ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन : सरकार से आसान शर्तों पर मिलेगा 10 लाख रुपए का लोन

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन : सरकार से आसान शर्तों पर मिलेगा 10 लाख रुपए का लोन
पोस्ट -24 अगस्त 2022 शेयर पोस्ट

सरकार करोबार शुरू करने के दे रही है लोन एवं समय पर लोन चुकाने पर होगा ब्याज माफ 

देश में युवाओं के लिए केन्द्र सरकार ने तरह-तरह की वित्तीय सहायता योजना को शुरू किया हुआ है। इन योजनाओं के माध्यम से सरकार युवाओं को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा देती है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भी इनमें से एक हैं। इस योजना के अंतर्गत देश के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के तहत देश के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में युवाओं को छोटे उद्योग एवं अन्य छोटा-मोटा स्वरोजगार शुरू करने या उसके विस्तार के लिए 10 लाख रुपये तक का बैंक लोन दिया जाता है। यह लोन सस्ती ब्याज दरों पर आसानी से लिया जा सकता है। इस लोन की खास बात यह है कि अगर इसे समय से पहले चुकाता किया जाए, तो इस लोन पर लगने वाला ब्याज बैंक द्वारा माफ कर दिया जाता है। यदि कोई नागरिक अपना छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहता है या अपने किसी व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहता है तो वह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत आवेदन करके 10 लाख रूपए तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकता है। ट्रैक्टरगुरू के इस लेख के माध्यम से हम आपको इस योजना संबंधित सभी जानकारी जैसे जरूरी दस्तावेज क्या है, पात्रता एवं लाभ क्या क्या है एवं अन्य जानकारी आदि देने जा रहे है। 

New Holland Tractor

पीएम मुद्रा लोन योजना : 3 लाख करोड़ रूपए का बजट 

केन्द्र सरकार ने पीएम मुद्रा लोन योजना 8 अप्रैल, 2015 को शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में युवाओं को कार्यशील पूंजी लोन की सुविधा देने के लिए शुरू की थी। यह योजना उन लोगों के लिए लाई गई थी जो गैर-कॉर्पोरेट और गैर-कृषि छोटे/सूक्ष्म उद्यमों को आगे बढ़ाना चाहते हैं। केंद्र सरकार द्वारा मुद्रा लोन के लिए 3 लाख करोड़ रूपये का बजट तैयार किया गया था। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत अब तक 34.42 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 18.60 लाख करोड़ रुपए का लोन बांटे जा चुके हैं। जिसमें से 68 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं। यह महिलाए एससी, एसटी एवं माइनॉरिटी कम्युनिटी से है। इस बात की जानकारी यूनियन मिनिस्टर स्मृति ईरानी द्वारा राज्यसभा में 30 मार्च 2022 को प्रदान की गई। 

लोन चुकाने की अवधि 5 साल तक

केन्द्र सरकार द्वारा यह योजना छोटे व्यवसाय को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के उद्देश्य से आरंभ की गई थी। इस योजना का लाभ देश का कोई भी नागरिक प्राप्त कर सकता है। केंद्र सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसके लिए सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत भी अधिकतम लोन महिलाओं को प्रदान किए गए हैं। यह योजना देश के नागरिकों के व्यवसाय के विस्तार करने में कारगर साबित होगी। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से देश के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत जो नागरिक लोन लेना चाहते हैं उनको लोन लेने के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं देना होता है। इस योजना के तहत लोन चुकाने की अवधि 5 साल बढ़ा दी गयी है। देश के युवाओं को इस योजना के अंतर्गत मुद्रा लोन लेने के लिए मुद्रा कार्ड जारी किया जाता है। 

पीएम मुद्रा योजना में लोन की तीन कैटेगरी

पीएम मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले लोन को शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन जैसे तीन कैटेगरी में बांटा गया है। शिशु लोन के तहत 50 हजार रुपये, किशोर लोन के तहत 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये और तरुण लोन के तहत पांच लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। इस योजना के माध्यम से 54 लाख ऋणी को करीब 36578 करोड़ रूपए का ऋण मंजूर किया गया है। जिसमें से 35598 करोड़ रूपए तीनों श्रेणियों में बांटे गए हैं। बैंकों द्वारा 44126 करोड़ रुपए मंजूर किए गए थे। जिसमें से 38668 करोड़ रुपए वितरित किए गए थे। इस योजना की स्थापना के बाद 7 वर्षों में 353 मिलियन लाभार्थियों को कुल 19.22 ट्रीलियन ऋण स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें से 8 ट्रीलियन रुपए शिशु ऋण के तहत 302.5 मिलियन लाभार्थियों को प्रदान किए गए। किशोर ऋण के अंतर्गत 6.67 ट्रीलियन 44 मिलियन लाभार्थियों और तरुण ऋण के अंतर्गत 7 मिलियन लाभार्थियों को 4.51 ट्रीलियन रुपए प्रदान किए गए। वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस योजना के अंतर्गत 3.39 ट्रीलियन रुपए 53.7 मिलियन लाभार्थियों को प्रदान किए गए। 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक

इस योजना  के तहत देश का कोई भी नागरिक इलाहाबाद बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, कॉरपोरेशन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जे एण्ड के बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, सिंडिकेट बैंक, आंध्र बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, देना बैंक, आईडीबीआई बैंक, कर्नाटक बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक, एक्सिस बैंक, केनरा बैंक, फेडरल बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बरोदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक से लोन प्राप्त कर सकता है। 

मुद्रा योजना के अंतर्गत कैसे करें आवेदन

पीएम मुद्रा लोन योजना को सरकार द्वारा बहुत ही सरल बनाया गया है। इस योजना के तहत लोन लेने के लिए कोई भी सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं होती है। पीएम मुद्रा लोन योजना में आवेदन के लिए आप अपने क्षेत्र में स्थित किसी भी बैंक में जाकर पीएम मुद्रा लोन योजना का फॉर्म प्राप्त करें और उसे भरकर अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ बैंक में दे सकते हैं। इसके अलावा पीएम मुद्रा लोन योजना  में ऑनलाइन अप्लाई के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट Mudra - https://www.mudra.org.in/  पर जाना होगा। इसके बाद आप यहां आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल कर फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक भरकर सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच कर अपने नजदीकी सरकारी बैंक ,निजी बैंक ,ग्रामीण बैंक और वाणिज्य बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दें। सभी दस्तावेजों का सत्यापित कर बैंक द्वारा आपको 1 महीने के अंदर लोन दे दिया जायेगा।

पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए पात्र लोग

पीएम मुद्रा स्कीम के तहत सोल प्रोपराइटर, पार्टनरशिप, सर्विस सेक्टर की कंपनियां, माइक्रो उद्योग, मरम्मत की दुकानें, ट्रकों के मालिक, खाने से संबंधित व्यापार, विक्रेता, माइक्रो मेनूफैक्चरिंग फॉर्म एवं अन्य छोटा-मोटा रोजगार करने वाले छोटे व्यवसायी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। 

ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह महिंद्रा ट्रैक्टर  व  सोनालिका ट्रैक्टर  कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर