Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े किसानों को मिलेंगे 12 हजार रुपए सालाना

पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े किसानों को मिलेंगे 12 हजार रुपए सालाना
पोस्ट -13 मार्च 2023 शेयर पोस्ट

जानें, पीएम किसान सम्मान निधि क्या है और कैसे मिलेगा किसानों को लाभ

भारत एक कृषि प्रधान देश है, देश की 70 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या खेती किसानी करके अपनी आजीविका चलाती है। कृषि क्षेत्र के विकास और किसानों के हित में केंद्र व राज्य सरकारें विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित किया करती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी इन्हीं योजनाओं में से एक है, इस योजना के तहत देशभर के छोटे किसानों को हर वर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। देश के करीब 8 करोड़ से अधिक किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। केंद्र के साथ राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर किसानों को आर्थिक रुप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से योजनाओं का संचालन किया करती हैं।

New Holland Tractor

इस कड़ी में महाराष्ट्र सरकार ने भी अपने बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा 9 मार्च को वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया गया। इस बजट में राज्य के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना 2023 शुरू करने की घोषणा की गई है। नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना के तहत राज्य के योग्य किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। किसानों को यह आर्थिक सहायता राशि 2000 रुपये की तीन समान किश्तों में प्रदान की जाएगी। यह आर्थिक सहायता राशि सीधे लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। 

किसान भाइयों आज ट्रैक्टर गुरु की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना से जुड़ी सभी जानकारियां विस्तार से साझा करेंगे।

क्या है नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना?

महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के किसानों को आर्थिक रुप से सक्षम बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तर्ज पर शुरु की गई है। इस योजना के शुरु होने के बाद अब राज्य के किसानों को खेती करने के लिए केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपये और महाराष्ट्र सरकार द्वारा 6000 रुपये प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। इस प्रकार किसानों को 12,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिल सकेगी। इस योजना के संचालन हेतु राज्य सरकार द्वारा 6900 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रदेश के 1.5 करोड़ किसान परिवारों को नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाएगा। इससे किसानों की आय में वृद्धि हो सकेगी और किसानों के जीवन स्तर में भी सुधार होगा।

नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं

  • नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसी ही एक योजना है।
  • नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसान परिवार को प्रतिवर्ष से 6000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।
  • योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
  • महाराष्ट्र राज्य के किसानों को अब प्रतिवर्ष 12000 रुपये की आर्थिक सहायता का लाभ मिलेगा। इसमें से 50 प्रतिशत हिस्सा महाराष्ट्र सरकार की ओर से और दूसरा 50 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार की ओर से प्रदान किया जाएगा।
  • इन दोनों योजनाओं के माध्यम से महाराष्ट्र के किसानों को प्रति महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता का लाभ मिलेगा।
  • योजना के तहत योग्य किसानों को नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना का लाभ तीन किस्तों में दिया जाएगा।
  • हर तीन महीने में किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपये की धनराशि जमा की जाएगी।
  • इसके अलावा किसानों की फसल का बीमा प्रीमियम का भुगतान भी महाराष्ट्र सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • राज्य के 1.5 करोड़ किसान परिवारों को सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • प्रतिवर्ष 6900 करोड़ रुपये राज्य सरकार द्वारा इस योजना के संचालन के लिए खर्च किए जाएंगे।
  • नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना राज्य के किसानों को आर्थिक संबल प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाएगी।
  • नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त किसानों के जीवन स्तर में सुधार होगा।

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना के लिए योग्यता

  • नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना के लिए आवेदक को महाराष्ट्र का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत केवल महाराष्ट्र के किसान ही आवेदन के लिए योग्य होंगे।
  • इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए किसान के पास स्वयं की भूमि होनी चाहिए।
  • आवेदक किसान को महाराष्ट्र के कृषि विभाग में पंजीकृत होना अनिवार्य होगा।
  • आवेदक का बैंक खाता होना अनिवार्य होगा। साथ ही बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक किसान का आधार कार्ड
  • आवेदक किसान का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक किसान का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक किसान का बैंक खाता विवरण
  • आवेदक किसान का खेत के दस्तावेज
  • आवेदक किसान का खेत का विवरण
  • आवेदक किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक किसान का मोबाइल नंबर

नमो शेतकरी महासन्मान निधि योजना 2023 का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें?

नमो शेतकरी महासन्मान निधि योजना के लिए आवेदन करने के लिए किसानों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना को शुरू करने की अभी केवल घोषणा की गई है। योजना के माध्यम से राज्य के किसान परिवारों को प्रतिवर्ष से 6 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट को अभी लॉन्च नहीं किया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है। जैसे ही सरकार द्वारा नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाएगी। तो हम आपको सूचित कर देंगे। ताकि आप इस योजना के तहत आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सके।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर