ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

कृषि यंत्र अनुदान : सरकार 32 प्रकार के कृषि यंत्रों पर देगी 50 प्रतिशत अनुदान, यहाँ करें आवेदन

कृषि यंत्र अनुदान : सरकार 32 प्रकार के कृषि यंत्रों पर देगी 50 प्रतिशत अनुदान, यहाँ करें आवेदन
पोस्ट -09 जनवरी 2024 शेयर पोस्ट

किसानों को 32 प्रकार के कृषि यंत्रों पर मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान, आवेदन हेतु यहां करें संपर्क

Subsidy on agricultural equipment : कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक किसान कृषि यंत्रों का उपयोग करें इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के तहत किसानों को अनुदान लागत पर आधुनिक टेक्नोलॉजी से विकसित हर प्रकार के कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जाते हैं। इस बीच में हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानों को 32 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। ताकि राज्य में अधिक से अधिक किसान कृषि यंत्रों का उपयोग कर अपनी आय बढ़ा सके। अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा स्मैम (SMAM) व नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजना (NFSM) के तहत आवेदन आमंत्रित किए है। इसके तहत राज्य के किसान 32 कृषि यंत्रों में से किसी भी दो प्रकार के कृषि यंत्र पर अनुदान के लिए 15 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के पश्चात किसानों का चयन लॉटरी प्रकिया के माध्यम से किया जाएगा। योजना के तहत जिन किसानों का अनुमोदन किया जाएगा। वे सभी किसान कृषि यंत्र निर्माताओं से मोल भाव कर अपने पसंद के निर्माता से कृषि यंत्र अनुदानित दर पर खरीद सकते हैं। 

New Holland Tractor

सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बताया कि कृषि विभाग हरियाणा ने राज्य में स्मैम व एन. एफ. एस. एम स्कीम के तहत विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों पर किसानों को अनुदान देने हेतु विभागीय पोर्टल agriharyana.gov.in पर 31 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। लेकिन अब इन कृषि यंत्रों में ट्रैक्टर चलित पावर वीडर, रोटावेटर और आलू बिजाई मशीन को भी शामिल कर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी 2024 कर दी है। उन्होंने कहा कि एक किसान विभिन्न प्रकार के अधिकतम दो कृषि यंत्रों पर ही अनुदान प्राप्त कर सकता है, जिन किसानों ने 31 दिसंबर 2023 तक अनुदान पर दो कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर दिया था और अब वे नए शामिल कृषि यंत्रों पर अनुदान लेना चाहते हैं, तो वे चुने गए 2 कृषि यंत्रों में से ऑनलाइन अपडेट करके रोटावेटर, आलू बिजाई मशीन तथा ट्रैक्टर चलित पावर वीडर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

स्मैम व एन. एफ. एस. एम स्कीम के तहत इन यंत्रों पर दिया जाएगा अनुदान

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सरकार ने स्मैम व एन. एफ. एस. एम स्कीम के तहत 32 प्रकार के कृषि यंत्रों पर किसानों को अनुदान देने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है। कृषि विभाग द्वारा इन कृषि यंत्रों में रोटावेटर, आलू बिजाई मशीन एवं ट्रैक्टर चलित पावर वीडर शामिल करते हुए विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा। स्कीम के तहत जिन 32 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा उनके नाम इस प्रकार है :-

  • बैटरी, इलेक्ट्रिक, सोलर ऑपरेटेड पावर वीडर
  • राइज ऑन सेल्फ प्रोपेल्ड मल्टी टूल बार
  • सैल्या प्रोपेल्या हाई क्लीयरेंस बूम स्प्रेयर
  • चापकटर/हाई कैपेसिटी चॉफ कटर विथ लोडर
  • ट्रैक्टर ऑपरेटेड बैलर (1400-1500 किलो/प्रतिघंटा)/ ट्रैक्टर ऑपरेटेड साइलेज पैकिंग मशीन
  • बेबैट्री ऑपरेटर फर्टिलाइजर ब्राडकास्टर
  • ट्रैक्टर ऑपरेटिव हाइड्रोलिक प्रेस स्ट्रा बेलर
  • एमबी प्लाऊ
  • सब सॉयलर मल्टीकैप बैंड प्लांटर/रेज्ड बेड प्लांटर
  • सेल्फ प्रोपेल्वा राइट ट्रांसप्लांटर (4 लाइन)
  • ट्रैक्टर ऑपरेटिव पेन क्लिनर कम ग्रेडर
  • विनोविंग फैन
  • ट्रैक्टर माउंटेड रिपर कम बाइडर
  • मिलेट मशीन/ मिलेट मील
  • ट्रैक्टर चालित मक्का थ्रेशर/ मक्का शेलर
  •  ट्रैक्टर ऑपरेटिव न्यूमैटिक प्लांटर
  • ऑयल एक्सपेलर (तेल निकालने वाली मशीन)
  • मेज डिहस्कर सुगरकेन (गन्ना) बेस कटर
  • मोबाइल/कॉटन श्रेडर (ट्रैक्टर ऑपरेटिव)
  • ट्रैक्टर ऑपरेटेड लोडर
  • डोजर बैंकहो
  • काउ बंग ब्रिकेट मशीन (गाय के गोबर से ब्रिकेट मशीन)
  • गाय के गोबर से पानी निकालने की मशीन (कॉज ढंग डीवाटरिंग मशीन)
  •  पैडी (धान) मोबाइल ड्रायर
  • लेजर लैंड लेवलर
  • कॉटन सीड ड्रिल (7टाइन)
  • ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे पंप
  • रोटावेटर
  • आलू बिजाई मशीन
  • ट्रैक्टर चलित पावर वीडर

कृषि यंत्रों की खरीद पर इतनी मिलेगी सब्सिडी

कृषि विभाग द्वारा अलग–अलग योजनाओं के तहत अलग-अलग वर्गों के किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद करने पर 40 से लेकर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। योजना का लाभ उन सभी किसानों को दिया जाएगा जिन्होंने बीते 3 सालों में इन योजनाओं के तहत अनुदान प्राप्त नहीं किया है। आवेदन करने वाले किसानों में से लाभार्थी किसान का चयन ड्रॉ / लॉटरी के प्रक्रिया किया जाएगा। लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन संबंधित उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति द्वारा किया जाएगा। किसानों को अनुदान देने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल https://agriharyana.gov.in/  पर 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

कृषि यंत्रों पर अनुदान लाभ लेने के लिए आवेदन कहां करें?

स्कीम के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान कृषि विभाग हरियाणा के ऑनलाइन पोर्टल https://agriharyana.gov.in/  पर अपने आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र या मोबाइल नंबर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर कॉल या अपने ब्लॉक तथा ज़िले के कृषि कार्यालय में संपर्क भी कर सकते हैं।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर