Onion storage unit : देश में दीपावली त्योहर का सीजन चल रहा है। ऐसे में देश की प्रमुख प्याज मंडियों में प्याज की आवक होने की शुरू भी हो चुकी है। त्योहारी सीजन और मंडियों में प्याज की समित आवक के चलते प्याज की कीमतों में अभी तेजी बनी हुई। बाजारों में इन दिनों प्याज 60 रुपए प्रति किलोग्राम की खुदरा दर पर बिक रहा है। हालांकि बाजार जानकारों द्वारा प्याज की कीमतों में उछाल के पीछे की मुख्य वहज प्याज की सप्लाई के अनुसार पर्याप्त भंडारण इकाई का न होना बताया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि उत्पादक किसानों के पास प्याज भंडारण की सुविधा का होना बेहद जरूरी है। जिससे प्याज की निरंतर सप्लाई से कीमतों में बढ़ोतरी को रोका जा सके और किसानों को प्याज को अच्छी कीमतों पर बेच सके। किसानों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. बिहार सरकार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत प्याज भंडारण इकाई (50MT) की योजना 2024-25 के लिए सब्सिडी दे रही है। आइए इस पूरी खबर के बारे में जानते हैं।
कृषि विभाग, बिहार सरकार के अनुसार, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (2024-25) के तहत प्याज भंडारण इकाई (50MT) निर्माण के लिए सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना के तहत 50 मीट्रिक टन प्याज स्टोरेज यूनिट की लागत 6 लाख रुपए तय की गई है। इस पर किसान को सरकार 75 प्रतिशत यानी 4.50 लाख रुपए तक की सब्सिडी दे रही है। अगर किसान इस योजना के तहत प्याज स्टोरेज यूनिट का निर्माण करते है, तो उन्हें इसके लिए अपनी जेब से केवल 1.50 लाख रुपए खर्च करने होंगे। प्याज उत्पादक किसान राज्य सरकार की इस योजना का लाभ लेकन अपने प्याज पैदावार को खराब होने से बचा सकते हैं और प्याज को वाजिब दाम मंडियों में बेच सकते हैं। इससे किसानों प्याज के भंडारण की उचित व्यवस्था मिलेगी, साथ ही व्यापारियों और किसानों को बढ़ी हुई कीमतों का लाभ भी मिलेगा।
बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही इस विकास योजना के तहत प्याज स्टोरेज के निर्माण के लिए फिलहाल राज्य के 23 जिलों के किसान उठा सकते हैं। इसमें औरंगाबाद, कैमूर, खगड़िया, गया, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा, सारण, शेखपुरा, सिवान, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, समस्तीपुर और वैशाली जिला शामिल हैं। प्याज गोदाम के लिए इन जिले के किसान कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं। विभाग द्वारा आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
बिहार सरकार की इस योजना का लाभ के लिए आपको उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
इस योजना के तहत बिहार सरकार राज्य में उन किसानों को प्याज भंडारण यूनिट के लिए सब्सिडी मुहैया करा रही है, जो प्याज की फसल का भंडारण करने के लिए गोदाम बनाना चाहते हैं। किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से इस योजना में लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क भी कर सकते हैं।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y