खेती के लिए आज के दौर में कृषि उपकरण का होना एक मूलभूत जरूरत बन गई है। ज्यादातर किसान भाइयों के लिए खेती उनका मुख्य आय स्रोत होता है। जब तक खेती में उनका अच्छा मुनाफा नहीं होगा, अच्छी फसल पैदावार नहीं होगी, श्रम लागत में बचत नहीं होगी, तब तक किसान भाइयों के जीवन स्तर को बेहतर कर पाना मुश्किल है। इन समस्याओं के समाधान और किसानों की आय में वृद्धि के लिए उनके पास कृषि यंत्र का होना जरूरी है।
हाल ही में राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानों को कृषि उपकरणों पर 50% से 80% तक सब्सिडी देने का ऐलान किया है, चाहे वह उपकरण 25 लाख रूपए तक का हो, तब भी किसान भाइयों को कृषि उपकरण पर सब्सिडी दी जाएगी। किसान भाई, इन कृषि उपकरणों का उपयोग कर खेती में लागत को कम कर सकते हैं। साथ ही समय पर खेती का काम कर पाएंगे, श्रमिकों पर निर्भरता भी कम होगी।
ट्रैक्टर गुरु के इस पोस्ट में कृषि उप मिशन योजना के बारे में, योजना के लाभ, योजना की खासियत, पात्रता शर्तों, आवश्यक दस्तावेज और कृषि उपकरण पर सब्सिडी पाने की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।
कितना मिलेगा किसानों को फायदा
कृषि उप मिशन योजना से किसानों को काफी फायदा मिलेगा। इससे न सिर्फ किसानों को सस्ती दरों पर कृषि उपकरण मिलेंगे बल्कि इससे किसानों को खेती में काफी लाभ मिलेगा। जैसे : किसानों के समय की बचत होगी। किसान ज्यादा आसानी से खेती कर पाएंगे और श्रमिकों पर से उनकी निर्भरता भी कम होगी। इससे किसानों को श्रम लागत पर भी ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा और किसान खेती से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकेंगे। बता दें कि हरियाणा राज्य सरकार की इस स्कीम के तहत किसानों को 50% से 80% तक अनुदान दिया जा रहा है। कृषि मशीनों की कीमत 1500 रुपए से 25 लाख रुपए तक है।
किन किसानों को मिलेगा लाभ / पात्रता
इस स्कीम का लाभ हरियाणा के किसानों को दिया जाएगा। उप मिशन योजना के तहत हरियाणा के किसानों और सहकारी समितियों को लाभ प्रदान किया जाएगा। योजना के तहत किसानों को आधे दाम में ही बेहतरीन कृषि यंत्र प्रदान किए जाएंगे।
किन कृषि उपकरणों पर मिल रहा है अनुदान
कृषि अनुदान उप मिशन के तहत हरियाणा सरकार किसानों को 50 से 80% तक सब्सिडी दे रही है। योजना के तहत जिन कृषि उपकरणों पर अनुदान दिया जा रहा है, वह इस प्रकार है।
आवश्यक दस्तावेज
कृषि अनुदान उप मिशन के तहत लाभ लेने के लिए किसानों को कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। जो इस प्रकार है।
योजना में आवेदन की प्रक्रिया
कृषि अनुदान उप मिशन योजना के अंतर्गत लाभ पाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से है। अगर किसान FPO सदस्य है तो आसानी से किसान समूह के माध्यम से सीधे नज़दीकी कृषि अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y