PM Vishwakarma Yojana Payment Status : देश के कारीगरों और शिल्पकारों के लिए प्रधानमंत्री विश्व कर्मा योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत देश में पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े लोगों को कौशल प्रशिक्षण ट्रेनिंग और आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरूआत की गई। इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 13,000 करोड़ रुपए का आउटले (फंड) तैयार किया है। पीएम विश्वकर्मा योजना को 3 मंत्रालयों एमएसएमई, कौशल विकास और वित्त मंत्रालय मिलकर चला रही है। इस योजना से 18 प्रकार के व्यवसायों से जुड़े कामगार करने वाले लोगों को लाभ मिल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में जुड़ने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को मॉडर्न टूलकिट खरीदने के लिए 15,000 रुपए का प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है। इसके अलावा इस योजना में ट्रेनिंग के दौरान लाभार्थियों को 500 रुपए प्रतिदिन का स्टाइपेंड भी दिया जाता है। पीएम विश्वकर्मा योजना में लोगों को 15000 रुपए का लाभ मिलता है जिसका पेमेंट स्टेटस घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। आधार कार्ड नंबर डालकर आप अपना पीएम विश्वकर्मा योजना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत देश भार में करीब 30 लाख पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े कामगारों और शिल्पकारों को सीधा फायदा मिल रहा है। इस योजना के तहत 18 प्रकार के काम करने वाले पारंपरिक कामगारों और श्रमिकों को पहले चरण में 5 प्रतिशत की ब्याज दर से एक लाख रुपए का लोन बिना सिक्योरिटी के प्रदान किया जाता है, जबकि योजना के अगले चरण में कामगारों को 2 लाख रुपए का लोन मिलेगा। विश्वकर्मा कौशल योजना के तहत जुड़ने वाले लोगों की दों तरह की कौशल ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमें बेसिक और दूरी एडवांस ट्रेनिंग शामिल है। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पीएम विश्कर्मा सर्टिफिकेट एवं आईडी कार्ड मिलेगा, जिसके तहत कारीगरों को बिना सिक्योरिटी के 1 लाख रुपए का लोन 5 प्रतिशत की ब्याज दर से मिलेगा, जिसे लाभार्थी को 18 महीने में चुकता करना होगा। साथ ही इसमें लाभार्थियों को मॉडर्न टूलकिट खरीदने के लिए 15,000 रुपए का प्रोत्साहन के साथ ट्रेनिंग के दौरान 500 रुपए प्रतिदिन का स्टाइपेंड भी दिया जाता है। इसके अलावा, लाभार्थियों को इंसेंटिव, ऑनलाइन मार्केटिंग एक्सेस सपोर्ट और ब्रांडिग जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाती है।
केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम विश्वकर्मा योजना देशभर के कारीगरों और शिल्पकारों के लिए है, जिनमें कारपेंटर (बढ़ई), नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले (मरम्मतकार), हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राज मिस्त्री, टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाले, पारंपरिक गुडि़या और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले 18 प्रकार के पारंपरिक व्यवसायों से जुड़ने हुए लोग शामिल है। पीएम विश्वकर्मा योजना में शिल्पकार एवं कारीगर श्रमिक ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयू 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर आधार लिंक, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और बैंक अकाउंट विवरण के लिए बैंक पासबुक की छाया प्रति आदि दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी । पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थियों को विश्वकर्मा पोर्टल https://pmvishwakarma.gov.in/login पर बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके अलावा, लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या जनसेवा केंद्र के माध्यम से इस योजना में फ्री में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप पीएम विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना के पोर्टल पर आसानी से आप आधार नंबर डालकर 15000 टुलिकेट वाउचर पेमेंट स्टेट्स चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा गया है ।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y