Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

Farmer ID : पीएम किसान योजना में लाभ के लिए किसानों को बनवानी होगी फार्मर आईडी

Farmer ID : पीएम किसान योजना में लाभ के लिए किसानों को बनवानी होगी फार्मर आईडी
पोस्ट -28 अक्टूबर 2024 शेयर पोस्ट

Farmer ID :  जिन किसानों के पास होगा फार्मर आईडी, उन्हीं को मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

PM Kisan Samman Nidhi Yojana :  किसान हित के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इन सभी योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को ही योजना का लाभ मिले, इसके लिए केंद्र/राज्य स्तर पर योजनाओं में समय-समय पर अपडेट किया जाता है। इस कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत देशभर में उन आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को एक निश्चित धनराशि की सहायता प्रदान की जाती है, जिनके पास वास्तव में कृषि योग्य भूमि है। सरकार की इस जनकल्याणी योजना “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” (PM–Kisan Samman Nidhi ) का लाभ पात्र किसानों को ही मिले, इसके लिए सरकार द्वारा इसमें कई बड़े अपडेट किए गए है। इसमें किसानों का किसान खाता की ई-केवाईसी, आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक होना, लैंड सीडिंग आदि शामिल है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार अब किसानों की फार्मर आईडी बनवा रही है, ताकि पात्र किसानों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगम एवं पारदर्शी तरीके से मिल सके। शासन के निर्देशों के अनुसार, राज्य में उन्हीं किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) का लाभ मिलेगा, जिनकी फार्मर आईडी (Farmer ID) बनी हुई होगी। आईए, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।   

New Holland Tractor

30 नंवबर तक बनवाई जा सकती है फार्मर आईडी (Farmer ID can be made till 30th November)

प्रदेश के किसानों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरलता और पारदर्शिता के साथ पहुंचाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए डिजिटल फार्मर आईडी (Digital Farmer ID) की शुरुआत की है, जो आधार कार्ड की तरह एक यूनिक पहचान पत्र होगा। इस किसान आईडी की मदद से  किसानों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। शासन के निर्देशानुसार, प्रदेश में किसानों की किसान आईडी (फार्मर आईडी) बनाई जा रही है, जो 30 नवंबर 2024 तक बनवाई जा सकती है। प्रशासन ने सभी किसानों से अपील की है कि वे स्वयं या स्थानीय सेवा केंद्रों जैसे नागरिक सुविधा केंद्र (CSC), पटवारी (Patwari), सहकारी समिति (co-operative society) या पीडीएस दुकान से अपनी फार्मर आईडी बनवा सकते हैं। इससे योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचाया जा सकेगा।

किसानों के लिए क्यों जरूरी है “किसान आईडी” (Why is “Kisan ID” important for farmers)

ग्वालियर की कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके पास फार्मर आईडी होगी। इसलिए सभी किसानों को अपनी आईडी बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दिसंबर के पश्चात उन्हीं किसानों को पीएम किसान निधि का लाभ मिलेगा, जिन्होंने अपनी किसान आईडी बनाई होगी। किसान अपने आधार कार्ड, समग्र आईडी, खसरा/खतौनी की प्रति एवं पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग कर फार्मर आईडी (Farmer ID) बनवा सकते हैं।

फार्मर आईडी में शामिल होंगे ये विभिन्न विवरण (These various details will be included in Farmer ID)

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के डिजिटल कार्यक्रम एग्रीस्टैक के तहत मध्यप्रदेश शासन द्वारा किसानों की फार्मर आईडी बनाई जा रही है। यह राज्य किसान की एक विशिष्ट डिजिटल पहचान (किसान आईडी) है, जिसमें  किसान का व्यक्तिगत विवरण, उनके द्वारा खेती की जाने वाली भूमि की जानकारी, साथ ही उत्पादन और वित्तीय विवरण शामिल होंगे। सरकार इससे प्रदेश के उन छोटे और सीमांत स्तर के किसान हैं जिनकी उन्नत तकनीकों या औपचारिक ऋण तक सीमित पहुंच है, जो उत्पादन में सुधार तथा  बेहतर मूल्य प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं।

एक डिजिटल फाउंडेशन एग्रीस्टैक (Agristack, a digital foundation)

बता दें कि एगीस्टैक सरकार द्वारा स्थापित की गई एक डिजिटल फाउंडेशन है, जिसके प्रमुख उद्देश भारतीय कृषि क्षेत्र में सुधार करना है। विभिन्न हितधारकों को एक साथ लाने और डिजिलट डेटा और डिजिटल सेवाओं का उपयोग करके किसानों को वास्तविक समय में जानकारी और सेवाएं देने के लिए इस एकीकृत मंच को तैयार किया गया है। एग्रीस्टैक इकोसिस्ट के ज़रिए, किसानों को कृषि की कई जानकारी मिलती है। इनमें मौसम, मिट्टी का विश्लेषण करने और कीटनाशक छिड़काव के लिए ड्रोन, कृषि उपज में सुधार, बाज़ार की कीमतें तथा किसानों की आय को बढ़ावा देने के लिए बीमा और ऋण जैसी कई वित्तीय सेवाएं शामिल है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

24 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN Samman Nidhi) योजना की शुरूआत की गई। इस योजना का क्रियान्वयन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि (PM-KISAN Samman Nidhi) योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक सहातया दी जाती है, जो सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाती  है। 100 प्रतिशत फंडिंग वाली इस केंद्रीय क्षेत्र की योजना के तहत अब तक 18 किस्तें जारी की जा चुकी है, जबकि दिसंबर महीने में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 19वीं किस्त जारी होने आश है। इसके लिए किसानों को अनिवार्य रूप से  किसान आईडी (फार्मर आईडी)  बनवाना होगा।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर