ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

बेटियों को अप्रैल से मिलेंगे 25 हजार रुपए, सरकार ने की बड़ी घोषणा

बेटियों को अप्रैल से मिलेंगे 25 हजार रुपए, सरकार ने की बड़ी घोषणा
पोस्ट -20 फ़रवरी 2024 शेयर पोस्ट

कन्या सुमंगला योजना : सरकार का बड़ा ऐलान, अप्रैल से बेटियों को मिलेंगे 25 हजार रुपए

Kanya Sumangala Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मार्गदर्शन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार प्रदेश में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत कर रही है। ऐसे में डबल इंजन की सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्हें हर संभव सहयोग करने एवं प्रोत्साहन देने के लिए योगी सरकार द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रदेश की बेटियों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस कड़ी में सीएम योगी के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की बेटियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने कन्या सुमंगला योजना के तहत अलग-अलग चरणों में मिलने वाली राशि को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपए करने की घोषणा की है। नए वित्तीय वर्ष 2024-25 (अप्रैल) से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत अब बेटियों को 25 हजार रुपये मिलेंगे।

New Holland Tractor

अप्रैल से बेटियों को अब मिलेंगे इतने रुपए की सहायता राशि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कन्या सुमंगला योजना में बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक पढ़ाई की व्यवस्था की गई। इस योजना के तहत सरकार बेटियों को छह अलग-अलग चरणों में 15 हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराती है। अब अप्रैल से यह धनराशि बढ़कर 25 हजार रुपए प्रदान की जाएगी। अप्रैल से कन्या सुमंगला योजना (Chief Minister Kanya Sumangala Yojana) के तहत बेटी के जन्म के समय 2 हजार के बजाय 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। बेटी के एक वर्ष के सभी टीकाकरण पूरा होने पर 1 हजार के बजाय 2 हजार रुपये मिलेंगे। इसी प्रकार कक्षा-एक, कक्षा-छह और कक्षा-नौ में प्रवेश पर 1-1 हजार रुपए के बजाय 2-2 हजार रुपये मिलेंगे। अंत 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर दो वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा या फिर स्नातक में प्रवेश पर इस योजना के तहत छठवीं किस्त के तौर अब 5 हजार के बजाय 7 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे।

इतनी बेटियों को किया जा रहा है लाभान्वित

सीएम के अनुसार, कन्या सुमंगला योजना के तहत सरकार द्वारा प्रदेश में अब तक 17 लाख से अधिक बेटियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया है। बेटी बचेगी तभी पढ़कर आगे बढ़ेगी और अपना योगदान देश व समाज के लिए दे पाएगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का मानना है कि एक बेटी खानदान को आगे बढ़ाने का काम करती है। बेटियों को बचाने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए आज केंद्र व राज्य सरकार के स्तर पर विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (Chief Minister Kanya Sumangala Yojana) भी एक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप डबल इंजन की सरकार महिलाओं की सुरक्षा, बेटियों की सुरक्षा, सरंक्षण और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (Chief Minister Kanya Sumangala Yojana) को 1 अप्रैल 2019 से शुरू किया गया है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा लाभार्थियों को 15000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। यह धनराशि लड़कियों के जन्म एवं उनकी शिक्षा हेतु निम्न आय वर्ग के परिवारों को 6 किस्तों में प्रदान की जाती है। योजना के माध्यम से सरकार निर्धारित सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा कराती है। बेटी के जन्म के समय उसके माता-पिता के खाते में पहली किस्त के रूप में 2000 रूपए, दूसरी किस्त के 1000 रुपए टीकाकरण के समय, तीसरी किस्त में 2000 रुपए बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश के समय खाते में ट्रांसफर किए जाते है। वहीं, बालिका जब छठी कक्षा में प्रवेश करती है, तो चौथी किस्त में 2000 रुपए, 9 वीं कक्षा में प्रवेश होने पर पांचवी किस्त 3000  रुपए और छठी किस्त के तौर 5000 रुपए बालिका के कॉलेज प्रवेश पर  दिए जाते है। इसके अलावा जब बालिका की आयु 21 साल की होती है, तो उसके विवाह के लिए 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता योजना के तहत उपलब्ध कराई जाती है।

सुमंगला योजना का उद्देश्य

प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ राज्य की गरीबी रेखा से नीचे आने वाली सभी बालिकाएं ले सकती हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है। कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य है कि बेटियों को जन्म से लेकर उनकी ग्रेजुएशन की पढ़ाई तक के लिए आर्थिक सहायता और प्रोत्साहन प्रदान किया जाए। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार कन्या भ्रूण हत्या रोकने, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करने, बाल विवाह रोकने, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देने एवं बालिकाओं का स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना चला रही है। इससे बालिकाओं का स्वावलंबन और सम्मान बढ़ेगा और उनके लिए बेहतर भविष्य के अवसर तैयार होगा।

कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता

  • उत्तर प्रदेश सरकार की कन्या सुमंगला योजना का लाभ निम्न आय वर्ग के परिवारों की बालिकाएं ले सकती है।
  • इस योजना में केवल प्रदेश के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
  • पात्र बालिका के परिवार के सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • लाभार्थी का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • अगर किसी परिवार द्वारा बालिकाओं को गोद लिया गया है, तो परिवार के पास गोद लेने का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • इस योजना में एक परिवार से सिर्फ दो बच्चियों को ही लाभ मिल सकता है।
  • अगर किसी महिला को दूसरी बार के प्रसव से जुड़वां बच्चों में तीसरी संतान में कन्या का जन्म होता है, तो ऐसी स्थिति में भी उस बालिका को भी योजना का लाभ मिलेगा।
  • अगर पहले प्रसव में महिला की पहली संतान कन्या है तथा दूसरे प्रसव में भी महिला की दोनों जुड़वाँ संताने बालिका ही होती हैं, तो केवल इस परिस्थिति में ही तीनो कन्यों को लाभ के पात्र माना जाएगा।  
  • सुमंगला योजना में  अनाथ बच्चियों को भी लाभ दिया जाएगा।

सुमंगला योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बालिका का आयु प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • माता -पिता का आधार कार्ड
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • अभिभावक मृत्यु प्रमाण पत्र (अगर माता-पिता न हो)

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन कैसे करें?

  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए लाभार्थी को नीचे सूची में दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करने है, जो इस प्रकार है:-
  • योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट (https://mksy.up.gov.in/women_welfare) पर जाना है।
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज में “नागरिक सेवा पोर्टल” का विकल्प दिखाई देगा वहां क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा यहां आपको i agree के विकल्प पर क्लिक कर continue बटन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस योजना के तहत पंजीकरण हेतु आवेदन फॉर्म खुलकर जायेगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद send sms otp पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (otp) आएगा इसे दर्ज वेरीफाई और साइन इन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपनी लॉगिन आईडी – यूजर नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर के साइन करना है।
  • इसके बाद आपके सामने मुख्यमंत्री सुमंगला योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाता है।
  • इस फॉर्म में सभी पूछी गयी जानकारियों को दर्ज कर सभी दस्तोवजों की पीडीएफ अपलोड करनी है।
  • इसके बाद GO पर क्लिक कर दें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को अगर एक बालिका के लिए आवेदन फॉर्म भरना है तो उन्हें गर्ल चाइल्ड-1 पर अगर दूसरी बालिका का आवेदन फॉर्म भरना है, तो आवेदक को गर्ल चाइल्ड-2 पर क्लिक करना होगा।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर