वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड : भारत में अग्रणी कृषि उपकरण निर्माता वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने हाल ही में इटली के बोलोग्ना में आयोजित ईआईएमए इंटरनेशनल एग्जीबिशन में अपने उन्नत तकनीक से लैस 30 एचपी ट्रैक्टर को स्टेज-V एमिशन नॉर्म्स के साथ प्रदर्शित किया। यह ट्रैक्टर कंपनी की अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) क्षमताओं का परिणाम है, जो यूरोपीय संघ द्वारा निर्धारित सख्त उत्सर्जन मानकों को पूरा करता है। वीएसटी का यह ट्रैक्टर प्रदर्शन से समझौता किए बिना हानिकारक प्रदूषकों को कम करने में सक्षम है।
यह ट्रैक्टर स्टेज-V (Stage-V) जापानी इंजन से लैस है। इस जापानी इंजन की प्रमुख विशेषताओं में डीजल पार्टिकुलेट फिल्टर (DPF) और डीजल ऑक्सीकरण उत्प्रेरक (DOC) का एकीकरण शामिल है। ये कंपोनेंट एक समान काम करते हुए पार्टिकुलेट मैटर (PM), नॉक्स (NOx) और सीओ (CO) उत्सर्जन को कम करने का काम करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप ट्रैक्टर न केवल प्रभावी रूप से सबसे कठिन प्रदूषण मानदंडों को पूरा करता है, बल्कि यह पर्यावरण के अनुकूल रहते हुए ईंधन की खपत के मामले में भी अधिक कुशल हैं।
वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स ने टिकाऊ और किफायती इंजीनियरिंग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए तमिलनाडु के होसुर में एक वैश्विक तकनीकी केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है। इस केंद्र के अंतर्गत कंपनी अपनी अनुसंधान और विकास क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने के लिए तैयार है। वीएसटी यूरोप, एशिया व अफ्रीका समेत 40 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति को विस्तार दे रही है।
इसके अतिरिक्त, वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स ने हाल ही में अमेरिका में अपने नए बाजार के लिए वीएसटी अमेरिका इंक नामक एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्थापित की है। यह कंपनी उत्तरी अमेरिका में ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों की बाजार जरूरतों को पूरा करेगी। ईआईएमए अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी 2024 में, वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स ने अपने 18 एचपी से 30 एचपी सेगमेंट के ट्रैक्टरों का प्रदर्शन किया है। इनमें वीएसटी फील्डट्रैक 927, 929 और नया 30 एचपी स्टेज-V ट्रैक्टर मॉडल शामिल है, ये सभी ट्रैक्टर वीएसटी फील्डट्रैक ब्रांड के तहत आते हैं।
जर्मनी के हनोवर में आयोजित एग्रीटेक्निका 2023 में वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने अपने स्वदेशी रूप से विकसित इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर सहित 3 नए ट्रैक्टर मॉडल प्रदर्शित किए थे। फील्डट्रैक (FIELDTRAC) ब्रांड के तहत वीएसटी ने इन नवीन ट्रैक्टरों के प्रदर्शन के माध्यम से अपनी तकनीकी श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया। इस इवेंट में वीएसटी ने 3 नए ट्रैक्टर, 929EV, 932DI स्टेज V इंजन के साथ और 929HST ट्रांसमिशन को प्रदर्शित किया। इसके अलावा, वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स ने अपने अत्याधुनिक स्टेज-V जापानी इंजन (24.5hp) का भी प्रदर्शन किया था। वीएसटी फील्डट्रैक ब्रांड के तहत तकनीकी मॉडलों का अनावरण कॉम्पैक्ट रेंज में ट्रैक्टर और कृषि मशीनीकरण में क्रांति लाएगा और वीएसटी ब्रांड को वैश्विक मंच पर स्थापित करेगा।
वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स द्वारा प्रदर्शित वीएसटी 932 डीआई स्टेज V टेक्नो-कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर, 32 एचपी सेगमेंट से आता है। इसमें 3-सिलेंडर इंजन है, 109.4 न्यूटन मीटर (nm) का अधिकतम टॉर्क देता है। यह स्टेज-V उत्सर्जन मानकों (एमिशन नॉर्म्स) को पूरा करते हुए अनुप्रयोगों की एक विस्तृत श्रृंखला को संभालने में सक्षम है। लोडर के साथ फील्डट्रैक 929 एचएसटी ट्रैक्टर पावर-पैक 4-सिलेंडर स्टेज-V, 1306 सीसी इंजन से लैस है, जो 72.2 nm का टॉर्क देता है। इस ट्रैक्टर को लचीलेपन और आसान संचालन के लिए विशेष रूप से विकसित किया गया है।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y