Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

PMJAY : 70 साल से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा मुफ्त इलाज

PMJAY : 70 साल से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा मुफ्त इलाज
पोस्ट -01 नवम्बर 2024 शेयर पोस्ट

Ayushman Card Apply Online : आयुष्मान वय वंदना कार्ड 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक बुजुर्ग को अस्पताल में मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा

PMJAY Beneficiary Portal : धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) में स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित लगभग 12,850 करोड़ रुपए की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों खास तोहफा दिया है। उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर देने की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि देश में इस योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक बुजुर्ग को प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। चाहे उनकी आमदनी कुछ भी हो। इस योजना के माध्यम से सरकार का मकसद स्वास्थ्य सेवाओं को सभी के लिए सुलभ और किफायती बनाना है। उन्होंने इस योजना के लिए सभी देशवासियों को बधाई दी और यह भी बताया कि यह योजना दिल्ली और पश्चिम बंगाल में लागू नहीं की गई थी

New Holland Tractor

दिया जाएगा “आयुष्मान वय वंदना कार्ड” (“Ayushman Vaya Vandana Card” will be given)

PIB के सोशल मीडिया अकाउंट एक्‍स पर दी गई जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने देश में 70 वर्ष और उससे ज्‍यादा उम्र के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत सभी बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड के माध्यम से सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित की जा सकेंगी। 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के साथ यह योजना बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवा में एक नया मानक स्थापित करेगी। PIB के एक और ट्वीट में बताया गया है कि अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग का मुफ्त इलाज होगा। यह योजना अपनी सार्वभौमिक प्रयोज्यता के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। घर के किसी बुजुर्ग के पास आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा, तो परिवार का जेब से होने वाला खर्च काफी हद तक कम होगा और उनकी चिंता भी घटेगी।

अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा (Free treatment facility in hospital)

आयुष्मान योजना के विस्तार पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pradhan mantri narendra modi) ने कहा कि हर बुजुर्ग को इसकी प्रतीक्षा थी और तीसरी बार चुने जाने पर 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के दायरे में लाने की चुनावी गारंटी पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश के 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रत्येक बुजुर्ग को “आयुष्मान वय वंदना कार्ड” से अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगा। पीएम मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह कार्ड यूनिवर्सल है और इसमें आय की कोई सीमा नहीं है। चाहे वह गरीब हो या मध्यम वर्ग या उच्च वर्ग हो। मोदी ने टिप्पणी की कि घर में एक बुजुर्ग के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड के साथ जेब से होने वाला खर्च (आउट-ऑफ-पॉकेट व्यय) काफी हद तक कम हो जाएगा।

6 करोड़ बुजुर्गों को लाभान्वित करेगी यह योजना (This scheme will benefit 6 crore elderly people)

आयुष्मान भारत उत्तर प्रदेश (PMJAY-UP) के एक्‍स पेज पर एक पोस्ट के मुताबिक, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के देवरिया के लाभार्थी पंचानन शुक्ला को पहला “आयुष्‍मान वय वंदना कार्ड” प्रदान किया। 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।' मोदी ने कहा, इस योजना में उन सभी वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा, जो पहले से ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत कवर हैं। उन्हें 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त स्वास्थ्य कवर मिलेगा। यदि कोई 70 वर्ष से ज्‍यादा उम्र का बुजुर्ग किसी अन्य स्वास्थ्य बीमा योजना जैसे कि केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS), भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) का लाभ ले रहा है, तो वह अपनी पसंद की योजना चुन सकता है। उन्होंने कहा, यह योजना लगभग 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ बुजुर्गों को लाभान्वित करेगी।

लोगों को हुई 30,000 करोड़ रुपये की बचत (People saved Rs 30,000 crore)

गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए इलाज की लागत कम करने की सरकार की प्राथमिकता को दोहराते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, हमने देशभर में 14,000 से अधिक पीएम जन औषधि केंद्रों की शुरुआत की। जहां 80 प्रतिशत छूट पर दवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि सस्ती दवाओं की उपलब्धता के कारण गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को 30,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया कि जब तक देश का गरीब और मध्यम वर्ग महंगे इलाज के बोझ से मुक्त नहीं हो जाता, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने बीमारियों से जुड़े जोखिम और असुविधाओं को कम करने में समय पर निदान के महत्व पर जोर दिया और इस बात पर प्रकाश डाला कि शीघ्र निदान और उपचार की सुविधा के लिए देशभर में दो लाख से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए गए हैं। ये आरोग्य मंदिर करोड़ों नागरिकों को कैंसर, उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारियों की आसानी से जांच करने में सक्षम बनाते हैं।

परिवार एवं पात्रता का विवरण कैसे प्राप्त करें? (How to get family and eligibility details?)

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) की वेबसाइट https://bis.pmjay.gov.in/BIS/mobileverify पर जाएं।
  • यहां 'क्या मैं पात्र हूं' टैब पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करके OTP से सत्यापित करें।
  • राज्य और योजना का चयन करें।
  • यदि आपकी जानकारी सही है, तो आपको आपके परिवार एवं पात्रता का विवरण मिल जाएगा।

अयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए आवेदन कैसें करें? (How to get family and eligibility details?)

  • आवेदक को टैब खोलना होगा और 'SETU पर खुद को पंजीकृत करें' पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक यूजर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के सेतु पोर्टल पर लेकर जाएं।  
  • एप्‍लीकेंट को स्वय: को पंजीकृत करें बटन पर क्लिक करें।  
  • सभी अनिवार्य टैब भरकर और फिर सबमिट पर क्लिक करके खुद को पंजीकृत करें।
  • सफल रजिस्ट्रेशन पर आवेदक अब अपना KYC करें और स्वीकृति की प्रतीक्षा करें। 
  • कार्ड तैयार हो जाने/सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदित हो जाने पर लाभार्थी कार्ड डाउनलोड कर सकता है।
  • 'आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें' पर क्लिक करना हैं।
  • राज्य का चयन करें और अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज कर OTP से सत्यापित करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर