पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत देश के पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि किसानों को हर चार माह के अंतराल में 2000-2000 रुपए की किस्त के रूप में मिलती है। लेकिन हाल ही में खबर है कि जल्द ही इस योजना की राशि दुगुनी की जा सकती है। इसे लेकर पीएम मोदी ने राजस्थान चुनाव के ठीक पहले मोदी की 10 गारंटी के तहत पीएम किसान योजना की राशि दुगुनी करने की बात कही है। अब राजस्थान में बीजेपी की सरकार आ गई है तो ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यहां के किसानों को जल्द ही पीएम किसान योजना के तहत नई सरकार द्वारा 12,000 रुपए दिए जा सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो यह बहुत अच्छी बात होगी, यहां के किसानों को पहले से ज्यादा इस योजना में लाभ मिल सकेगा।
मध्यप्रदेश में किसानों को पहले से मिलते हैं 10,000 रुपए
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़े मध्यप्रदेश के किसानों को पहले से ही यहां की सरकार की ओर से 10,000 रुपए दिए जाते रहे हैं। यह 10,000 रुपए यहां के किसानों को दो योजनाओं जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6,000 और मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना (Chief Minister Farmer Welfare Scheme) के माध्यम से 4,000 रुपए हर साल दिए जाते हैं। इस प्रकार केंद्र और राज्य की इन दो योजनाओं के माध्यम से यहां के किसानों को 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रतिवर्ष सरकार की ओर से दी जाती है।
राजस्थान में किसानों को कब मिलेंगे 12,000 रुपए
यदि राजस्थान में इसी तरह 6,000 रुपए केंद्र और 6,000 रुपए राज्य की ओर से दिए जाते हैं तो यहां के किसानों को हर साल 12,000 रुपए मिल सकते हैं। बता दें कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन गई है। अभी मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण करना बाकी है। इसके बाद ही इस मामले पर विचार किया जाएगा। लेकिन उम्मीद है कि मोदी सरकार अपनी यह गारंटी जल्द ही पूरा करेगी।
पीएम किसान योजना के लिए कौनसे किसान होंगे पात्र (Which farmers will be eligible for PM Kisan Yojana)
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत देश के पात्र किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जाता है। ऐसे में इस योजना से जुड़ने वाले किसानों के लिए यह जानना जरूरी है कि इस योजना के लिए पात्रता और शर्तें क्या है ताकि उन्हें इस योजना में आवेदन करना आसान हो जाए। पीएम किसान योजना में आवेदन के लिए जो पात्रता व शर्तें निर्धारित की गई हैं, वे इस प्रकार से हैं-
योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for the scheme)-
यदि आप किसान है और इस योजना की पात्रता रखते हैं, तो आप पीएम किसान योजना में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
पीएम किसान योजना में कैसे करें आवेदन (How to apply in PM Kisan Yojana)
नए किसान पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त चाहते हैं, वे इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योजना में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तरीका इस प्रकार से है-
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y