ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

मंथली इनकम योजना : पोस्ट ऑफिस में खुलवाएं खाता, खूब होगी हर महीने कमाई

मंथली इनकम योजना : पोस्ट ऑफिस में खुलवाएं खाता, खूब होगी हर महीने कमाई
पोस्ट -17 फ़रवरी 2023 शेयर पोस्ट

जानें, कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ, क्या है स्कीम?

क्या आप कृषि संबंधी या अन्य कोई भी बिजनेस करते हैं और इससे होने वाले लाभ की बचत राशि से और हर महीने ज्यादा कमाई करना चाहते हैं? यदि हां, तो आपके लिए भारतीय डाक विभाग सबसे बेस्ट योजना लाया है-- मंथली इनकम स्कीम। यूं तो देश में केंद्र और राज्य सरकारों की विभिन्न बचत योजनाएं संचालित हैं लेकिन मंथली इनकम स्कीम से जितना लाभ आपको निवेश की गई राशि का रिटर्न के रूप में मिलता है वह और किसी योजना में नहीं मिलता। इसमें  एकमुश्त राशि जमा करवा कर हर माह 8875 रुपये की इनकम प्राप्त कर सकते हैं। मंथली इनकम स्कीम जमा राशि पर ब्याज अच्छा मिलता है। अगर आप हर महीने ब्याज के रूप में आय का हिस्सा नहीं लेना चाहते तो इस योजना में दूसरा विकल्प भी खुला है। आपको 5 साल बाद ब्याज सहित आपकी मूल रकम लौटा दी जाएगी। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में ज्वाइंट और  सिंगल एकाउंट खोलने के विकल्प दिए गए हैं। यहां ट्रैक्टर गुरू की इस पोस्ट में आपको मंथली स्कीम के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

New Holland Tractor

मंथली इनकम योजना में जमा राशि लिमिट बढ़ाई

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के अंतर्गत केंद्र सरकार ने बजट 2023 में इस योजना में जमा कराई जाने वाली राशि की सीमा दोगुना कर दी है। पहले योजना के एकल खाते में 4.5 लाख रुपये तक की राशि जमा कराई जा सकती थी। इसे बढ़ा कर सरकार ने 9 लाख रुपये कर दिया है। इसी तरह संयुक्त  खाते में अब 15 लाख रुपये तक की राशि जमा करवा सकते हैं। जमा राशि सीमा बढ़ाने से अब लोग ज्यादा धनराशि जमा करवा कर ज्यादा ब्याज कमाएंगे और इन्हे हर महीने अच्छी इनकम होगी। इस योजना से इन्वेस्टमेंट को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह है मंथली इनकम स्कीम में ब्याज का गणित

अगर आप पोस्ट ऑफिस की मंथली स्कीम में सिंगल या ज्वाइंट एकाउंट खुलवा कर तयशुदा राशि जमा करवाते हैं और अपनी रकम पर हर माह की ब्याज दर जानना चाहते हैं तो यह सरकार ने जनवरी से मार्च 2023 तक 7.1 प्रतिशत कर दी है जबकि पहले यह ब्याज दर 6.6 प्रतिशत थी। आरबीआई की ओर से समय-समय पर इस योजना की ब्याज दर में परिवर्तन किया जाता रहता है। इस योजना में आप 1000 रुपये  की छोटी रकम से भी अपना खाता खोल सकते हैं।

मंथली इनकम स्कीम को यूं समझें

भारतीय डाक विभाग की मंथली इनकम स्कीम क्या है? इसे पूरी तरह से समझने के लिए मुख्य बिंदु यहां दिए जा रहे हैं-:

  •  यह स्कीम पांच साल के लिए है, जिसमें एकल या संयुक्त तौर पर निशि्चत राशि जमा कराई जाती है?
  • जमा राशि पर पांच साल तक आरबीआई की ब्याज दर के हिसाब से ब्याज देय रहता है।
  • खाताधारक मंथली इनकम स्कीम के तहत हर महीने ब्याज के रूप में अपनी रकम प्राप्त कर सकता है। यही मंथली इनकम होती है।
  • जब योजना 5 साल बाद पूरी हो जाती है तो आपको ब्याज मूल राशि के साथ देय ब्याज सहित  रकम मिल जाती है।
  •  वर्तमान में मंथली इनकम स्कीम पर मार्च 2023 तक 7.1 प्रतिशत ब्याज दर चल रही है।


जानें, मंथली इनकम स्कीम के नियम

भारतीय डाक विभाग की मंथली इनकम स्कीम में कई नियमों का पालन करना जरूरी है। ये नियम इस प्रकार हैं-:

  •  सबसे पहला नियम यह है कि यह स्कीम 5 साल  के लिए है।
  •  इसमें खाताधारक की आयु कम से कम 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए।
  •  योजना में अधिकतम 9 लाख रुपये की राशि एकल और 15 लाख रुपये की राशि संयुक्त रूप के एकाउंट में जमा कराई जा सकती है।
  •  मंथली इनकम स्कीम में हर माह जमा रकम पर देय ब्याज राशि का भुगतान किया जाता है।
  •  खाता खुलवाने के बाद एक साल से पहले राशि नहीं निकाली जा सकती।
  •  योजना में साधारण ब्याज दर से ही गणना होती है। चक्रवृद्धि ब्याज नहीं दिया जाता।
  •  यदि खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो खाता बंद कराया जा सकता है।
  •  यदि आप पूरे 5 साल तक मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने तक पैसे नहीं निकालते हैं तो सभी लाभ खाताधारक को मिलते हैं।
  • खाता बंद होने के बाद खाताधारक की मृत्यु के मामले में उसके नॉमिनी को रकम लौटाई जाती है।


एक साथ तीन खाते खुलवाए जा सकते हैं

पोस्ट ऑफिस की मंथली स्कीम में एक साथ तीन एकाउंट खुलवाए जा सकते हैं। इसमें सभी एकाउंट होल्डर को निर्धारित राशि के बराबर  रूप में राशि जमा करानी होती है। यदि ये खाताधारक हर महीने ब्याज के रूप में लाभ प्राप्त नहीं करना चाहते हैं तो 5 साल बाद योजना की अवधि पूरी होने पर एकमुश्त ब्याज सहित रकम डाक विभाग द्वारा लौटा दी जाती है। इसमें चक्रवृद्धि ब्याज नहीं मिलता। मूल राशि पर ही ब्याज मिलता है।

अधिकतम सीमा में जमा राशि पर ब्याज

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में तय सीमा के तहत जमा राशि पर कितना ब्याज दिया जाता है? इस संबंध में बता दें कि एकल खाते में 9 लाख रुपये का निवेश करने पर 7.1 प्रतिशत की दर से आपको हर महीने 5325 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे वहीं संयुक्त खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने पर  यह ब्याज राशि 8875 रुपये हर माह मिलेगी।

मंथली इनकम स्कीम में कैसे खुलवाएं खाता?

डाक विभाग की मंथली इनकम स्कीम में अगर आप खाता खुलवा कर निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा। यहां से आपको एक आवेदन पत्र मिलेगा। इसमें जो सूचनाएं मांगी गई हों उनको सावधानी पूर्वक भर दें। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज भी अटैच करने होंगे। इस तरह योजना के अंतर्गत आपका खाता खुल जाएगा।

मंथली इनकम स्कीम में जरूरी दस्तावेज

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में आवेदन करने के लिए आपको कई जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। ये दस्तावेज इस प्रकार हैं-:

  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
  • खाता खुलवाने वाले व्यक्ति  का आधार कार्ड।
  • आय प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • खाता खुलवाने वाले  व्यक्ति का पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Faq-

मंथली इनकम स्कीम के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल कुछ इस प्रकार हो सकते हैं-:

सवाल1.  मंथली इनकम स्कीम क्या है?
जवाब- यह भारतीय डाक विभाग की स्कीम है। इसमें निर्धारित जमा राशि पर अच्छा ब्याज मिलता। ब्याज राशि को हर माह निकाला जा सकता है।
सवाल-2. मंथली इनकम स्कीम में वर्तमान ब्याज दर क्या है?
जवाब- इस योजना में आरबीआई के अनुसार मार्च 2023 तक 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।
सवाल-3. मंथली इनकम स्कीम में एकल खाते में अधिकतम कितनी राशि जमा कराई जा सकती है?
जवाब- इसमें 9 लाख रुपये तक जमा कराए जा सकते हैं।
सवाल- 4.  पोस्ट ऑफिस की किसी योजना में हर माह अच्छी इनकम होती है?
जवाब- मंथली इनकम स्कीम।
सवाल- 5. मंथली इनकम स्कीम में 15 लाख की रकम जमा कराने पर हर माह कितना ब्याज मिलेगा?
जवाब- इस राशि पर 8875 रुपये ब्याज हर महीने मिलेगा।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर