Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

Majhi Ladki Bahin Yojana: अब महिलाओं को माझी लाडकी बहिन योजना में मिलेंगे 2100 रुपए

Majhi Ladki Bahin Yojana: अब महिलाओं को माझी लाडकी बहिन योजना में मिलेंगे 2100 रुपए
पोस्ट -27 नवम्बर 2024 शेयर पोस्ट

Majhi Ladki Bahin Yojana: अब महिलाओं को माझी लाडकी बहिन योजना में मिलेंगे 1500 की जगह मिलेंगे 2100 रुपए

Majhi Ladki Bahin Yojana : महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी एनडीए ने एक बार फिर से जीत दर्ज की है। महायुती गठबंधन, जिसमें बीजेपी प्रमुख भूमिका निभा रही है की सत्ता में वापसी होने से राज्य की महिलाओं की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। चुनाव में एनडीए को जीत दिलाने में ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना(Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) योजना गेम चेंजर साबित हुई है। महिलाओं के लिए चलाई जा रही इस मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना में बड़े बदलाव की संभावना है। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर से राज्य की 13 लाख और महिलाओं को मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा, माझी लाडकी बहिन योजना के तहत अब महिलाओं को 2100 रुपए मिलेंगे।

New Holland Tractor

घोषणा-पत्र में किया था वादा (promised in the manifesto)

चुनाव से पहले, महायुती गठबंधन ने अपने घोषणा-पत्र में वादा किया था कि माझी लाडकी बहिन योजना के तहत मिलने वाली हर महीने 1500 रुपए की आर्थिक सहायता राशि में इजाफा किया जाएगा। अब जब चुनाव परिणाम गठबंधन के पक्ष में दिख रहे हैं, महिलाओं को उम्मीद है कि सरकार अपने वादों को जल्द से जल्द पूरा करेगी। महायुती गठबंधन ने घोषण-पत्र में इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपए प्रति महीने करने का वादा किया था। देखना यह है कि अब सरकार अपने इस वादे को कितनी जल्दी पूरा करती है। इस वादे के पूरा होने से न महिलाओं को योजना में राशि बढ़कर मिलेगी, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और उनके परिवारों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस राशि में बढ़ोतरी के बाद योजना का वर्तमान बजट जो 35,000 करोड़ रुपए है उसको भी बढ़ाना होगा। इस योजना के तहत सबसे अधिक लाभार्थी पुणे जिले से हैं, उसके बाद नासिक, ठाणे और मुंबई में इसके लाभार्थी अधिक बताए जा रहे हैं।

13 लाख और महिलाओं को लाभ मिलने की संभावना (13 lakh more women are likely to get benefits)

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना महाराष्ट्र सरकार की एक लोकप्रिय योजना है, जिसके तहत राज्य की महिलाओं को हर महीने हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवन स्तर को सुधारना है। चुनाव से पहले महायुती गठबंधन ने घोषणा-पत्र में इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपए करने का वादा किया था। वहीं, अगले महीने दिसंबर से ‘माझी लाडकी बहिण योजना’ में कम से कम 13 लाख और महिलाओं को लाभ मिलने की संभावना है। उनके आवेदन, जिन्हें उनके बैंक खातों से आधार सीडिंग नहीं होने के कारण लंबित थे, उन्हें 2.34 करोड़ लाभार्थियों में जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही अब इस  योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों के संख्या 2.47 करोड़ से भी अधिक हो जाएगी।

दिसंबर से योजना के तहत राशि मिलने की उम्मीद (The funds are expected to be received under the scheme from December)

महाराष्ट्र सरकार की इस योजना में उन महिलाओं को लाभ मिलता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। यह योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने का भी अवसर देती है। चुनाव परिणामों के बाद, जब महायुती गठबंधन ने जीत की ओर कदम बढ़ाए हैं, तो महिलाओं को भरोसा है कि उन्हें जल्द ही इस योजना के तहत बढ़ा हुआ लाभ मिलेगा। वहीं, सूत्रों की जानकारी अनुसार, अब इस योजना में लंबित आवेदनों को मंजूरी मिलने से इन महिलाओं को भी दिसंबर से हर महीने सहायता राशि मिलना शुरू हो जाएगा। नवंबर महीने में इस योजना के तहत 2.34 करोड़ लाभार्थियों के आवेदनों को स्वीकृति मिल गई थी, लेकिन 13 लाख आवेदन लंबित थे। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय महाराष्ट्र सरकार लाभार्थियों का नाम सूची में जोड़ने का काम में लगा हुआ है। आचार संहिता हटने के बाद दिसंबर से योजना के तहत राशि का आवंटन शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।

इन महिलाओं को मिलेगा योजना में लाभ (These women will get benefit in the scheme)

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना में महाराष्ट्र की स्थायी निवासी महिला ही लाभ के लिए आवेदन कर सकती  है। आवेदन करने वाली पात्र महिला की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए। राज्य की विवाहित, अविवाहित और तलाकशुदा सभी महिलाएं इस योजना के दायरे में आती हैं। पात्र महिला की परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए जैसे कुछ विशेष पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाली महाराष्ट्र की महिआएं इस योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकती है। चुनाव नतीजों के बाद महाराष्ट्र की महिलाओं में योजना को लेकर उत्साह का माहौल है। उन्हें उम्मीद है कि नई सरकार उनके हितों को ध्यान में रखकर इस योजना में बदलावा करेगी। अगर योजना में राशि बढ़ाने का वादा पूरा होता है, तो इसका सीधा प्रभाव महाराष्ट्र की लाखों महिलाओं की जिंदगी पर पड़ेगा। आर्थिक सहायता राशि बढ़ने से न केवल महिलाओं को फायदा होगा, बल्कि यह उनके परिवारों के लिए भी राहत लेकर आएगी। माझी लाडकी बहिन योजना महाराष्ट्र की महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। महायुती गठबंधन की जीत के बाद, महिलाओं को सरकार से बड़े बदलावों की उम्मीद है।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर