Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

Post Office MIS : पोस्ट ऑफिस से हर महीने मिलेंगे 5500 रुपए

Post Office MIS : पोस्ट ऑफिस से हर महीने मिलेंगे 5500 रुपए
पोस्ट -19 मार्च 2024 शेयर पोस्ट

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम : 60 महीने तक मिलेंगे 5500 रुपए, जानें डिटेल्स

Post office Monthly income scheme : मध्यम वर्गीय परिवार सुरक्षित भविष्य की गारंटी के लिए छोटी-छोटी बचत योजनाओं में निवेश करते हैं। इससे उन्हें निश्चित समयावधि के पश्चात निवेश पर गारंटीड रिटर्न प्राप्त होता है। वर्तमान में पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर द्वारा कई शार्ट टर्म स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Short Term Small Savings Schemes) चलाई जा रही है, जिनमें निवेश कर गारंटीड इनकम प्राप्त की जा सकती है। पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इन डिपॉजिट योजनाओं की खास बात यह है कि इनमें पैसा डूबने का भी कोई जोखिम नहीं होता है और निवेश पर रिटर्न मिलता रहता है। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस (डाकघर) से हर महीने 5500 रुपए की मंथली इनकम प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज हम डाकघर (Post Office) की एक ऐसी ही शानदार योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें निवेश करने पर आपको हर महीने 5500 रुपए मिलेंगे। खास बात यह है कि 5500 रुपए की यह राशि पूरे 60 महीने यानी 5 साल तक मिलते रहेंगे। साथ ही स्कीम की मैच्योर अवधि पूरी होने पर आपके निवेशित पैसों को रिटर्न कर दिया जाता है, तो आइए, पोस्ट ऑफिस की इस जबरदस्त योजना के बारे में विस्तार से जानें। 

New Holland Tractor

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS)

दरअसल, हम जिस स्मॉल सेविंग्‍स योजना की बात कर रहे हैं वह पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम है, जिसे पीओएमआईएस (POMIS) स्कीम के नाम से जाना जाता है। डाकघर मासिक आय योजना (Post Office monthly income scheme) पोस्ट ऑफिस की एक बेहद शानदार योजना है, जो आजकल लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस स्कीम के तहत बचत खाता खुलवाकर आप एक बार निवेश करके हर महीने 5500 रुपए की मंथली इनकम प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इससे ज्यादा मंथली  इनकम के लिए आपको पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में एकमुश्त ज्यादा राशि का निवेश करना होता है।   

इस तरह मिलती है मंथली इनकम

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) में सिंगल और ज्वॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें सिर्फ एक बार निवेश करना होता है। मंथली इनकम अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस शाखा में खुलवाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post office Monthly income scheme) में सिंगल खाता 9 लाख और ज्वॉइंट (3 व्‍यक्ति तक) खाता 15 लाख रुपए तक खोले जा सकते हैं। इसकी मैच्‍योरिटी अवधि अकाउंट खुलने से अगले 5 साल तक होती है। इस बीच आपको हर महीने निश्चित ब्याज राशि मंथली इनकम के तौर पर मिलती रहेगी। अगर  आप चाहें तो कुल प्रिंसिपल राशि 5 साल यानी 60 महीने की मैच्योरिटी अवधि के पश्चात वापस पा सकते हैं। इसके साथ ही आप इसे आगे 5-5 साल और बढ़ा सकते हैं। प्रत्येक 5 साल बाद यह विकल्प होगा कि आप मैच्योर रिटर्न ले सकते है या इस योजना को आगे बढ़ा सकते हैं। खाताधारक को इस पर मिलने वाले ब्याज का भुगतान उसके पोस्ट ऑफिस के बचत खाता में हर महीने किया जाता है। फिलहाल, 1 अक्टूबर 2023 से इस अकांउट पर सरकार 7.4 प्रतिशत सालाना ब्याज दर से ब्याज प्रदान कर रही है।   

5500 रुपए मंथली इनकम के लिए इतनी राशि का निवेश

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) से 5500 रुपए की मंथली इनकम पाने के लिए अकाउंट में 9 लाख रुपए का निवेश करना होगा। इस निवेश पर पोस्ट ऑफिस सालाना 7.4 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से ब्याज देगा, जो 66 हजार 600 रुपए सालाना होगा। इस ब्याज राशि को पोस्ट ऑफिस (Post Office) 12 महीने में विभाजित कर हर महीने 5500 रुपए की मंथली इनकम के तौर पर आपके बचत खाता में जमा करता रहेगा। आप चाहे तो इस ब्याज राशि को मंथली न प्राप्त करके मेच्योरिटी अवधि पूरा होने पर कुल प्रिंसिपल राशि भी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान केवल आपको निवेश राशि पर ही ब्याज देय होगा। वहीं, अगर आप मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) का पैसा मैच्योरिटी से पहले भी निकालना चाहते हैं, तो यह सुविधा अकाउंट के एक साल पूरा होने के बाद मिलेगी। अगर आप 1 से 3 साल के बीच निवेश निकालते हैं, तो इस जमा राशि में से 2 प्रतिशत काटकर शेष राशि आपको वापस कर दिया जाता है। वहीं, अगर खाता खुलने के 3 साल या इससे अधिक समय होने बाद पैसा निकालते हैं तो डिपॉजिट राशि का 1 प्रतिशत काटकर शेष राशि वापस किया जाता है।

ऐसे खुलावाया जा सकता है मंथली इनकम अकाउंट

डाकघर मासिक बचत योजना के तहत मंथली इनकम अकाउंट खुलने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा। यहां संबंधित कर्मचारी/अधिकारी से संपर्क कर स्कीम का केवाईसी (KYC) फॉर्म प्राप्त करना होगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारी को भरकर केवाईसी फॉर्म को पैन कार्ड (Pan Card) की कॉपी के साथ जमा करना होगा। साथ ही फॉर्म के साथ अकाउंट खोलने के लिए तय राशि के लिए कैश या चेक जमा करना होगा। इसके बाद आपका मंथली इनकम अकाउंट खुल जाएगा। बता दें कि पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम एकमुश्त निवेश स्कीम है। मंथली इनकम अकाउंट में ऐसे लोग एक एकमुश्त पैसा निवेश कर सकते हैं, जो नौकरीपेशा से रिटायर हुए हैं और रिटायरमेंट पर उन्हें एकमुश्त पैसा मिला हो। वहीं वे किसान या आम नागरिक भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं जिनकी संपत्ति बिकी है या मुआवजा मिला है। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर