Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

PM Surya Ghar Yojana 2024 : हर महीने मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, जानें आवेदन प्रक्रिया

PM Surya Ghar Yojana 2024 : हर महीने मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, जानें आवेदन प्रक्रिया
पोस्ट -03 जुलाई 2024 शेयर पोस्ट

मुफ्त बिजली योजना : सरकार ने हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की प्रक्रिया की शुरू

PM Surya Ghar Free Electricity yojana : पिछली बीजू जनता दल (बीजद) सरकार के चुनावी वादे हर घर को हर महीने 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने के जवाब में, भाजपा ने प्रधानमंत्री-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लागू करने का वादा किया था, जिसके तहत उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा संयंत्रों के माध्यम से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य सरकार ने अपनी बात पर कायम रहते हुए हर घर को मुफ्त बिजली देने के अपने वादे पर अमल करना शुरू कर दिया है। ओडिशा में बनी बीजेपी सरकार ने प्रधानमंत्री-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को शुरू करने की प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है। राज्य में इस योजना के तहत हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए लोगों के घरों की छतों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे। ओडिशा की बीजेपी सरकार के सभी जनप्रतिनिधि इस बात पर जोर रहे हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा द्वारा किए गए वादे पूरे किए जाएंगे। सत्ता में आने पर बीजेपी सरकार ने अपने सभी वादों पर काम करना शुरू कर दिया है, जिनमें से लोगों को मुफ्त बिजली देने एवं उनके बिजली खपत पर शून्य बिल बनाने का वादा भी एक है। 

New Holland Tractor

सौर ऊर्जा को मिलेगा बढ़ावा (Solar energy will get a boost)

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शपथ ग्रहण के कुछ ही दिनों बाद पंचायती राज और पेयजल विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे कार्यक्रम के तहत सौर ऊर्जा को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त उपायों के लिए पीआरआई को आवश्यक निर्देश जारी करें, जिसे फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था। इस योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने से लोगों को हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। यह योजना न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन को बढ़ावा देगी, बल्कि ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि वर्ष 2026-27 तक यह योजना छत पर सौर ऊर्जा संयंत्रों के माध्यम से हरित जलवायु के लिए देश की प्रतिबद्धता को प्राप्त करने में भी सहायता करेगी।  

सौर पैनलों पर 40 प्रतिशत तक मिलेगी सब्सिडी (Up to 40 percent subsidy will be available on solar panels)

ओडिशा सरकार इस योजना के तहत आपके बिजली बिल को शून्य करने के लिए काम कर रही है। पीएम सूर्य घर-मुफ़्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Free Electricity Scheme) का तेजी से विस्तार हो रहा है, जिसमें सरकार घर की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए उपभोक्ताओं को 75 हजार रुपए से अधिक की सब्सिडी दे रही है, जिससे आप हर महीने 300 यूनिट तक मुफ़्त बिजली का उपयोग कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मुफ्त बिजली योजना के तहत, ग्रामीण समुदायों के घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्रों को बढ़ावा देने के लिए पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) को प्रोत्साहन दिया जाएगा।  घरों की छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए उपभोक्ताओं को सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी सौर पैनलों पर लगने वाली लागत का 40 प्रतिशत तक कवर करेगी।  सौर फोटोवोल्टिक (पीवी) सिस्टम किसी भी प्रकार की छत पर स्थापित किया जा सकता है, जिसमें पर्याप्त भार वहन करने की क्षमता हो। 

योजना के प्रावधान (Provisions of the scheme)

रूपटॉप सोलर योजना के तहत उपभोक्ता सोलर पैनल से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को बेच इससे कमाई भी कर सकते हैं। इस योजना का लाभ किसान भी उठा सकते हैं। वे अपनी खेती की भूमि पर सौर ऊर्जा पैनल लगाकर इससे बिजली पैदा कर सकते हैं और बिजली का उपयोग खेतों की सिंचाई एवं अन्य कृषि कार्यों के लिए कर सकते हैं। योजना में किए गए प्रावधान के अनुसार,  अगर कोई उपभोक्ता जिसकी औसत मासिक बिजली खपत 150 यूनिट है और वह 1-2 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम स्थापित करता है, तो उसे इकाई लागत पर 30 हजार रुपए से 60 हजार रुपए की वित्तीय सहायता (सीएफए) मिलेगी। 150 से 300 यूनिट मासिक बिजली खपत के लिए 2 से 3 किलोवाट क्षमता के सौर संयंत्र पर 60 हजार रुपए से 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी केद्र सरकार से मिलेगी।

लोगों को योजना के बारे में जागरूक करने की सलाह (Advice to make people aware about the scheme)

पीआरएंडडीडब्ल्यू विभाग के विशेष सचिव ने कलेक्टरों से कहा है कि वे अपने आसपास के घरों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाने में नजदीकी पंचायतों को शुरू में शामिल करें।  उन्हें अधिक से अधिक लोगों के बीच में पहुंचने और उन्हें योजना के लाभों के बारे में जागरूक करने के लिए कदम उठाने की सलाह दी गई है। उल्लेखनीय है कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आवासीय परिवारों को 1 से 3 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाने पर केंद्रीय वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar: Free Electricity Scheme) का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है। इस योजना से लोगों के बिजली खपत बिल को शून्य किया जाएगा। यह योजना लोगों के लिए मुफ्त बिजली की गारंटी के साथ रोजगार अवसर सृजन करने में मददगार साबित हो रही है। 

पोर्टल पर प्राप्त आवेदन (Applications received on the portal)

सचिव स्वयंप्रभा मोहंती ने कहा, अब तक ओडिशा के 30 जिलों से पीएम-सूर्य घर पोर्टल पर करीब 43,101 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 75 विक्रेताओं ने सोलर पैनल उपलब्ध कराने के लिए अपना पंजीकरण कराया है। सौर ऊर्जा संयंत्रों के लिए सबसे अधिक 4,136 आवेदन बालासोर से प्राप्त हुए हैं, जबकि भद्रक से 3,330, जाजपुर से 2,325 और खुर्दा से 1,830 आवेदन विभागीय पोर्टल पर किए गए है। इच्छुक लाभुक को सौर पैनलों के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – pmsuryaghar.gov.in पर जाकर पोर्टल के होम पेज पर Apply For Rooftop Solar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको State, Electricity Distribution Company, Electricity Mobile Number, Email और Consumer Number जैसे आवश्यक विवरण दर्ज कर पंजीकरण करना होगा।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर