Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

हरियाली योजना : पेड़ लगाने के लिए सरकार से मिलेगी नकद सहायता, आवेदन 30 जून तक

हरियाली योजना : पेड़ लगाने के लिए सरकार से मिलेगी नकद सहायता, आवेदन 30 जून तक
पोस्ट -19 मई 2022 शेयर पोस्ट

बिहार सरकार ने हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए शुरू की हरियाली योजना

बिहार सरकार ने राज्य में किसानों को पेड़ लगाने पर प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है। इसके लिए बिहार में हरियाली बढ़ाने के लिए एक अनोखा प्रयास किया जा रहा है। जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण विभाग की योजना के अनुसार हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ किसानों की आमदनी भी बढ़ाने की प्लानिंग के साथ हरित भारत राष्ट्रीय मिशन के अन्तर्गत बिहार सरकार ने बिहार हरियाली योजना को शुरू किया है। बिहार में हरियाली बढ़ाने के लिए शुरू इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को 10 रूपये प्रति पौधे के हिसाब से राशि दी जाएगी। हरियाली योजना के तहत किसानों को जो पौधे दिए जाएंगे उनमें से यदि 50 प्रतिशत पौधे पनप जाते हैं, तो एक पौधे के हिसाब से उन्हें 60 रूपये अलग से दिए जाएंगे। बिहार सरकार के इस अनोखे प्रयास से जहां एक ओर प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी, तो वही इससे किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी। इस योजना के तहत बिहार सरकार पूरे प्रदेशभर के किसानों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करेगी। पेड़ों से मिलने वाले फल, औषध, छाल पत्तों का व्यापार किसानों की आमदनी में इजाफा करेगा। इस हरियाली योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कृषि पर्यवेक्षक के साथ मिलकर आवेदन करना होगा। राज्य के जो भी इच्छुक किसान इस योजना में अपना आवेदन करना चाहते हैं वह 30 जून तक इस योजना में अपना आवेदन कर सकते हैं। ट्रैक्टरगुरू की इस पोस्ट में बिहार हरियाली योजना से जुड़ी कुछ महत्वूपर्ण तथ्यों की जानकारी प्रकाशित की जा रही है। 

New Holland Tractor

हरियाली योजना एवं किसानों को कैसे मिलेगा दोहरा लाभ

जैसे कि आप सभी लोग जानते है कि भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां पर सबसे ज्यादा खेती की जाती है। लेकिन लोग अपनी तरक्की के लिए पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसकी वजह से पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है। पर्यावरण को बेहतर बनाने और प्राकृतिक स्रोतों के सही इस्तेमाल के लिए बिहार सरकार ने इस हरियाली योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत सरकार किसानो को पौधरोपण और उनकी सही देखभाल के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इस योजना के जरिये न केवल राज्य पेड़ लगाने की मुहीम पर काम होगा, बल्कि इस योजना के अतंर्गत किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी। इस योजना के तहत किसान अपने खेत में नर्सरी डवलप कर आय प्राप्त करने का मौका भी दिया है। किसान अपने खेत में नर्सरी तैयार करके इन पौधो को बेचकर आय प्राप्त कर सकते हैं। 

हरित भारत राष्ट्रीय मिशन योजना का एक हिस्सा है यह योजना

बिहार हरियाली योजना हरित भारत राष्ट्रीय मिशन जलवायु परिवर्तन पर आधारित राष्ट्रीय कार्य योजना के लिए संचालित 8 मिशन में से एक है, जिसमें पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। प्रशासन पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए राज्य में हरित राष्ट्रीय मिशन योजना के तहत विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चला रहा है। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय बिहार के प्राकृतिक सौंदर्य और स्वास्थ्य संवर्धन के लिए हरियाली बढ़ाने के लिए राज्य के किसानों को पौधारोपण पर प्रोत्साहन राशि भी दे रहा है। हरित भारत राष्ट्रीय मिशन के अंतर्गत जलवायु परिवर्तन से मुकाबला ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत तथा वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा पर भी कार्य किया जा रहा है। हरित भारत अभियान के अंतर्गत 6 लाख हेक्टेयर वनीकरण का लक्ष्य है। इसके अंतर्गत देश के 33 प्रतिशत क्षेत्रों को वन और पेड़ों से आच्छादित करना है। इसके अतिरिक्त वन आच्छादन की पुन: प्राप्ति और संवर्धन तथा अनुकूलन एवं न्यूनीकरण के संयुक्त उपायों से जलवायु परिवर्तन का प्रत्युत्तर देना इस मिशन का सर्वोत्तम रूप है।

बिहार हरियाली मिशन के तहत राज्य में 1 करोड़ पेड़ लगाए गए

आज जलवायु परिवर्तन तथा हवा-पानी तक को जहरीला बनाने वाले प्रदूषण से निपटना सबसे बड़ी चुनौती है, इसलिए राज्य सरकार ने कारगर तरीके से इसका मुकाबला करने का बड़ा फैसला किया। हरियाली योजना तेजी से लागू की जा रही है। तीन साल में 7.5 करोड़ पौधे लगाकर ग्रीन कवर 17 फीसद तक करने पर काम चल रहा है। मनरेगा के माध्यम से पिछले 2 वर्षों में इस योजना के तहत अब-तक 1 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं।

योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को आवेदन करना होगा 

बिहार हरियाली योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा। इसके लिए किसाना को कृषि पर्यवेक्षक या वन अधिकारी से संपर्क करना होगा। इच्छुक किसान को इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन फार्म को भरकर 30 जून तक जमा कर सकते हैं। आवेदन फार्म भरने के लिए किसान को कुछ जरूरी डिटेल जैसे अपने एड्रेस और पौधा लगाने की पूरी डिटेल के साथ जमीन का खसरा-खाता, रकबा, रसीद नंबर आदि देनी होगी। और किसान को यह भी बताना होगा कि वे कितने पौध लगाने के इच्छुक हैं। उसके बाद किसान आवेदन फार्म भरकर एवं मांगी गई जरूरी डिटेल के साथ आवेदन फार्म जमा करा सकते हैं।

ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह जॉन डीरे ट्रैक्टर  व पॉवरट्रैक ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर