ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

कृषि यंत्र अनुदान योजना : इन टॉप कृषि यंत्रों पर मिल रहा है 70% अनुदान, आवेदन शुरू

कृषि यंत्र अनुदान योजना : इन टॉप कृषि यंत्रों पर मिल रहा है 70% अनुदान, आवेदन शुरू
पोस्ट -16 सितम्बर 2023 शेयर पोस्ट

कृषि यंत्र योजना : किसानों को कम कीमत पर मिलेंगे कृषि उपकरण, जानें लाभ लेने का तरीका

किसानों को सस्ती एवं कम कीमत पर कृषि उपकरण प्रदान करने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं ला रही है। किसानों को कम कीमत पर कृषि उपकरण देकर खेती की लागत को कम करने के उद्देश्य से सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत कई कृषि यंत्र पर किसानों को अनुदान दिया जा रहा है। ये उपकरण बेहद उपयोगी हैं। साथ ही आधुनिक भी है। आधुनिक कृषि उपकरणों पर सब्सिडी प्रदान कर किसानों को सरकार यह मशीन लागत मूल्य से भी बेहद कम में प्रदान कर रही है। रोटावेटर, कल्टीवेटर, पंप सेट, पावर स्प्रे, मिलेट मिल, बेलर आदि कई ऐसे उपकरण हैं जो किसानों के बेहद काम के होते हैं और खेती में रेगुलर इसका उपयोग देखने को मिलता है। इन उपकरणों पर 50 से 70% तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

New Holland Tractor

ट्रैक्टर गुरु के इस पोस्ट में हम किन कृषि उपकरणों पर अनुदान मिलेगा, लाभ लेने की प्रक्रिया क्या रहेगी, किन्हें लाभ मिलेगा आदि के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

किन-किन कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान? ( Which agricultural equipment will be given subsidy?)

ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (E-Krishi Yantra Anudan Yojana Portal) पर कई कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। जैसे :

  • पैडी राइस ट्रांसप्लांटर
  • हैप्पी सीडर
  • न्यूमैटिक प्लांटर
  • हे रैक
  • स्ट्रॉ रैक
  • बेलर
  • हाइड्रोलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर
  • ब्रॉड बेड फरो प्लांटर
  • मिनी राइस मिल
  • मिनी दाल मिल
  • ऑयल एक्सट्रैक्टर
  • मिलेट मिल
  • मिलेट मिल प्लांट
  • क्लीनर कम ग्रेडर 

कितना होगा किसानों को फायदा? ( How much will farmers benefit from Krishi yantra Anudan Yojana?)

वर्तमान में किसानों को खेती में लागत को कम करने के लिए कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। इससे छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को काफी फायदा होने वाला है। गौरतलब है कि खेती में श्रम लागत लगातार बढ़ रही है। श्रम लागत में हो रहे इजाफे से किसानों का मुनाफा भी घट रहा है। यही वजह है कि खेती में ज्यादा से ज्यादा मशीनीकरण का होना जरूरी है। ई कृषि यंत्र अनुदान से पिछड़े और गरीब किसान भी काफी अच्छा मुनाफा बना पाएंगे और बेहद कम कीमत पर कृषि यंत्र की खरीदी कर पाएंगे।

किन किसानों को मिलेगा अनुदान? ( Which farmers will get the grant? )

ई कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ लेने की पात्रता शर्तें इस प्रकार है।

  • किसान भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • मध्यप्रदेश का पंजीकृत किसान होना चाहिए।

आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज ( Documents required to apply )

किसानों को कृषि उपकरण पर अनुदान का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।

  • किसान का आधार कार्ड
  • किसान रजिस्ट्रेशन नंबर
  • किसान का मोबाइल नम्बर
  • किसान का निवास प्रमाण पत्र
  • जमीन के दस्तावेज
  • इमेल आईडी ( यदि हो )

ऐसे करें आवेदन / आवेदन करने की प्रक्रिया ( How to apply/process of application )

ई कृषि यंत्र अनुदान योजना ( E- agriculture equipment grant portal ) का लाभ उठाने के लिए आप मध्यप्रदेश किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। इस योजना में लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर जाएं।
  • अनुदान हेतु आवेदन करें पर क्लिक करें।
  • अगर आप पहले से साइट पर रजिस्टर्ड हैं तो सीधे इन कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ लिया जा सकता है।
  • अगर आपने पहले इस योजना का लाभ नहीं लिया है तो नवीन पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करके नया पंजीकरण कर सकते हैं।
  • पहले से पंजीकृत किसान इस लिंक https://farmer.mpdage.org/Registration/AadharVerification को ब्राउजर में खोलकर सीधे आवेदन कर सकते हैं। आधार नंबर डालें, सत्यापन करें और अनुदान के लिए आवेदन करें।

अगर आप नया पंजीकरण करना चाहते हैं तो इस लिंक https://farmer.mpdage.org/Registration/AadharVerification को ब्राउजर में ओपन करें। आधार नंबर एवं अन्य जरूरी जानकारी देकर सत्यापन करते हुए पंजीकृत करें। उसके बाद योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर