Free Electricity Connection Scheme : भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनकर उभरा है। आज देश में नवीकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता और जलवायु प्रत्यास्थता जैसी हरित प्रौद्योगिकियों और अभ्यासों को अपनाने और उन्हें बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। कंपनियों की दक्षता एवं नवाचार को बढ़ावा देकर उत्पादों एवं सेवाओं की गुणवत्ता एवं विविधता में सुधार कर घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का विस्तार किया जा रहा है। हालांकि तेजी से विकसित होते भारत में आज भी कई ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर किसान एवं मजदूर परिवार हैं, जो बिजली कनेक्शन में आने वाली लागत को वहन करने में सक्षम नहीं हैं। वे आज भी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं और जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में एक खास पहल की शुरूआत की है। प्रदेश सरकार ने राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन देने लिए “फ्री बिजली कनेक्शन” योजना की शुरुआत की है। इस योजना को झटपट कनेक्शन के नाम से भी जानते हैं। इस नि:शुल्क बिजली कनेक्शन योजना में सरकार एक केवी क्षमता तक का कनेक्शन फ्री देगी। यानी उपभोक्ताओं से बिजली कनेक्शन के लिए किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा। नि:शुल्क बिजली कनेक्शन के लिए लाभुकों को बस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके बाद उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार अपने राज्य में बीपीएल और एपीएल वर्ग के परिवारों के लिए नि:शुल्क बिजली कनेक्शन (झटपट बिजली कनेक्शन) योजना चला रही है। बीपीएल और एपीएल वर्ग के परिवारों के घरों में इस योजना तहत 1 किलोवाट तक का बिजली कनेक्शन सरकार मुफ्त लगवाएगी। इस झटपट बिजली कनेक्शन योजना में सरकार लाभार्थी के घर में थर्मल मीटर लगवाती है। राज्य सरकार की इस योजना में जो पात्र नागरिक नि:शुल्क बिजली कनेक्शन का लाभ चाहते हैं, वे इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां लाभार्थियों के लिए ओर भी कई सुविधाएं उपलब्ध है। बिजली उपभोक्ता अपने गलत बिजली बिल को इस पोर्टल के माध्यम से सही भी करवा सकते हैं।
राज्य में ऐसे गरीब परिवार जिनके पास बिजली कनेक्शन लेने के लिए पैसे नहीं या वे अपने घर में बिजली का कनेक्शन लेने में सक्षम नहीं है तथा अंधेरे में अपना जीवन बसर कर रहे हैं और जो बिजली का कनेक्शन लेना चाहते है। ऐसे सभी परिवारों को बिजली कनेक्शन देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने फ्री बिजली कनेक्शन योजना 2024 को शुरू किया है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर किसानों एवं मजदूर परिवारों को आसानी से बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाता है। इस योजना की खास बात यह है कि आवेदकों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए बिजली विभाग के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग ने इस योजना को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को चुना है। झटपट बिजली कनेक्शन योजना (Jhatpat Connection Yojana 2024) में फ्री बिजली कनेक्शन उत्तर प्रदेश का स्थायी नागरिक को ही दिया जाएगा। इस योजना में बीपीएल एवं एपीएल कार्ड धारक गरीब परिवार ही आवेदन के पात्र है। आवेदक के पास पहचान प्रमाण पत्र होना चाहिए। आवेदक और आवेदक के परिवार में से कोई सदस्य सरकारी सेवा में होना चाहिए।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y