Swadeshi Cow Conservation Scheme : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पशुपालकों को बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के गौ-पालकों की आय बढ़ाने, आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वदेशी नस्ल की गायों के पालन के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए “नंद बाबा दुग्ध मिशन” (Nand Baba Milk Mission) के द्वितीय चरण को हरी झंडी दे दी है। यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) इस मिशन के तहत विभिन्न योजनाओं को परवान पर चढ़ाने के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में 74 करोड़ 21 लाख रुपए खर्च करेगी, जिससे प्रदेश के दस हजार से अधिक गौ- पालकों को लाभ मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी।
योगी सरकार ने प्रदेश में गौ- पालकों की आय बढ़ाने और देशी नस्ल की गायों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए पिछले वर्ष नंद बाबा दुग्ध मिशन को लागू किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पंचवर्षीय मिशन योजना के लिए 1 हजार करोड़ रुपए के फंड का प्रावधान किया था। इसी के तहत मुख्यमंत्री ने इस मिशन के दूसरे चरण को हरी झंडी दे दी है। सीएम योगी के इस कदम से चालू वित्तीय वर्ष में 2566 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए 2052.40 लाख का बजट प्रावधान है। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना के तहत प्रदेश में देशी नस्ल की गाय पालने वाले पशुपालकों को 10 से 15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देती है। इसमें 8 से 12 लीटर तक दूध देने वाली गाय के पालकों को 10 हजार रुपए और 12 लीटर से अधिक दूध देने वाली गाय के पालकों को 15 हजार रुपए की राशि दी जाती है।
इसी तरह मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना का 7028 लोगों को लाभ मिलेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 790 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे, जबकि नंदिनी कृषक समृद्धि योजना पर 1015 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना के तहत 90 लाभुकों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा, 330 प्रारंभिक दुग्ध सहकारी समितियों के गठन का लक्ष्य इस मिशन के तहत रखा है। इस मद के लिए योगी सरकार ने 722.70 लाख रुपए खर्च करने का प्राविधान किया है। गौ- पालकों को पशु स्वास्थ्य एवं दुग्ध गुणवत्ता के लिए 621 परीक्षण किट वितरित की जाएंगी। इसके लिए 25 लाख का बजट आवंटन किया गया है। डेयरी हित धारकों की डेयरी की क्षमता बढ़ाने के लिए 1447 डेयरी धारकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए 64.30 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने नंद बाबा दुग्ध मिशन साएलेज / हे / टीएमआर मेकिंग के अध्ययन एवं ट्रेनिंग नीड एसेसमेंट (टीएनए) की योजना के लिए 35 लाख रुपए की धनराशि आवंटित की है। राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत संचालित एबीआईपी-आईबीएफ ईटीटी योजना का 200 लोगों को लाभ दिया जाएगा, जिसके लिए 25 लाख आवंटित किए गए हैं। नंद बाबा दुग्ध मिशन पोर्टल को विकसित करने के लिए 60 लाख रुपए खर्च किये जाएंगे। वहीं नंदिनी कृषक समृद्धि योजना (नवीन योजना) में 1730.08 लाख खर्च किए जाएंगे। इसके तहत 294 लोगों को लाभ दिया जाएगा।
इसके अलावा योगी सरकार ने स्टेट प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट (एसपीएमयू) के क्रियान्वयन के लिए 237.60 लाख, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट (डीपीएमयू) के 18 जनपदों में संचालन हेतु 214 लाख रुपए आवंटित किए हैं। इसके अतिरिक्त अति हिमीकृत वीर्य उत्पादन केंद्र (ultra frozen semen production centre), रहमानखेड़ा लखनऊ में बोवाइन पशुओं में सेक्स्ड सार्टेड सीमेन उत्पादन की परियोजना में प्रयोगशाला निर्माण के लिए 450 लाख खर्च किए जाएंगे।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y