फ्री मोबाइल के बाद अब फ्री में लैपटॉप देने की भी सरकार की कोशिश तेज हो गई है। गौरतलब है कि आज का दौर डिजिटल स्किल का है। लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल स्किल सीखेंगे तो अपने लिए रोजगार के साधन स्वयं विकसित कर पाएंगे। यही वजह है कि सरकार भी लोगों को फ्री लैपटॉप दे रही है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल साक्षरता अभियान में जुड़ सकें। सरकार के इस फैसले को काफी सराहा जा रहा है। गौरतलब है कि आज हमारा देश आईटी सेवाओं के निर्यात के मामले में दुनिया भर के अग्रणी देशों में से एक है। यह भारत के युवाओं के डिजिटल कौशल से ही संभव हो पाया। लेकिन युवाओं का यह दायरा बढ़ाना बेहद जरूरी है, ताकि ऐसे लोग खासकर स्टूडेंट्स जो अपनी कम आय या कमजोर आर्थिक परिस्थिति की वजह से लैपटॉप की खरीद नहीं कर पाते हैं, वह भी डिजिटल कौशल कर सकें और आगे बढ़ सकें। इसके अलावा सरकार स्टूडेंट के लिए एक खास स्कॉलरशिप स्कीम लांच की है, जिसके तहत मेधावी बच्चों को फ्री में लैपटॉप मिलेंगे।
ट्रैक्टर गुरु के इस पोस्ट में हम फ्री लैपटॉप योजना के बारे में, इसमें मिलने वाले लाभ, ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया आदि के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।
कितना होगा फायदा
फ्री लैपटॉप स्कीम्स से स्टूडेंट्स को काफी लाभ होंगे। गौरतलब है कि पढ़ाई में भी लैपटॉप की एक बड़ी जरूरत देखने को मिलती है। इसलिए इस स्कीम से स्टूडेंट को खासकर ज्यादा फायदा होता है। जो स्टूडेंट डिजिटल स्किल सीख कर आगे बढ़ना चाहते हैं, और इस स्किल से स्वरोजगार के साधन विकसित करना कहते हैं, लैपटॉप न होने की वजह से उनका सपना अधूरा रह जाता है, पर इस योजना का लाभ मिलने से फ्री लैपटॉप मिल पाएगा और उससे लोगों की आगे बढ़ने में काफी सहायता हो पाएगी।
क्या है फ्री लैपटॉप स्कीम और कितना होगा स्टूडेंट्स को लाभ
फ्री लैपटॉप योजना के तहत स्टूडेंट्स को एचपी का लैपटॉप दिया जाता है जो 30 हजार रुपए तक की औसत कीमत के होते हैं। देश के कई अन्य राज्यों में लैपटॉप योजना चलाई जा रही है। जिसमें राजस्थान सरकार भी हर साल लैपटॉप वितरित करती है। ताकि गरीब स्टूडेंट्स की मदद हो पाए और वह अपनी डिजिटल स्किल में बढ़ोतरी करके करियर में आगे बढ़ पाएं।
किन जिलों में मिलेगा लाभ
फ्री लैपटॉप योजना की जिलेवार सूची के मुताबिक झुंझनू, जोधपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, नागौर, पाली, उदयपुर, टोंक, श्री गंगानगर, सिरोही, सीकर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेड़, भरतपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, धौलपुर, चुरू, दौसा, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जयपुर, डूंगरपुर, जालोर, झुंझनू, जोधपुर, झालावाड़, करोली, कोटा, नागौर, पाली, उदयपुर, टोंक, श्री गंगानगर, सिरोही, सीकर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ आदि जिलों में सरकारी स्कूल के मेधावी बच्चों को लाभ दिया जा रहा है।
योजना की पात्रता
फ्री लैपटॉप स्कीम का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता शर्तें रखी गई है, जो इस प्रकार है।
ज़रूरी दस्तावेज
फ्री लैपटॉप स्कीम का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी कागजातों का होना जरूरी है, जो इस प्रकार है।
कैसे मिलेगा योजना का लाभ / लाभ लेने की प्रक्रिया
राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड परीक्षा में 75% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों की एक लिस्ट निकाली जाती है। लिस्ट में जिनका नाम होता है, वह अपने स्कूल में इस योजना का आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान में इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना के फॉर्म भरे जा रहे हैं जिसमें स्टूडेंट को 60 हजार रुपए सालाना स्कॉलरशिप दी जाती है। इसका लाभ लेने के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ को कॉपी करके ब्राउजर में ओपन करें और योजना का लाभ उठाएं।
फ्री लैपटॉप योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
फ्री लैपटॉप योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य इस प्रकार है। अक्सर लोगों की क्वेरी रहती है कि,
इन सभी क्वेरी का समाधान पोस्ट में कर दिया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y