Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

Chaff Cutter : चारा कटाई मशीन खरीदने पर भारी सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

Chaff Cutter : चारा कटाई मशीन खरीदने पर भारी सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
पोस्ट -21 नवम्बर 2024 शेयर पोस्ट

Chaff Cutter : चारा कटाई मशीन खरीदने का अच्छा मौका, सरकार दे रही 5 से 6 हजार रुपए की सब्सिडी

Chara Katai Machine Subsidy Yojana : देश के किसान खेती-बाड़ी के साथ-साथ पशुपालन व्यवसाय से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। सफल पशुपालन के लिए किसानों को कई महत्वपूर्ण कार्य करने पड़ते हैं। इनमें पशुओं के लिए चारा काटने का काम भी शामिल है। गाय-भैंस जैसे पालतु मवेशियों को खिलाए जाने वाले चारे को आसानी से काटा जा सके, इसके लिए पशुपालक किसानों को चारा काटने की मशीन की आवश्यकता होती है। पशुपालक चारा काटने वाली मशीन (चाफ कटर) की मदद से चारा फसल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट सकते हैं और पशुओं को आसानी से खिला सकते हैं। ऐसे में अगर आप एक पशुपालक किसान है और चारा काटने की मशीन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके पास बहुत ही बढ़िया मौका है। आप सरकार द्वारा चलाई जा रहीचारा कटाई मशीन सब्सिडी योजनाके तहत चाफ कटर मशीन की खरीद करते हैं, तो आपको इस मशीन पर 5 से 6 हजार रुपए की बचत होगी। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बाजार से चारा काटने की मशीन खरीदने के लिए 7 हजार से लेकर 10 हजार का खर्चा करना पड़ता है।

New Holland Tractor

दो से चार हजार रुपए में मिल जाएगी चारा कटाई मशीन (Fodder cutting machine will be available for two to four thousand rupees)

पशुपालकों को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इनमें पशुपालकों को पशु खरीदने, पशुओं के लिए शेड के निर्माण, चारे के लिए खेली बनाने, दुग्ध संबंधी उपकरण खरीदने, चारा की कटाई संबंधित उपकरण खरीदने के लिए अनुदान और वित्तीय मदद दी जाती है। ऐसे में अगर किसान/पशुपालक सरकार द्वारा चलाई जा रही चारा कटाई मशीन सब्सिडी योजना के अंतर्गत चारा कटाई की मशीन की खरीदते हैं, तो उन्हें यह मशीन करीब 3 से 4 हजार रुपए की लागत में मिल जाएगी। बता दें कि अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा अलग-अलग योजनाओं के तहत चाफ कटर (चारा काटने की मशीन) पर अलग-अलग सब्सिडी दी जाती है। इसमें किसानों को चारा कटाई मशीन पर 60 प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी योजना के अंतर्गत मिल सकती है।

चारा कटाई मशीन सब्सिडी योजना का उद्देश्य (Purpose of Fodder Harvesting Machine Subsidy Scheme)

चारा कटाई मशीन सब्सिडी योजना (Fodder Cutting Machine Subsidy Scheme) को लागू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य चारा कटनी मशीन पर आर्थिक सहायता प्रदान करना है। पशुपालन करने वाले पशुपालक किसानों को इस मशीन की बहुत आवश्यकता होती है। हमारे देश में अधिकांश किसान छोटे एवं सीमांत श्रेणी से आते हैं, जो आर्थिक रुप से इतने सक्षम भी नहीं होते हैं कि इस मशीन को खरीद सके। लेकिन, अब ऐसे किसान भी सरकार की इस योजना के अंतर्गत चारा कटाई मशीन की खरीदी कर सकते हैं और सरकार से  5-6 हजार रुपए की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। सरकार डीबीटी के माध्यम से यह सब्सिडी सीधे लाभार्थी के आधार लिंक बैंक खाते में देती है। चारा कटाई मशीन सब्सिडी योजना किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित हो रही है। इस योजना का लाभ लेकर पशुपालक चारा काटने की मशीन अनुदानित दर से खरीद पाने में सक्षम हुए हैं। इससे पशुपालन करने वाले किसानों को व्यवसाय से अधिक मुनाफा भी होगा।

चारा कटाई मशीन सब्सिडी योजना की पात्रता (Eligibility for Fodder Harvesting Machine Subsidy Scheme)

इस योजना का लाभ पाने के लिए सरकार ने कुछ पात्रता निर्धारित की है, जो इस प्रकार है:- 

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। 
  • इस योजना में केवल पशुपालक किसान ही आवेदन कर सकते हैं। 
  • इच्छुक आवेदक के पास पहले से चारा काटने की मशीन नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक पशुपालक द्वारा सरकार की अन्य पशुपालन योजनाओं में पहले कभी किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं लिया गया हो 
  • आवेदक के पूरे परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • आवेदन के पास कम से कम 3 से 4 पशु होने चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

चारा कटाई मशीन सब्सिडी योजना में आवेदन देने हेतु लाभार्थी को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार हैं : –

  • इच्छुक पशुपालन का आधार कार्ड
  • डीबीटी लिंक बैंक खाता पासबुक
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

चारा कटाई मशीन सब्सिडी योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया (Process to apply for Fodder Harvesting Machine Subsidy Scheme)

चारा कटाई मशीन सब्सिडी योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले अपने राज्य के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  • वेबसाइट पर कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के  विकल्प पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के विकल्प पर करें। 
  • ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के बाद कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के विकल्प में चारा काटने की मशीन का चयन करें। 
  • इसके बाद योजना का आवेदन फार्म खुलेगा, जिसको सावधानी पूर्वक से भरें। 
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • इस प्रकार के पूर्ण होते ही आपका इस योजना में ऑनलाइन आवेदन संपूर्ण होगा।
  • चयन के पश्चात सब्सिडी की राशि आपके डीबीटी बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर