Chara Katai Machine Subsidy Yojana : देश के किसान खेती-बाड़ी के साथ-साथ पशुपालन व्यवसाय से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। सफल पशुपालन के लिए किसानों को कई महत्वपूर्ण कार्य करने पड़ते हैं। इनमें पशुओं के लिए चारा काटने का काम भी शामिल है। गाय-भैंस जैसे पालतु मवेशियों को खिलाए जाने वाले चारे को आसानी से काटा जा सके, इसके लिए पशुपालक किसानों को चारा काटने की मशीन की आवश्यकता होती है। पशुपालक चारा काटने वाली मशीन (चाफ कटर) की मदद से चारा फसल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट सकते हैं और पशुओं को आसानी से खिला सकते हैं। ऐसे में अगर आप एक पशुपालक किसान है और चारा काटने की मशीन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके पास बहुत ही बढ़िया मौका है। आप सरकार द्वारा चलाई जा रही “चारा कटाई मशीन सब्सिडी योजना” के तहत चाफ कटर मशीन की खरीद करते हैं, तो आपको इस मशीन पर 5 से 6 हजार रुपए की बचत होगी। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बाजार से चारा काटने की मशीन खरीदने के लिए 7 हजार से लेकर 10 हजार का खर्चा करना पड़ता है।
पशुपालकों को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इनमें पशुपालकों को पशु खरीदने, पशुओं के लिए शेड के निर्माण, चारे के लिए खेली बनाने, दुग्ध संबंधी उपकरण खरीदने, चारा की कटाई संबंधित उपकरण खरीदने के लिए अनुदान और वित्तीय मदद दी जाती है। ऐसे में अगर किसान/पशुपालक सरकार द्वारा चलाई जा रही चारा कटाई मशीन सब्सिडी योजना के अंतर्गत चारा कटाई की मशीन की खरीदते हैं, तो उन्हें यह मशीन करीब 3 से 4 हजार रुपए की लागत में मिल जाएगी। बता दें कि अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा अलग-अलग योजनाओं के तहत चाफ कटर (चारा काटने की मशीन) पर अलग-अलग सब्सिडी दी जाती है। इसमें किसानों को चारा कटाई मशीन पर 60 प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी योजना के अंतर्गत मिल सकती है।
चारा कटाई मशीन सब्सिडी योजना (Fodder Cutting Machine Subsidy Scheme) को लागू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य चारा कटनी मशीन पर आर्थिक सहायता प्रदान करना है। पशुपालन करने वाले पशुपालक किसानों को इस मशीन की बहुत आवश्यकता होती है। हमारे देश में अधिकांश किसान छोटे एवं सीमांत श्रेणी से आते हैं, जो आर्थिक रुप से इतने सक्षम भी नहीं होते हैं कि इस मशीन को खरीद सके। लेकिन, अब ऐसे किसान भी सरकार की इस योजना के अंतर्गत चारा कटाई मशीन की खरीदी कर सकते हैं और सरकार से 5-6 हजार रुपए की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। सरकार डीबीटी के माध्यम से यह सब्सिडी सीधे लाभार्थी के आधार लिंक बैंक खाते में देती है। चारा कटाई मशीन सब्सिडी योजना किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित हो रही है। इस योजना का लाभ लेकर पशुपालक चारा काटने की मशीन अनुदानित दर से खरीद पाने में सक्षम हुए हैं। इससे पशुपालन करने वाले किसानों को व्यवसाय से अधिक मुनाफा भी होगा।
इस योजना का लाभ पाने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता निर्धारित की है, जो इस प्रकार है:-
चारा कटाई मशीन सब्सिडी योजना में आवेदन देने हेतु लाभार्थी को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार हैं : –
चारा कटाई मशीन सब्सिडी योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले अपने राज्य के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y