Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भूमि अधिग्रहण पर किसानों को 4300 रुपए का मुआवजा

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भूमि अधिग्रहण पर किसानों को 4300 रुपए का मुआवजा
पोस्ट -23 दिसम्बर 2024 शेयर पोस्ट

सरकार ने नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा की भूमि अधिग्रहण के लिए 4300 रुपए की दर से मुआवजा देने की घोषणा

Noida International Airport : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yeida) उत्तर प्रदेश शासन की ओर से नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (जेवर एयरपोर्ट) विकसित किया जा रहा है। इस हवाईअड्डे का निर्माण कार्य अलग-अलग चरणों में किया जाना प्रस्तावित है। येडा द्वारा इस परियोजना के लिए भूमि का अधिग्रहण करने का कार्य जारी है। इस बीच नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जेवर परियोजना के लिए भूमि दे रहे किसानों की मनचाही मुराद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी कर दी है। शुक्रवार को सीएम आवास पर किसानों के साथ खुले संवाद के बीच मुख्यमंत्री ने जेवर विमानक्षेत्र के लिए तीसरे चरण के भूमि अधिग्रहण के एवज में देय प्रतिकर को 3100 रुपए प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 4300 रुपए प्रति वर्गमीटर तक करने की घोषणा की। साथ नियमानुसार ब्याज भी दिया जाएगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी नाथ यह भी घोषणा की है कि अधिग्रहण से प्रभावित प्रत्येक किसान परिवार के व्यवस्थापन, रोजगार और सेवायोजन के भी समुचित प्रबंध किए जाएंगे। 

New Holland Tractor

भूमि प्रदाता किसानों से संवाद (Communication with land providing farmers)

शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के अंतिम चरण के लिए भूमि प्रदाता किसानों से संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने सभी किसानों से संवाद किया, उनकी आशंका, जिज्ञासाओं और मांग के बारे में बातचीत की। मुख्यमंत्री ने सीईओ यीडा को मंच पर बुलाया और अब तक दो चरणों में हुए भूमि अधिग्रहण और प्रभावित किसान परिवारों के व्यवस्थापन के बारे में पूछा। सीईओ ने किसानों के सामने मुख्यमंत्री को एक-एक कर सारी गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि वर्तमान में केवल उन्हीं को प्रतिकर दिया जाना शेष है, जिनका उत्तराधिकार, वरासत आदि से संबंधित प्रकरण लंबित है। सीएम ने सीईओ को हर एक किसान से मिलने और उनकी समस्याओं के निस्तारण को शीर्ष प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। 

अप्रैल में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्धाटन (Noida International Airport inaugurated in April)

इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से एशिया के इस सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ज़ेवर की वेलीडेशन फ्लाइट की सफलतापूर्वक लैंडिंग विगत 9 दिसंबर को की जा चुकी है और अप्रैल 2025 से यहां से उड़ान सेवा भी प्रारंभ हो जाएगी। अब यहां 40 एकड़ क्षेत्रफल में एमआरओ का भी विकास होगा। यहां दुनिया भर के विमानों का मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग भी किया जा सकेगा। 

विनिर्माण एवं निर्यात को मिलेगा प्रोत्साहन (Manufacturing and exports will be encouraged)

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि नोएडा इंटर्नेशनल एयरपोर्ट (जेवर हवाई अड्डा) की स्थापना से औद्योगिक अवस्थापना का संरचनात्मक विकास होगा, जिससे रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे, विनिर्माण एवं निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा तथा हवाई यातायात सुगम होगा साथ ही पर्यटन में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इस हवाई अड्‌डा के निकट कई औद्योगिक सेक्टरों का विकास यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में हुआ है। आने वाले दिनों में यह क्षेत्र सबसे बड़ा औद्योगिक और सर्विस सेक्टर की गतिविधियों का केंद्र बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा जेवर अब तक अंधेरे में डूबा हुआ था, अब वैश्विक पटल पर चमकने का समय है। आने वाले 10 वर्षों में यह देश का सबसे विकसित क्षेत्र होगा। 

दो वर्षों में 1334 हेक्टयर (3300 एकड़) भूमि का अधिग्रहण (Acquisition of 1334 hectares (3300 acres) of land in two years)

इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर किसानों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के विकास में सहयोग के लिए सराहना भी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक मात्र दो वर्षों में इसके लिए 1334 हेक्टयर यानी लगभग 3300 एकड़ भूमि का अधिग्रहण बिना किसी विवाद के संपन्न हुआ। सारी कार्यवाही किसानों की सहमति से हुई। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस विमानक्षेत्र की कनेक्टिविटी ईस्टर्न पेरीफेरल रोड से भी यमुना एक्सप्रेस वे पर इंटर्चेंज बनाकर की जाएगी। दिल्ली वाराणसी हाई स्पीड रेल से भी नोएडा एयरपोर्ट के टर्मिनल के पास स्टेशन बना कर जोड़ा जाना है, साथ ही नई दिल्ली और ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए आरआरटीएस रेल की डीपीआर का अनुमोदन राज्य सरकार द्वारा दी जा चुकी है तथा इसे अंतिम अप्रूवल के लिए भारत सरकार को भेज दिया गया है।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर