वीएसटी 55 डीएलएक्स मल्टी क्रॉप रीपर, किसानों की भरोसेमंद कटाई मशीन

पोस्ट -13 दिसम्बर 2024 शेयर पोस्ट

वीएसटी 55 डीएलएक्स मल्टी क्रॉप रीपर, इन फसलों के लिए सबसे उपयुक्त कटाई मशीन

VST 55 DLX Multi Crop Reaper : आधुनिक कृषि में फसलों की हार्वेस्टिंग (फसल कटाई) में विभिन्न उन्नत रीपर मशीनरी का उपयोग किया जा रहा है। रीपर मशीनों ने फसलों की कटाई दक्षता में सुधार करने के अलावा किसानों की खेती लागत को कम करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्तमान में भारतीय बाजारों में विभिन्न ब्रांड्स के कई उन्नत तकनीकी आधारित रीपर मशीन उपलब्ध है, इनमें आधुनिक और उन्नत तकनीकी यंत्र वीएसटी 55 डीएलएक्स मल्टी क्रॉप रीपर भी शामिल है। यह मल्टी क्रॉप रीपर भारतीय किसानों के लिए उपज और कार्य दक्षता को बढ़ाने में भरोसेमंद और बहुउपयोगी कृषि यंत्र साबित हो रहा है। वीएसटी 55 डीएलएक्स मल्टी क्रॉप रीपर को मुख्य रूप से गेहूं, धान, सोयाबीन, चना, उड़द दाल, मूंग दाल, सरसों और रागी जैसी कई प्रकार की फसलों की कटाई के लिए डिजाइन किया गया है। यह रीपर छोटे और सीमित जोत भूमि वाले किसानों हेतु एक महत्वपूर्ण कृषि मशीनरी सिद्ध हो रही है। आइए, वीएसटी 55 डीएलएक्स मल्टी क्रॉप रीपर मशीन के तकनीकी स्पेसिफिकेशन्स और स्पेशल फीचर्स के बारे में जानते हैं। 

वीएसटी 55 डीएलएक्स मल्टी क्रॉप रीपर की तकनीकी विशेषताएं (Technical Features of VST 55 DLX Multi Crop Reaper)

कैटेगरी : पावर रीपर 
मॉडल : VST 55 डीएलएक्स मल्टी क्रॉप
टाइप : वॉकिंग टाइप मल्टी क्रॉप रीपर
एयर क्लीनर : ऑयल बाथ टाइप
स्टार्टिंग सिस्टम : रिकॉइल (मैनुअल)
डाइमेंशन : 2440 एमएम (लंबाई) x 1470 एमएम (चौड़ाई) x 900 एमएम (ऊंचाई)
वजन : 135 किग्रा
टांसमिशन प्रकार : कॉम्बिनेशन ऑफ कांस्टेंट मेश और स्लाइडिंग मेश 
ट्रांसमिशन ड्राइव :  गियर ड्राइव
क्लच : वेट टाइप, फ्रिक्शन मल्टी-प्लेट
गति की संख्या : 02 (01फॉरवर्ड और 01 रिवर्स)
रीपर गियर बॉक्स प्रकार : बेवल और पिनियन
रीपर क्लच प्रकार : डॉग क्लच
पहियों का आकार 18.00 - 7.00 x 8,, 2 पीआर
जी.एल. से कटर बार की ऊंचाई :  58 – 61 एमएम
कटिंग टाइप : सीधा

शक्तिशाली और 4 स्ट्रोक, पेट्रोल इंजन (Powerful and 4 stroke petrol engine)

वीएसटी 55 DLX मल्टी क्रॉप रीपर में एक शक्तिशाली 5 एचपी, 4 स्ट्रोक, पेट्रोल इंजन है, जो इसको अधिक से अधिक कार्य क्षमता प्रदान करता है। इसमें होंडा जीएक्स 160 (HONDA GX160), होंडा जीएक्स 200 (HONDA GX200) इंजन का प्रयोग किया गया है। यह एक सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो ओवरहेड वाल्व टेक्नोलॉजी  पर आधारित है। यह इंजन लंबे समय तक शानदार प्रदर्शन एवं भरोसेमंद ऑपरेशन सुनिश्चित करता है। इसके साथ ही, 3.1 लीटर का फ्यूल टैंक इसको लंबे समय तक चलने में सक्षम बनाता है। 

न्यूनतम कंपन और कम अनाज की हानि (Minimum vibration and less grain loss)

आधुनिक वीएसटी 55 डीएलएक्स मल्टी क्रॉप रीपर किसानों के लिए विशेष रूप से इसलिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि, इसमें न्यूनतम कंपन और कम अनाज हानि होती है। इसकी कटाई की ऊंचाई कम है, जिसकी वजह से यह सोयाबीन, चना और मेंथा जैसी छोटी फसलों के लिए सबसे अच्छा रीपर माना जाता है। इसका डिजाइन एवं तकनीक फसल कटाई के वक्त अनाज हानि को कम करती है, जिससे किसानों को ज्यादा उपज प्राप्त होती है। यह रीपर मशीन विशेष रूप से अनाज की क्षति को कम करने के लिए तैयार की गई है, जिससे यह फसल हार्वेस्टिंग के लिए एक प्रभावी और कुशल विकल्प है।

वीएसटी 55 DLX मल्टी क्रॉप रीपर की हाई वर्क एफिशिएंसी (High Work Efficiency of VST 55 DLX Multi Crop Reaper)

वीएसटी 55 डीएलएक्स मल्टी क्रॉप रीपर की कार्य क्षमता 1.2 से 1.8 घंटे प्रति एकड़ की है, जिसके कारण यह बड़े पैमाने पर फसल कटाई के लिए एक उपयुक्त ऑप्शन है। इसका 1200 एमएम की कटिंग चौड़ाई इसे फसलों की तेजी से कटाई में मददगार बनाती है। इसके साथ ही, मशीन की लो कटिंग हाइट 100 से 200 एमएम तक होती है, जिससे फसलों की काफी अच्छे से कटाई की जाती है।  

साइड क्लच एंड टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल हैंडल (Side clutch and telescopic adjustable handle)

वीएसटी मल्टी क्रॉप रीपर साइड क्लच मेकैनिज्म से सुसज्जित है, जो इसे आसानी से मोड़ने में काफी सुगमता प्रदान करता है। इसके साथ ही, इसका टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल हैंडल उपयोगकर्ता के अनुरूप एडजस्ट किया जा सकता है, जिससे इसका प्रयोग सहज और आरामदायक हो जाता है। इस फीचर की सहायता से इसे अलग-अलग हाइट पर एडजस्ट किया जा सकता है। इससे मशीन के ऑपरेशन में काफी सुगमता होती है, जिससे महिलाएं भी इसे सहजता से ऑपरेट कर लेती हैं।  

मल्टी क्रॉप रीपर के लिए उपयुक्त फसलें और फसल स्थानांतरण (Suitable crops and crop shifting for Multi Crop Reaper)

वीएसटी 55 DLX मल्टी क्रॉप रीपर सोयाबीन, चना, गेहूं, धान, और रागी जैसी फसलों के लिए उपयुक्त है। इसकी ऊपरी कन्वेयर चेन तथा सही फसल स्थानांतरण सिस्टम फसलों को सही दिशा में ले जाने में सहायता करती है, जिससे कटाई के बाद फसलों को इकठ्ठा करना आसान हो जाता है। फसलों को मशीन के दाएं हिस्से में रखा जाता है, जिससे फसल का उचित और व्यवस्थित स्थानांतरण होता है। 

सर्विस और स्पेयर पार्ट्स का आश्वासन (Assurance of service and spare parts)

वीएसटी 55 डीएलएक्स मल्टी क्रॉप रीपर एक 'मेड इन इंडिया' उत्पाद है, जो एक वर्ष की वारंटी के साथ आता है।  यह भारतीय किसानों को न केवल एक भरोसेमंद उपकरण प्रदान करता है, बल्कि सर्विस और स्पेयर पार्ट्स का आश्वासन भी देता है। साथ ही, इसकी उन्नत तकनीक और मजबूत निर्माण इसे दीर्घकालिक इस्तेमाल के लिए उपयुक्त बनाते हैं। वीएसटी 55 डीलक्स मल्टी क्रॉप रीपर की 2440 मिमी (लंबाई) x 1470 मिमी (चौड़ाई) x 900 मिमी (ऊंचाई), 135 किग्रा वजन, ऑयल बाथ टाइप एयर क्लीनर, रिकॉयल टाइप स्टार्टिंग सिस्टम, 1 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स स्पीड और कटिंग टाइप सीधा जैसे स्पेशल फीचर्स इसे फसलों की कटाई के लिए सरल और कुशल उत्पाद बनाता है। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors