ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

भारत की सबसे अच्छी पेंशन योजना का उठाएं लाभ, हर महीने इतनी मिलेगी राशि

भारत की सबसे अच्छी पेंशन योजना का उठाएं लाभ, हर महीने इतनी मिलेगी राशि
पोस्ट -25 सितम्बर 2023 शेयर पोस्ट

जानें भारत की टॉप पेंशन योजनाओं के बारे में, मिलेगा अधिक लाभ 

जब भी हम पेंशन का नाम सुनते हैं तो हमारे दिमाग में पहली बात सरकारी नौकरी आती है। एक समय था जब पेंशन और रिटायरमेंट के बारे में सिर्फ सरकारी नौकरी करने वाले लोग ही सोचते थे। लेकिन धीरे धीरे निजी संस्थाओं में नौकरी करने वाले लोगों के लिए भी पेंशन की सुविधा हुई। अब यह सुविधा जन-जन तक पहुंच रही है। भारत सरकार में कई ऐसी पेंशन योजना है जो किसानों और सर्व सामान्य वर्ग के लोगों के लाई गई है जिससे हम आसानी से अपनी फ्यूचर की प्लानिंग कर सकते हैं। गौरतलब है कि एक उम्र के बाद लोग काम करने की जगह आराम करना पसंद करते हैं। उस समय कम से कम इतनी जमापूंजी हो जाए ताकि उससे मिलने वाले रिटर्न से दैनिक जीवन के खर्चों की पूर्ति हो। इन योजनाओं की खास बात यह भी है कि मिलने वाले पेंशन से आप लाभान्वित तो होंगे ही साथ ही आपके बाद आपकी पत्नी को भी पेंशन राशि दी जाएगी। इससे पूरी फैमिली का फ्यूचर सुरक्षित हो पाएगा।

New Holland Tractor

ट्रैक्टर गुरु के इस पोस्ट में भारत की सबसे अच्छी पेंशन योजना की जानकारी दे रहे हैं, जिससे जुड़कर आसानी से खुद के लिए एक बेहतरीन पेंशन फंड का निर्माण किया जा सके।

कितना होगा फायदा

भोजन, आवास, कपड़ा को हम जीवन की मूलभूत जरूरत बताते हैं लेकिन वृद्धावस्था में जीवन की एक बेसिक जरूरत पेंशन भी होती है। पेंशन योजना की मदद से आसानी से आप एक सुरक्षित फंड बना सकते हैं। पेंशन योजना में काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है। जिससे आपको एक उम्र के बाद निश्चित राशि पेंशन के तौर मिलती जाएगी। इस तरह इस कदम से किसानों और सामान्य जन को काफी फायदा होगा।

किस पेंशन योजना में करें निवेश

अभी भारत में दो सबसे बेहतरीन पेंशन योजनाएं चल रही है। जिसमें एक किसानों के लिए और दूसरा श्रमिकों के लिए है। जो व्यक्ति किसान हैं वह किसान पेंशन योजना यानी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में रजिस्टर्ड हो सकते हैं। और जो श्रमिक हैं, या किसी संस्थान में असंगठित रूप से काम करते हैं। अगर पीएफ और ईपीएफ आदि की सुविधा आपको नहीं मिल रही हो तो आप प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में रजिस्टर्ड हो सकते हैं। ये दोनों योजनाएं शानदार है। इसमें सालाना 9 से 9.5% तक चक्रवृद्धि रिटर्न मिलता है। यही वजह है कि बहुत छोटे से प्रीमियम जमा करने से भी एक समय बाद किसानों अथवा सामान्य जनों के लिए शानदार पेंशन फंड तैयार जो जाता है और लाभुक को पेंशन के तौर पर अच्छी राशि मिलनी शुरू हो जाती है।

कितना मिलेगा पेंशन और कितना है प्रीमियम

पीएम किसान मानधन योजना और श्रम योगी मानधन योजना में मिलने वाले पेंशन की बात करें तो यह पेंशन राशि 3000 रुपए मासिक होगी। सालाना 36000 रूपये का पेंशन किसानों एवं सामान्य लाभुकों को मिलेगा। इस योजना में उम्र के हिसाब से प्रीमियम राशि का भुगतान करना होता है। प्रीमियम की न्यूनतम राशि 55 रुपए है, जबकि अधिकतम प्रीमियम राशि 200 रुपए है। 18 साल की उम्र के निवेशक को 55 रुपए प्रति महीने का निवेश करना है। अधिकतम 40 साल के लोग इस योजना में रजिस्टर्ड होकर लाभ ले सकते हैं। 40 साल की उम्र के निवेशकों द्वारा दी जाने वाली प्रति माह प्रीमियम राशि 200 रुपए होगी।

सरकार कितनी देती है सहायता

पीएम किसान मानधन योजना और श्रम योगी मानधन योजना में सरकार 50% प्रीमियम राशि की सहायता प्रदान करती है। यानी यदि निवेशक 55 रुपए का निवेश करता है तो प्रीमियम पर 55 रुपए अतिरिक्त सरकार जमा करती है। इस तरह निवेशक का कुल योगदान 110 रुपए प्रति माह हो जाता है। और इसका उन्हें भरपूर फायदा मिल जाता है।

किसान की उम्र के हिसाब से प्रीमियम चार्ट 

निवेशक की उम्र

निवेशक का योगदान सरकारी योगदान

    कुल प्रीमियम

18 55 55 110
19 58 58 116
20 61 61 122
21 64  64 128
22 68  68 136
23 72  72 144
24 76  76 152
25 80  80 160
26 85  85 170
27 90  90 180
28 95  95 190
29 100  100 200
30 105   105 210
31 110  110 220
32 120  120 240
33 130  130 260
34 140  140 280
35 150  150 300
36 160  160 320
37 170   170 340
38 180  180 360
39 190  190 380
40 200  200 400

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

पीएम किसान मानधन योजना या श्रम योगी मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए https://maandhan.in/ पर रजिस्टर करें। और योजना का लाभ लेना शुरू करें। रजिस्ट्रेशन खुद से भी कर सकते हैं या नजदीकी सीएससी सेंटर की मदद से भी किया जा सकता है। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर