ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

निषादराज बोट सब्सिडी योजना : मछलीपालकों को मिलेंगे 26,800 रुपए, अभी करें आवेदन

निषादराज बोट सब्सिडी योजना : मछलीपालकों को मिलेंगे 26,800 रुपए, अभी करें आवेदन
पोस्ट -10 जून 2023 शेयर पोस्ट

मछलीपालकों को नाव खरीदने के लिए मिलेगा 40 प्रतिशत अनुदान, ऐसे उठाएं लाभ

किसानों के लिए कृषि और पशुपालन के बाद मत्स्यपालन तीसरा सबसे बड़ा व्यवसाय है। यही वजह है कि सरकार मत्स्यपालन को बड़े स्तर पर प्रोत्साहित करती है। मछलीपालकों को जलाशय, तालाब, नाव आदि में काम करने के लिए विभिन्न उपकरणों के लिए सरकार से अनुदान मिलता है। गौरतलब है कि देश की अर्थव्यवस्था में मत्स्यपालन का एक बड़ा योगदान है। मछली देश के बहुत सारे उपभोक्ताओं के प्रोटीन और विटामिन का बड़ा स्रोत है। यही वजह है मार्केट में मछली का रेट अच्छा मिल जाता है। लेकिन बहुत सारे ऐसे मत्स्यपालक हैं, जो पूंजी के अभाव में पूरी सुविधा और तकनीक से काम नहीं कर पाते। इससे उनके आय में वृद्धि नहीं हो पाती।

New Holland Tractor

ट्रैक्टर गुरु के इस पोस्ट में हम मछलीपालकों को नई नाव की खरीद पर मिलने वाली 40 प्रतिशत सब्सिडी की प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और पात्रता-शर्तें आदि की जानकारी दे रहे हैं।

क्या है निषाद राज बोट योजना

निषादराज बोट सब्सिडी योजना उत्तरप्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत प्रदेश में मछलीपालन पर निर्भर मछुआरों को नाव खरीदने के लिए अनुदान देने का प्रावधान है। इससे मछुआरों की आय में वृद्धि होगी।

योजना का उद्देश्य

इस योजना से प्रदेश के गरीब मछलीपालकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वे अपने काम के लिए नाव की खरीदी कर सकें। जलक्षेत्रों में शिकारमाही और मत्स्य प्रबंधन हेतु नाव का होना जरूरी है। इस योजना के तहत मछुआरो को अधिकतम 26,800 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

मत्स्यपालकों को कितना होगा फायदा

निषादराज बोट सब्सिडी योजना के तहत मछुआरों को अधिकतम 0.67 लाख यानी 67 हजार रुपए की लागत पर अनुदान दिए जाएंगे। बता दें कि योजना के अंतर्गत एफआरपी बोट, वुडन फिशिंग बोट आदि की खरीद पर मछुआरों को 40% का अनुदान मिलेगा। अगर 67 हजार रुपए की इकाई लागत आती तो अधिकतम 26,800 रुपए का लाभ मत्स्यपालकों को सरकार की ओर से दिए जाएंगे। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत सरकार ने प्रति वर्ष लागत में वृद्धि करने का प्रावधान रखा है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में ही योजना की इकाई लागत 67 हजार अधिकतम रखा गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में योजना की इकाई लागत 70 हजार होगी। इकाई लागत में प्रति वर्ष होने वाली वृद्धि को समझने के लिए कृपया इस चार्ट को देखें।

वित्तीय वर्ष इकाई लागत ( लगभग ) इकाई लागत पर अनुदान की राशि
2022-23 67 हजार रुपए  26 हजार 800 रुपए
2023-24 70 हजार 350 रुपए 28 हजार 140 रुपए
2024-25 73 हजार 700 रुपए 29 हजार 480 रुपए
2025-26 77 हजार 50 रुपए  30 हजार 820 रुपए
2026-27 80 हजार 400 रुपए 32 हजार 160 रुपए


उपरोक्त आंकड़ों से पता चलता है कि हर नए वित्तीय वर्ष मूल इकाई लागत को 5% ज्यादा बढ़ाकर, उस राशि पर अनुदान दिया जाएगा। 2026-27 तक बोट के लिए इकाई लागत बढ़ कर 80 हजार 400 रुपए हो जाएगी। जिस पर मछलीपालक को 32 हजार 160 रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

किन मछुआरों को मिलेगा लाभ

उत्तरप्रदेश के ऐसे मत्स्यपालक जो निषादराज बोट सब्सिडी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उनका निम्नलिखित पात्रता शर्तों का पूरा किया जाना आवश्यक है।

  • यूपी के वैसे मछलीपालक जिनके पास कम से कम 0.4 हेक्टेयर या उससे अधिक क्षेत्रफल का तालाब है, वे इस योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन और ऑनलाइन है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नजदीकी जनपदीय पदाधिकारी के पास जाना होगा।
  • मछलीपालक के पास पूर्व से कोई नाव नहीं होना चाहिए। 
  • किसी अन्य योजना के अंतर्गत अगर व्यक्ति लाभान्वित है और नाव खरीद चुका है, उन्हें भी लाभ नहीं मिलेगा।
  • केवट, मल्लाह, निषाद, बिंद, धीमर, कश्यप, रैकवार, मांझी, गोडिया, कहार, तुराहा आदि समुदाय के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। 
  • अंत्योदय राशन कार्ड धारक किसानों को प्रथम वरीयता दी जाएगी।
  • इसके अलावा वैसे मछुआरे जिनके पास पक्का मकान नहीं है, उन्हें द्वितीय वरीयता दी जाएगी।

योजना का लक्ष्य

यह योजना 5 साल के लिए चलाई जा रही है। 2022 से 2027 तक यह योजना संचालित होगी। हर साल लागत राशि को 5 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। इस तरह कुल 20% की वृद्धि होगी। योजना के तहत प्रति वर्ष 3000 और कुल 5 वर्षों में 15000 लाभार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य रहेगा।

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

निषादराज बोट सब्सिडी योजना में आवेदन के लिए कुछ दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। जो इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • बैंक पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी ( यदि हो )

निषादराज नाव योजना में आवेदन कैसे करें

निषादराज नाव योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • सबसे पहले उत्तरप्रदेश मत्स्य पालन विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
  • निषादराज बोट सब्सिडी योजना में सीधे आवेदन करने के लिए इस साइट https://fisheriesup.org/Sub-Scheme-details/121#  को ओपन करें।
  • आवेदन करें पर क्लिक करें।
  • अब घोषणा पत्र पर क्लिक करके पुनः आवेदन करें पर क्लिक करें।
  • नए आवेदक / लाभार्थी पंजीकरण करें पर क्लिक करें।
  • नाम और मोबाइल नम्बर भरें।
  • ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करें।
  • ओटीपी सबमिट करने के बाद फॉर्म खुल जाएगा।
  • मांगी गई सभी जानकारी भरते हुए फॉर्म को पूरा करें।
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद रेफरेंस के तौर पर स्क्रीनशॉट रख लें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर