सरकार 10 से अधिक गाय पालने पर गौ पालकों को क्रेडिट कार्ड और सब्सिडी देगी

पोस्ट -04 नवम्बर 2024 शेयर पोस्ट

मुख्यमंत्री का ऐलान : 10 से अधिक गाय पालने वाले गौ पालकों को क्रेडिट कार्ड और अनुदान

Credit Card : गोवर्धन पूजा के अवसर पर सरकार ने गौ-पालकों के लिए नया ऐलान किया है। अब गौवंश पालने वालों को क्रेडिट कार्ड (Credit Card) दिया जाएगा, ताकि गोवंश के पालन के लिए वित्तीय सहायता मिल सके। साथ ही 10 से ज्यादा गौवंश पालने वालों को विशेष अनुदान लाभ भी दिया जाएगा। दरअसल, राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित राज्यस्तरीय गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सीएम यादव ने भगवान गोवर्धन की विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के गोपालकों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की। सीएम मोहन यादव ने कहा अब गाय पालने वाले गौ-पालकों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जाएगी। राज्य सरकार ने गौवंश के लिए गौ एम्बुलेंस की शुरुआत की है। अगर गौ माता बीमार पड़ती है, तो एक फोन कॉल पर एम्‍बुलेंस उपलब्‍ध होगी और गाय का इलाज होगा।

गौ-पालकों को दिया जाएगा विशेष अनुदान (Special grants will be given to cow-keepers)

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “10 से अधिक गायों का पालन करने वाले गौ-पालकों को विशेष अनुदान दिया जाएगा"। इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र में 5 से 10 हजार गौवंश के पालन के लिए जो भी खर्च आएगा। उसका भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गौवंश की रक्षा और उनके सुधार के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। गौवंश के अवैध परिवहन और तस्करी के मामले में 7 साल की सजा का प्रावधान रखा है। इसके साथ ही सरकार ने यह भी तय किया है कि आने वाले समय में गौवंश पालन करने और दूध के उत्पादन करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए बोनस दिया जाएगा। सरकार पहले आहार के लिए जो प्रत‍ि गाय 20 रुपए अनुदान दे रही थी, उसे अब बढ़ाकर 40 रुपए प्रति गौवंश किया जा रहा है।

गौ-वंश पालन में प्रदेश है संपन्न (The state is rich in cow rearing)

सीएम यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश गौ-वंश पालन में संपन्न है। प्रदेश में लगभग 1 करोड़ 39 लाख गाय हैं। यहां खेती की व्यवस्थाएं, गौ-वंश पर आधारित हैं। सीएम ने 2019 की पशुगणना का हवाला देते हुए कहा कि गौ-वंश में मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर है। हम आगामी पशुगणना में पूरे देश में पहले स्थान पर आने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गौ-पालकों को प्रोत्साहन, गौ-वंश संरक्षण के राज्य सरकार के प्रयासों और योजनाओं की जानकारी दी।

गौ-संरक्षण के लिए प्रारंभ की जाएंगी गौशालाएं (Gaushalas will be started for cow protection)

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि निराश्रित गौवंश के पालन और संरक्षण के लिए सरकार इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर जैसे शहरों में बड़ी गौशालाएं प्रारंभ करेगी। इन शहरों में हजारों की संख्या में गौ-वंश है। इन गौशालाओं को चलाने की जिम्‍मेदारी शहरी निगमों को दी जाएगी। शहरों की इन गौशालाओं में 5 से 10 हजार तक गौवंश रखने की सुविधा उपलब्ध होगी। पशुधन और पशुपालन गतिविधियों के लिए सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 590 करोड़ रुपए की धनराशि का प्रावधान किया है। सीएम ने कहा कि गाय और गंगा, भारत की संस्कृति और सभ्यता की आत्मा है। ये पालनहार और तारणहार भी है। हमारे वेद, पुराण, स्मृति-ग्रंथों, रामायण, महाभारत और वांग्मय में गौ-महिमा का वर्णन किया गया है। उन्होंने कहा, गोवर्धन पूजा प्रकृति के सम्मान का उत्सव है। ये हमें प्रकृति और पशुधन के प्रति हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है।  धरा पर गाय और गंगा ही है, जो हमारे ईश्वर को अत्यंत प्रिय है। इनके बिना तो भारतवर्ष की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors