Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

Diwali Gift : दीपावली पर 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपए ट्रांसफर

Diwali Gift : दीपावली पर 81 लाख किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपए ट्रांसफर
पोस्ट -31 अक्टूबर 2024 शेयर पोस्ट

Diwali Gift : 81 लाख किसानों को मिला दीपावली तोहफा, खाते में जारी की 2-2 हजार रुपए की किस्त

Chief Minister Kisan Kalyan Yojana 2024 : मध्यप्रदेश के किसानों को दीपावली का तोहफा मिल गया है। धनतेरस यानी भगवान धन्वंतरि की जयंती पर्व पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंदसौर से “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना” के तहत प्रदेश के 81 लाख किसानों के बैंक खातों में चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी किश्त के लिए 1624 करोड़ रुपए की धनराशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की, जबकि इस अवसर पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली मंदसौर, सिवनी और नीमच के मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया। 

New Holland Tractor

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Chief Minister Kisan Kalyan Yojana) में मंदसौर जिले के 2 लाख 991 किसानों को कुल 40 करोड़ 19 लाख 82 हजार रुपए मिले हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्थानीय किसानों द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने किसानों को प्रतीकात्मक रूप से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के चेक का वितरण किया एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया। 

किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए का लाभ (Farmers get a benefit of Rs 12 thousand every year)

मंदसौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) के साथ राज्य सरकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से किसानों को लाभान्वित कर रही है। इन दोनों योजनाओं के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए का लाभ प्रदान किया जा रहा है। अब तक राज्य के किसानों के खातों में 41 हजार 200 करोड़ रुपए की राशि अतिरिक्त दी जा चुकी है। बता दें कि, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर राज्य के गरीब तबके के किसानों  के लिए “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना” संचालित की जा रही है। इस योजना की शुरूआत प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई। राज्य सरकार इस राज्य प्रयोजित योजना के तहत प्रदेश के किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देती है। 

पीएम मोदी ने भी मध्यप्रदेश को दी सौगात (PM Modi also gave a gift to Madhya Pradesh)

इस अवसर पर पीएम मोदी ने नई दिल्ली से मध्यप्रदेश को 3 नर्सिंग मेडिकल और 5 नर्सिंग कॉलेज की सौगात दी। मोदी ने प्रदेश के नीमच, मंदसौर और सिवनी के मेडिकल कॉलेज का वर्चुअली लोकार्पण और शिवपुरी, राजगढ़, रतलाम, धार एवं खण्डवा के शासकीय नर्सिंग कॉलेजों का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने इंदौर के 100 बिस्तरीय अस्पताल के साथ एम्स भोपाल के कौटिल्य भवन प्रशासकीय खण्ड का वर्चुअली लोकार्पण भी किया। धनवंतरि जयंती पर मंदसौर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण और नर्सिंग कॉलेज के भूमिपूजन किया। इस मौके पर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से चुने गए 512 नवनियुक्त आयुर्वेद चिकित्सकों को वर्चुअली नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंदसौर जिले में 167 करोड़ रुपए के 11 अन्य विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंदसौर, नीमच जिले औषधि की खेती के लिए जाने जाते हैं। जल्द ही मंदसौर और नीमच में भी इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। इससे क्षेत्र में यहां की आवश्यकताओं के अनुरूप उद्योगों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। स्थानीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध होगा। साथ ही औषधि, उद्योग को बढ़ावा भी मिलेगा। 

ऐसे चेक करें स्टेटस (Check status like this)

इस योजना से जुड़े किसान अपना स्टेटस योजना की वेबसाइट https://saara.mp.gov.in पर चेक कर सकते है। लाभार्थी किसान नजदीकी ई-मित्र केंद्र या ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क कर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना” में अपना स्टेटस चेक कर सकते है।  

किसान चाहे तो खुद भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं (If farmers want, they can also check their status themselves)

  • इसके लिए सबसे पहले योजना की ऑफिशियल साइट https://saara.mp.gov.in पर जाना है।  
  • इसके  बाद होम पेज पर अपना आधार कार्ड या बैंक खाता विवरण दर्ज करना है। 
  • इसके बाद वर्ष, किस्त, जिला, तहसील और गांव का चयन करना है। 
  • इसके बाद स्क्रीन पर गांव के सभी लाभार्थी किसानों की लिस्ट खुल जाएगी।
  • लिस्ट में आप अपने गांव के पास अंकित नंबर पर क्लिक करके अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में आवेदन कैसे करें? (How to apply for Chief Minister Kisan Kalyan Yojana?)

यदि आप मध्यपदेश निवासी है और प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में लाभ लेना चाहते है, तो इसके लिए आपको पहले केंद्र की पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन करना होगा। यदि आप पहले से पीएम किसान सम्मान निधि में पंजीकृत है, तो आपको राज्य सरकार की मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि में अगल से आवेदन/रजिस्ट्रेशन कराने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। सीधे ही आपको इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। 

योजना की पात्रता (Scheme eligibility)

  • अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि में लाभार्थी है और स्वयं की भूमि पर कृषि करते है, तो सीएम किसान कल्याण स्कीम के तहत लाभ के लिए पात्र होंगे। 
  • राज्य सरकार की यह योजना केवल लघु और सीमान्त श्रेणी के गरीब किसानों के लिए हैं। 
  • जिन किसानों के पास कम से कम 2 हेक्टेयर या उससे कम कृषि योग्य स्वयं की कृषि भूमि है, तो ऐसे किसान योजना में आवेदन कर सकते हैं। 
  • आवेदन के लिए आपको अपने जिले के पास के कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क करना होगा। 
  • योजना की पात्रता का सर्वेक्षण पटवारी के माध्यम से किया जाता है। 
  • योजना में आवेदन आपके पास आधार कार्ड,  बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन नंबर, भूमि संबंधित जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर