Online KCC Loan : खेती-किसानी में निवेश करने हेतु किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण (KCC Loan) उपलब्ध कराया जाता है। हालांकि, इसके लिए लाभार्थी कृषक के पास किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) का होना आवश्यक है। ऐसे में कई राज्य सरकारें विभिन्न शिविरों और कार्यक्रमों का आयोजन कर किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों का केसीसी कार्ड बनाती है, जिसके माध्यम से किसान सस्ते ब्याज दर से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। देश के प्रत्येक क्षेत्र के किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए भारत सरकार द्वारा डिजिटल लोन (Digital Loans) की व्यवस्था की गई। इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) भी लॉन्च किया गया है। अब कई राज्यों में इस पोर्टल की शुरूआत हो चुकी है, जिसके अंतर्गत राज्य सरकारें किसानों को केसीसी पर ऑनलाइन ऋण उपलब्ध कराने की सुविधा देगी। इनमें मध्य प्रदेश भी शामिल है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत अब जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन से संबद्ध सहकारी संस्थाओं के खरगोन और बड़वानी जिले के दो लाख सत्तर हजार कृषकों को अब ई-किसान क्रेडिट कार्ड (ई-केसीसी) पोर्टल के माध्यम से केसीसी ऋण मिलेगा।
ऑनलाइन ऋण से संबंधित जानकारी देते हुए खरगोन जिले के बैंक के प्रबंध संचालक पीएस धनवाल ने बताया कि, डिजिटल लोन उपलब्ध करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई द्वारा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तमिलनाडू और उत्तर प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट शुरु किया गया। आरबीआई की गाइडलाइन्स के मुताबिक, पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इन 6 राज्यों से एक-एक जिला सहकारी बैंक का चयन किया गया है। इसके तहत मध्यप्रदेश में 38 जिला सहकारी बैंको में से केवल जिला सहकारी केंद्री बैंक खरगोन का ही इस प्रोजेक्ट में चयन किया गया हैं। यहां के किसान अभी डिजिटल केसीसी ऋण योजना का लाभ ले सकते हैं।
प्रबंध संचालक पीएस धनवाल ने बताया कि खरगोन सहकारी बैंक प्रदेश का एक मात्र सहकारी बैंक है, जिसका चयन किसानों को ऑनलाइन केसीसी ऋण प्रदान करने के लिए नाबार्ड द्वारा देश के 06 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के साथ पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया गया है। ई-केसीसी पोर्टल से किसानों की भूमि की जानकारी आधार (यूआईडीएआई) और भू-अभिलेख पोर्टल से सत्यापन हो सकेगा, जिससे किसानों को बार-बार भू-अभिलेख पोर्टल से बी-1 खसरा की नकल निकालने की जरूर नहीं होगी। इसके अलावा, इस योजना के तहत किसानों को घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने सुविधा मिलेगी। उनके द्वारा केसीसी ऋण लेने के लिए आवश्यक जानकारी पोर्टल में भरने के बाद समिति के लॉग इन पर प्रदर्शित होगी। इससे तत्काल समिति प्रबंधक द्वारा संबद्ध शाखा को अग्रेषित की जाएगी और शाखा प्रबंधक द्वारा तत्काल ऋण की स्वीकृति की जाकर केसीसी ऋण (KCC Loan) वितरण कर दिया जाएगा। अभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड लोन लेने में जहां एक-एक महीने का समय लगता है। अब इस योजना के अन्तर्गत कुछ ही घंटों में किसानों को ऋण मिल सकेगा।
बता दें कि देश के किसानों के कल्याण हेतु भारत सरकार द्वारा केसीसी योजना को लागू किया गया था। इस योजना का संचालन नाबार्ड (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) के माध्यम से किया जा रहा है। यह योजना किसानों को कृषि एवं संबंधित क्षेत्र में निवेश करने हेतु आवश्यक धनराशि कम ब्याज दरों पर ऋण के तौर पर उपलब्ध करवाती है। इसके अलावा समय पर ऋण का चुकारा करने पर सरकार की ओर से किसानों को ब्याज सब्सिडी भी इस योजना के तहत प्रदान की जाती है। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना में बिना किसी गडबड़ी के किसानों को सस्ता ऋण कम समय में आसानी से मिले, इसके लिए आरबीआई द्वारा डिजिटल लोन देने की व्यवस्था भी की गई, जिसके तहत देश के 6 राज्यों में अब इसके पायलट प्रोजेक्ट शुरुआत भी हो चुकी है।
पायलेट प्रोजेक्ट के दौरान केसीसी लोन देने वाली बैंकों में ऑटोमेशन और सर्विस प्रोवाइडर के साथ-साथ उनकी प्रणालियों के इंटीग्रेशन पर फोकस किया गया है, जिससे केसीसी पर डिजिटल कृषि ऋण की किसानों तक पहुंच को पहले से और अधिक आसान और सुगम बनाया गया है। इससे लोन के वितरण में समय की बर्बादी के बिना किसानों को समय पर लोन व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी। इस योजना के तहत कम ब्याज दर से 3 लाख रुपए तक का अल्पकालिक (थोड़े समय के लिए) कृषि ऋण दिया जाता है, जिसके लिए किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध होना अनिवार्य है। केसीसी कार्डधारकों को इस ऋण पर केवल 4 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर का ही भुगतान करना होता है। हालांकि, खाताधारकों यह ऋण 9 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर दिया जाता है, लेकिन सरकार इस ऋण पर खाताधारकों को 2 प्रतिशत की दर से ब्याज अनुदान देती है और समय पर ऋण वापस करने पर ब्याज दरों में 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट और किसानों को देती है। जिससे यह ऋण मात्र 4 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर से ही किसानों को पड़ता है।
जानकारी के लिए बता दें कि वैसे, तो राज्य सरकारें किसानों तक किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) उपलब्ध कराने के लिए अपने स्तर पर समय-समय पर अभियान चलाती है। इस अभियान के तहत राज्यों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के गैर-केसीसी धारकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा लक्ष्य भी रखा गया है। अगर किसान चाहे, तो वे केसीसी के लिए अपने नजदीकी किसी भी बैंक शाखा में केसीसी खाता खुलवाने हेतु ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संबंधित बैंक जिसका आप किसान क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं, उसमे जाकर कर्मचारी से केसीसी आवेदन फॉर्म प्राप्त कर मांगी गई सभी दर्ज कर अपने सभी दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पहचान पत्र, जमीन के कागजात की कापी संलग्न कर फार्म जमा करा दें। बैंक आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन करके 14 से 15 दिनों की अवधि में आपका केसीसी जारी कर देगा।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y