देशभर में 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का इंतजार बना हुआ है। उम्मीद है कि मई या लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद जून में केंद्र सरकार किसानों के खाते में 17वीं किस्त की राशि भेजेगी। डीबीटी के माध्यम से हर किसान के खाते में 2 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इस बीच यह खबर सामने आई है कि कुछ कारणों से किसानों का नाम लाभार्थी सूची से कट सकता है या उनका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है। इस संबंध में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट भी जारी की है। आइए ट्रैक्टर गुरु की इस न्यूज से जानें कि पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त का लाभ किन किसानों को नहीं मिलेगा।
अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की किस्त का इंतजार कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आपका नाम लिस्ट से कहीं कट तो नहीं रहा तो यहां आपको बता दें कि कुल 6 कारणों की वजह से किसानों के नाम सूची से हटाए जा सकते हैं। ये प्रमुख कारण इस प्रकार है :
इसके अलावा, यदि आप पीएम किसान योजना में नए आवेदन करने जा रहे हैं तो भी आपको उपरोक्त सभी कारणों का ध्यान रखना चाहिए।
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़े किसान इन स्टेप्स का पालन करके लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं।
पीएम किसान योजना से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब जानने के लिए केंद्र सरकार ने एआई चैटबॉट किसान मित्र लांच किया हुआ है। यह एआई चैटबॉट 11 भाषाओं में किसानों की मदद करता है। किसान योजना (Kisan Yojana) से जुड़े हर सवाल का जवाब अपने मोबाइल पर ही प्राप्त कर सकते हैं। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर के 30 लाख से ज्यादा किसान पीएम किसान एआई चैटबॉट (किसान ई-मित्र) का उपयोग करके अपनी समस्याओं का हल प्राप्त कर चुके हैं। इस एआई चैटबॉट की मदद से केवाईसी, डॉक्यूमेंट और पात्रता समेत कई तरह की समस्याओ हल आसानी से होता है।
पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी 2024 को जारी की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 21 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की थी। अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 17वीं किस्त के लिए भी करीब 9 करोड़ किसान ही पात्र होंगे। यहां आपको बता दें कि पीएम किसान योजना में प्रत्येक चार माह के अंतराल पर किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। पहली बार अप्रैल से जुलाई, दूसरी बार अगस्त से नवंबर और तीसरी बार दिसंबर से मार्च के बीच राशि जारी की जाती है। किसानों को योजना की 16वीं किस्त फरवरी माह में मिल चुकी है, इसलिए अगली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच कभी भी जारी हो सकती है। अधिक संभावना इस बात की है कि यह किस्त लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद ही जारी की जाएगी। हालांकि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
केंद्र सरकार का लक्ष्य हर पात्र किसान को योजना का लाभ दिलाना है। अगर आप योजना के संबंध में सरकार से कोई सहयता लेना चाहते हैं तो पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार है :
पीएम किसान योजना का हेल्पलाइन नंबर : 155261 / 011-24300606
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https : // pmkisan . gov . in/ पर जाकर किसान योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y