महतारी वंदन योजना : 70 लाख महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर 651 करोड़ 37 लाख रुपए

पोस्ट -31 अक्टूबर 2024 शेयर पोस्ट

महतारी वंदन योजना : दिवाली से पहले 70 लाख महिलाओं के खाते में पहुंची 1 हजार रुपए की किस्त, चेक करें स्टेट्स

Mahtari Vandan Yojana Chhattisgarh : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Draupadi Murmu) ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। दो दिनों के छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) दौरे के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की 9वीं किस्त जारी की। इस योजना के तहत राज्य की लगभग 70 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 651 करोड़ 37 लाख रुपए की राशि सीधे ट्रांसफर की गई, जिसमें प्रत्येक महिला को 1 हजार रुपए दिए गए। इस दौरान राष्ट्रपति ने महिलाओं से सीधा संवाद भी किया। 

महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपए की आर्थिक मदद (Financial assistance of one thousand rupees per month to women)

दरअसल, छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार ने महतारी वंदन योजना को 1 मार्च 2024 से पूरे राज्य में लागू किया। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा इस योजना की पहली किस्त जारी कर शुरुआत की गई। इस योजना में 21 साल से ज़्यादा उम्र की पात्र महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपए (12,000 रुपए वार्षिक) वित्तीय सहायता दी जाती है। छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना का मकसद प्रदेश में महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार करने तथा सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। राज्य सरकार की इस योजना के तहत प्रदेश में 70 लाख से ज्यादा माताओं-बहनों को लाभान्वित किया जा रहा है। 

महिलाओं में उत्साह (enthusiasm among women)

छत्तीसगढ़ के पुरखौती मुक्तांगन में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां राष्ट्रपति ने महतारी वंदन योजना की किश्त जारी करने के बाद महिलाओं से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने महतारी वंदन योजना की लाभार्थी ममता कश्यप और सत्यवती ध्रुव से बातचीत की। इस दौरान महिलाओं ने महामहिम राष्ट्रपति को बताया कि उन्हें इस योजना से मिली धनराशि से अपने बच्चों की पढ़ाई और जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि इस दीवाली पर वे अपने बच्चों के लिए कपड़े और मिठाई खरीदेंगी। इसी कड़ी में एक और आदिवासी महिला ममता कश्यप ने राष्ट्रपति से बातचीत को अपने जीवन का अनमोल क्षण बताया।  उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Scheme) से उन्हें आर्थिक सुरक्षा का अहसास होता है, जो उनके परिवार के लिए राहत भरा है। 

महतारी वंदन योजना के लिए पात्र महिलाएं (Women eligible for Mahtari Vandan Yojana)

छत्तीसगढ़ की 21 वर्ष की पात्र विवाहित महिलाएं महतारी वंदन योजना के लिए पात्र होंगी। इस योजना में अधिकतम 60 वर्ष तक की महिलाएं लाभ के लिए आवेदन कर सकती है। इस योजना का लाभ राज्य की परित्यक्ता, विधवा तथा अनाथ महिलाओं को दिया जाएगा। इस योजना के तहत आवेदक महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन के लिए पात्र महिलाओं का आधार कार्ड, बैंक खाते में दर्ज मोबाइल नंबर, महिला का स्वयं का बैंक खाता, बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी प्रक्रिया सक्रिय होना चाहिए।  इस योजना की अधिक जानकारी के लिए लाभार्थी महिलाएं वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर विजिट कर सकती हैं।  

कैसे लें महतारी वंदन योजना का लाभ (How to take benefit of Mahtari Vandan Yojana)

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना की लाभार्थी बनने के लिए समय-समय पर आवेदन लिए जाते हैं। सरकार द्वारा  इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ और मोबाइल  ऐप (Mobile App) बनाया गया है। इस पोर्टल में हितग्राहियों को आवेदन और भुगतान की स्थिति (Application & Payment Status) की जानकारी देने की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा, राज्य स्तर पर योजना से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर (Toll Free HelpLine Number) 1800-233-448 भी जारी किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा इस योजना के पात्रता संबंधी नियमों को बताने के लिए कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। आंगनबाड़ी और ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन कर आवेदन लिए जाते हैं। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors