Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

Solar Pump Yojana : किसानों को सोलर पंप के लिए सरकार देगी लाखों रुपए की सब्सिडी

Solar Pump Yojana :  किसानों को सोलर पंप के लिए सरकार देगी लाखों रुपए की सब्सिडी
पोस्ट -30 अक्टूबर 2024 शेयर पोस्ट

Solar Pump : राजस्थान राज्य के इन चार जिलों में किसान 40 प्रतिशत खर्च पर लगवा सकेंगे 3 से लेकर 7.5 एचपी के सोलर पंप

देश के कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर विद्युत ग्रिड नहीं है यदि है भी तो कभी-कभार या बहुत कम समय के लिए उपभोक्ताओं को बिजली मिलती है। इन क्षेत्रों में अधिकांश ग्रामीण इलाके शामिल है। आज भी कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है, जहां बिजली कम समय के लिए आती है, जिससे किसानों की फसलों की सिचाई समय से नहीं हो पाती है और उन्हें फसल में भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है। इन सब समस्याओं के समाधान के लिए सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न एचपी के सोलर पंप सेट दिए जाते हैं। सौर ऊर्जा से चलने वाले ऑफ ग्रिड कृषि सोलर पंप लगवाने के लिए सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी और बैंक ऋण की सुविधा भी दी जाती है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने राज्य के चार जिलों के लिए सोलर पंप योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सरकार हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर और अनूपगढ़ जिलों में किसानों को सोलर पंप लगवाने के लिए सब्सिडी देगी। राज्य जल संसाधन विभाग की ओर से इन चार जिलों के मरूस्थलीय इलाकों में सिंचाई के लिए सोलर पंप लगाए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा यह काम इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अंतर्गत किया जाएगा। 

New Holland Tractor

सरकार ने कंपनी के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट (Government signed contract with the company)

इस योजना के मुताबिक, किसानों को पंप लगवाने के लिए सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए राजस्थान सरकार ने रोटोमैग मोटर्स एंड कंट्रोल्स प्राइवेट लिमिटेड (Rotomag Motors and Controls Pvt. ltd.) के साथ कॉन्ट्रैक्ट (अनुबंध) किया है। पात्र किसानों की कृषि भूमि पर सोलर पंप लगाने का काम कंपनी द्वारा जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस योजना के तहत किसानों के लिए 3, 5 और 7.5 एचपी पावर के लगभग 5 हजार ऑफ ग्रिड सोलर पंप प्लांट (Solar Pump Plant) स्थापित किए जाएंगे। इस परियोजना पर कुल लागत 180 करोड़ रुपए आएगी। परियोजना में किसानों को 60 प्रतिशत सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी, जबकि शेष 40 प्रतिशत हिस्सा किसानों को अपनी जेब से खर्च करना होगा। खास बात यह है कि किसान की ओर से खर्च की जाने वाली 40 प्रतिशत लागत में से 30 प्रतिशत राशि तक का बैंक लोन लिया जा सकता है। 

सोलर पंप के लिए किसानों का देय हिस्सा (Farmers' share due for solar pump)

बता दें कि रेगिस्तानी क्षेत्र के लिए राजस्थान जल क्षेत्र पुनर्गठन परियोजना (आरडब्ल्यूएसआरपीडी) के तहत चलाई जा रही सोलर पंप लगाने की योजना में सोलर पंप के लिए किसानों को सब्सिडी मिलेगी। राजस्थान सरकार जल संसाधान विभाग के अनुसार, इस योजना के तहत 3 एचपी सरफेस डीसी के कृषि सोलर पंप के लिए किसानों को जीएसटी समेत कुल 80740 रुपए का हिस्सा देना होगा। इसी प्रकार 3 Hp सरफेस AC (एसी) के पंप हेतु जीएसटी सहित 80603 रुपए, 3 एचपी सबमर्सिबल डीसी के पंप के लिए जीएसटी सहित 80740 रुपए, 3 एचपी सबमर्सिबल एसी के पंप के लिए जीएसटी सहित 80603 रुपए, 5 एचपी सरफेस DC के सोलर पंप प्लांट के लिए जीएसटी सहित 112740 रुपए, 5 Hp एसी सरफेस के सोलर पंप के लिए जीएसटी सहित 112548 रुपए, 5 एचपी सबमर्सिबल डीसी के पंप के लिए 112740 रुपए, 5 Hp सबमर्सिबल एसी सरफेस पंप के लिए जीएसटी सहित 112548 रुपए किसान को देने होंगे। 7.5 एचपी DC सरफेस पंप के लिए किसान को अपने हिस्से के रूप में  जीएसटी सहित 159340 रुपए की राशि जमा करनी होगी, जबकि 7.5 एचपी एसी सरफेस के जीएसटी सहित 159069 रुपए, सबमर्सिबल डीसी के लिए जीएसटी सहित 159340 रुपए और 7.5 एचपी सबमर्सिबल एसी  के सोलर पंप के लिए  किसान हिस्सा राशि जीएसटी सहित 159069 रुपए देय है।  

लाभ लेने के लिए यहां संपर्क करें किसान (Farmers should contact here to avail benefits)

रोटोमैग मोटर्स एंड कंट्रोल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ सरकार के समझौते के अनुसार, अब राजस्थान के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर और अनूपगढ़ जिलों के मरूस्थलीय इलाकों के किसान सब्सिडी पर सोलर पंप लगवा सकेंगे। इस योजना का क्रियान्वयन पूर्ण रूप से राज्य जल संसाधन विभाग के अधीन आरडब्ल्यूएसआरपीडी (राजस्थान जल क्षेत्र पुनर्गठन) परियोजना के तहत किया जा रहा है। इस  योजना का लाभ लेने के लिए इन जिलों के किसानों को अपने यहां के जल संसाधन विभाग के सभी सेक्शन कार्यालयों पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदन पश्चात सरकार की ओर से किसान के प्रस्ताव को पास किया जाएगा। इसके बार कंपनी द्वारा किसानों के यहां सोलर पंप प्लांट की स्थापना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर