Free Solar Atta Chakki Yojana 2024 : देश में सोलर एनर्जी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए केंद्र एवं राज्य की सरकार अपने स्तर पर विभिन्न सोलर एनर्जी योजनाएं चलाकर लोगों को अनुदान पर कृषि और घरेलू सोलर पैनल सिस्टम उपलब्ध करवा रही है। इस बीच केंद्र सरकार फ्री सोलर आटा चक्की योजना (Free Solar Atta Chakki Yojana) चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार की महिलओं को सरकार द्धारा फ्री सोलर आटा चक्की (Free Solar Atta Chakki Yojana ) दी जा रही है। फ्री सोलर आटा चक्की स्कीम (Free Solar Atta Chakki Yojana) का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। ऐसे में अगर आप भी एक महिआ तथा अपनी आटा चक्की खोलकर आत्मनिर्भऱतापूर्वक आय करना चाहती है, तो आपके पास सुनहरा मौका है। क्योंकि फ्री सोलर आटा चक्की योजना के तहत आटा चक्की के लिए आवेदन लिये जा रहे है। अगर आप भी इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ उठान चाहती है, तो इस पोस्ट में हम आपको आवेदन संबंधित पूरी जानकारी विस्तृत में प्रदान करेगें। इससे आप योजना में आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर अपनी खुद की आटा चक्की पा सकती है। आईए इसके बारे में जानते हैं।
दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा देश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब परिवारों की महिआ मुखियाओं के लिए फ्री सोलर आटा चक्की योजना संचालित कर रही है। इस योजना का मुख्यम उद्देश्य महिलाओं को फ्री सोलर आटा चक्की प्रदान करना है, जिससे उन्हें आटा पिसवाने के लिए कई किलोमीटर चलकर न जाना पड़े और घंटे इन्तजार करके आटा पिसवा न पड़े। सरकार द्वारा इस योजना के तहत आवेदित महिलाओं को सौर ऊर्जा से चलने वाली फ्री आटा चक्की दी जाएंगी, जिससे महिलाओ को आटा पिसवाने के लिए दूर दराज के इलाको में भटकना भी नहीं पड़ेगा और महिला की समय के साथ घर पर ही आटा पीस सकती है। इसके साथ ही महिलाए अपने फ्री टाइम में आटा पीस कर इससे पैसा भी कमा सकती है, जिससे महिलाएं अपना और अपने परिवार का सतत और सर्वांगिन विकास सुनिश्चित कर सकेंगी। फ्री सोलर आटा चक्की स्कीम (Free Solar Atta Chakki Yojana) के माध्यम से महिलाओ के घर खर्च के आर्थिक बोझ को कम करना, महिला उत्थान, सशक्तिकऱण और उनके भविष्य को उज्जवल बनाना है।
देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फ्री सोलर आटा चक्की योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को फ्री में सोलर आटा चक्की दी जाएगी, जो बाहर के बिजली बोर्ड, पेट्रोल या डीजल वाले इंजन से नहीं, बल्कि सूर्य की किरणों से बनाई सौर ऊजा से चलती है। महिलाएं इस चक्की की सहायता से न केवल अनाज को पीसकर आटा निकाल सकती है, बल्कि तेल निकालने के लिए भी इनका इस्तेमाल कर सकती है। केंद्र सरकार की घोषणा के मुताबिक, फ्री सोलर आटा चक्की योजना के तहत कुल 2,250 महिलाओं को फ्री सोलर आटा चक्की दी जानी है। इस योजना में उन गरीब परिवारों की महिलाओं को लाभ दिया जाएगा, , जिनकी वार्षिक आय 50 हजार रु तक या इससे कम है।
फ्री सोलर आटा चक्की योजना Yojana के अंतर्गत प्रत्येक महिला को ना केवल फ्री सोलर आटा चक्की प्रदान किया जाएगा, बल्कि अपनी आटा चक्की या मसाला मिल खोलने के लिए सरकार द्वारा 20,000 रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जायेगी, जिसमें 10,000 रुपय की राशि अनुदान के तौर और 10,000 रुपय बिना ब्याज वाले ऋण के तौर पर महिलाओं को दिये जाएगें। इस योजना के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्रो मे रहने वाली महिलाएं अपनी आटा चक्की या मसाला मिल खोल सकती है और आत्मनिर्भरता से पैसा कमाते हुए अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकती है। फ्री सोलर आटा चक्की (Free Solar Atta Chakki) योजनान्तर्गत प्रत्येक जिले में 1.25 लाख महिलाओं को सौर ऊर्जा स चलने वाली सोलर आटा चक्की मुफ्त प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत कुल 2,250 लाख महिलाओं को फ्री आटा चक्की योजना का लाभ मिलेगा।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y