Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

Sugarcane Farming : सरकार देगी गन्ने की आधुनिक खेती के लिए 90 लाख की सब्सिडी

Sugarcane Farming : सरकार देगी गन्ने की आधुनिक खेती के लिए 90 लाख की सब्सिडी
पोस्ट -12 नवम्बर 2024 शेयर पोस्ट

Farming of sugarcane : किसानों के लिए अच्छी खबर, गन्ना की उन्नत खेती पर मिलेगा 90 लाख का अनुदान

Mechanization Scheme : गन्ना उत्पादक किसानों के लिए अच्छी खबर है। गन्ने की खेती (sugarcane Farming) में आधुनिक तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने राज्य के किसानों को अनुदान देने का फैसला किया है। जिससे राज्य के किसान भी अब महाराष्ट्र की तरह गन्ने की उन्नत खेती (Advanced Farming of sugarcane) कर सकेंगे। इसके लिए बिहार सरकार ने पहली बार गन्ना यंत्रीकरण योजना (Sugarcane Mechanization Yojana) शुरू की है। बिहार सरकार राज्य के गन्ना उत्पादक किसानों को गन्ना यंत्रीकरण योजना के तहत कृषि यंत्रों की खरीद पर 50 से 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। वहीं किसान समूह को 70 फीसदी या अधिकतम 90 लाख रुपए तक अनुदान मिलेगा। इसके लिए गन्ना उद्योग विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। आईए, राज्य सरकार की गन्ना यंत्रीकरण योजना में लाभ कैसे मिलेगा के बारे में जानते हैं?

New Holland Tractor

कृषि यंत्रों पर कितना अनुदान मिलेगा? (How much subsidy will be available on agricultural equipment?)

राज्य में गन्ना उत्पादक किसान अब तक परंपरागत तरीके से गन्ने की खेती करते हैं। यंत्रीकरण योजना से खेती में कृषि यंत्रों का उपयोग बढ़ेगा, जिससे गन्ना उत्पादन में वृद्धि के साथ ही किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी। इसका लाभ किसानों के साथ-साथ चीनी और इथेनॉल उत्पादन में भी होगा। गन्ना यंत्रीकरण योजना के तहत व्यक्तिगत गन्ना किसानों को कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। एससी और एसटी वर्ग के आवेदकों को यंत्रों के मूल्य का 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। किसान समूह (Farmers Group) के वर्ग A को 70 प्रतिशत या अधिकतम 8,08,500 रुपए का अनुदान (Subsidy) मिलेगा। फार्मर समूह वर्ग B को अधिकतम 23.489 लाख और वर्ग सी को अधिकतम 90.68 लाख का अनुदान मिलेगा।

इन कृषि यंत्रों पर दिया जाएगा अनुदान (Subsidy will be given on these agricultural equipment)

गन्ना यांत्रिकरण योजना (Sugarcane Mechanization Scheme) से किसानों को बीज उपचार, उसे लगाने से लेकर खरपतवार नियंत्रण में मदद मिलेगी। इसके अलावा, गन्ने की बुवाई हेतु खेतों को तैयार करने, गन्ना कटाई से लेकर गन्ना जूस निकालने वाले कृषि यंत्र पर भी अनुदान इस योजना के तहत दिया जाएगा। यानी गन्ने को बोने से लेकर काटने तक में कृषि यंत्र का उपयोग किया जाएगा। मालूम हो कि गन्ना कृषि यंत्र महंगे होते हैं, जिसमें शुगरकेन हार्वेस्टर की कीमत 96 लाख रुपये है। इसलिए किसान समूह (Farmers Group) और चीनी मिलों (Sugar Mills) को भी फार्म मशीनरी बैंक (Farm Machinery Bank) स्थापित करने के लिए बढ़ावा दिया जाएगा।

कृषि यंत्र के लिए कैसे होंगे ऑनलाइन आवेदन? (How to apply online for agricultural equipment?)

बिहार सरकार ने राज्य में गन्ना यांत्रिकरण योजना लागू की है, जिसके तहत किसानों को बोने से लेकर कटाई तक यंत्रों पर 50 से लेकर 60 प्रतिशत और किसान समूह को 70 फीसदी तक अनुदान लाभ दिया जा रहा है। राज्य सरकार ने गन्ना यंत्रीकरण योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन की है। इच्छुक किसान /किसान समूह लाभ हेतु आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने पर रैंडमाइजेशन के जरिये चयनित किसान या समूह की पात्रता की जांच की जाएगी। स्वीकृति पत्र जारी होने के 30 दिनों के अंदर यंत्र (Machine) की खरीद अनिवार्य रूप से करनी होगी।

ये होंगे लाभ के लिए पात्र (These will be eligible for benefits)

  • गन्ना यांत्रिकरण योजना बिहार के तहत व्यक्तिगत किसान लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।
  • योजना के तहत एक किसान तीन यंत्र पर अनुदान ले सकते हैं।
  • किसान समूह (Farmers Group), प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (PACS), जीविका समूह (Jeevika Group), आत्मा से पंजीकृत गन्ना किसान समूह कृषि यंत्र बैंक (Farm Machinery Bank) की स्थापना कर सकेंगे।
  • योजना के तहत ट्रैक्टर, डीजल इंजन, विद्युत मोटर चालित शुगरकेन जूसर मशीन खरीद सकते हैं। 
  • यंत्र बैंक (Machinery Bank) की स्थापना के लिए चीनी मिलों को भी अनुदान दिया जाएगा। 
  • गन्ना की खेती में लघु तथा सीमांत किसानों को भी आधुनिक कृषि संयंत्र का लाभ दिया जाएगा। 
  • एक वर्ष तक योजना का लाभ लेने के बाद अगले 3 वर्ष तक किसान को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर