ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट दिसंबर 2023 : 18.6 प्रतिशत की गिरावट, 4536 यूनिट बेचे

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर बिक्री रिपोर्ट दिसंबर 2023 : 18.6 प्रतिशत की गिरावट, 4536 यूनिट बेचे
पोस्ट -06 जनवरी 2024 शेयर पोस्ट

एस्कॉर्ट्स कुबोटा की कुल ट्रैक्टर बिक्री में घरेलू और निर्यात बाजार में पिछले साल से कम बेचे ट्रैक्टर, जानें जानकारी 

Escorts Kubota Limited Sales Report December 2023 : एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड एग्री मशीनरी बिजनेस डिवीजन ने दिसंबर 2023 के दौरान हुई कुल ट्रैक्टर बिक्री की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में प्रदर्शित आंकड़ों के मुताबिक, एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड कृषि मशीनरी (पॉवरट्रैक ट्रैक्टर, डिजिट्रैक ट्रैक्टर और फार्मट्रैक ट्रैक्टर) ने दिसंबर 2023 में कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू और निर्यात) में 18.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने अपने घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में दिसंबर 2022 की तुलना में दिसंबर 2023 के दौरान कुल ट्रैक्टर बिक्री में 1037 यूनिट कम बेची है। कंपनी ने ट्रैक्टर बिक्री प्रदर्शन पर टिप्पणी करते कहा कि रबी फसल की बुआई में देरी और कृषि से जुड़े क्षेत्रों से संबंधित गतिविधियों में नकारात्मक प्रभाव के चलते दिसंबर महीने के दौरान ट्रैक्टर बिक्री में कमी का सामना करना पड़ा है।  

New Holland Tractor

एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने दिसंबर 2023 में 4536 ट्रैक्टर बेचे

दिसंबर 2023 में एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने घरेलू और निर्यात ट्रैक्टर बिक्री में 18.6 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 4536 ट्रैक्टर बेचे हैं, जबकि पिछले वर्ष की इसी समान अवधि के दौरान 5573 ट्रैक्टर बेचे थे। इस रिपोर्ट में प्रदर्शित आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर 2023 के दौरान एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू और निर्यात) में कमी दर्ज की है।

घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में दिसंबर 2023 के दौरान 17 प्रतिशत की गिरावट

इस रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2023 के दौरान एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने अपने घरेलू बाजारों में भी कम ट्रैक्टर बिक्री की है। एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने अपने घरेलू बिक्री में 4131 ट्रैक्टर बेचे हैं, जबकि दिसंबर 2022 में 4979 ट्रैक्टर बेचे गए थे। कंपनी ने दिसंबर 2022 की तुलना में दिसंबर 2023 के दौरान 17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 848 ट्रैक्टर घरेलू बाजार में कम बेचे हैं। अगर दिसंबर 2023 के दौरान एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर निर्यात की बात करे, तो कंपनी ने दिसंबर 2023 में 31.8 प्रतिशत की भारी कमी के साथ कुल 405 ट्रैक्टर निर्यात किया है, जबकि पिछले साल दिसंबर 2022 में यह आंकड़ा 594 इकाई का था।  इस प्रकार कंपनी ने पिछले महीने के दौरान अपने निर्यात बाजार में 189 ट्रैक्टर कम बेचे हैं।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा का दिसंबर 2023 में कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) का डेटा

विवरण दिसंबर 2023 दिसंबर 2022 परिवर्तन (%) में
घरेलू बाजार 4131 4979 -17%
निर्यात बाजार 405 594 -31.8%
कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू+निर्यात) 4536 5573 18.6 %

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर बिक्री 9 महीने (अप्रैल से दिसंबर 2023) के आंकड़े

दिसंबर 2023 के दौरान एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड की कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू और निर्यात) साल-दर-साल (YTD) आधार पर 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,605 ट्रैक्टर रही है, जबकि पिछले वर्ष के 9 महीने (अप्रैल से दिसंबर 2022) में यह आंकड़ा 78,525 ट्रैक्टर का था। कंपनी ने रिपोर्ट में बताया है कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 के अप्रैल से दिसंबर (9 महीने) की अवधि के दौरान कंपनी की कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू और निर्यात) 3920 यूनिट कम रही है।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा घरेलू ट्रैक्टर बिक्री अप्रैल से दिसंबर 2023

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने वित्तवर्ष 2023-24 अप्रैल से दिसंबर (9 महीने) के दौरान घरेलू ट्रैक्टर बिक्री में गिरावट का सामना किया है। एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने अप्रैल से दिसंबर 2023 के दौरान घरेलू बाजार में 70327 यूनिट बेचे हैं, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इस समान अवधि के दौरान 72185 ट्रैक्टर घरेलू बाजार में बेचे गए थे। पिछले वित्त वर्ष के 9 महीने की अवधि की तुलना में इस वर्ष अप्रैल से दिसंबर 2023 के दौरान घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 2.6 प्रतिशत कम रही है। वहीं, कंपनी ने चालू वर्ष के 9 महीने की अवधि के दौरान ट्रैक्टर निर्यात में 32.5 पर्सेंट की बड़ी गिरावट दर्ज की है। एस्कॉर्ट्स कुबोटा चालू वर्ष 2023-24 के 9 महीने  (अप्रैल से दिसंबर) में 4278 ट्रैक्टर निर्यात किए हैं, जबकि पिछले वर्ष अप्रैल से दिसंबर 2022 के दौरान ट्रैक्टर निर्यात की कुल बिक्री 6340 यूनिट रही। इस प्रकार पिछले वित्त वर्ष के 9 महीने (अप्रैल से दिसंबर 2022) के मुकाबले चालू वर्ष अप्रैल से दिसंबर 2023 (9 महीने) के दौरान कंपनी ने 2062 ट्रैक्टर कम निर्यात किए हैं।  

एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड की साल-दर-साल (ytd)  बिक्री अप्रैल से दिसंबर 2023 (9 महीने)

विवरण YTD 2023-24 अप्रैल से दिसंबर (9 महीने)
YTD 2023-24 YTD 2022-23 परिवर्तन (% में)
घरेलू बाजार 70327 72185 -2.6 %
निर्यात बाजार 4278 6340 -32.5 %
कुल ट्रैक्टरों की बिक्री 74605 78,525 -5 %

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर