MP Mukhyamantri Balika Scooty Yojana 2024 : महिलाओं का उत्थान करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जाता रहता है। सरकार द्वारा इन योजनाओं के अंतर्गत महिलाओं को आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना चलाई जा रही है। इस योजना को प्रदेश सरकार द्वारा 2023-24 के लिए बजट पेश करते हुए शुरू करने का ऐलान किया गया था। बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को फ्री स्कूटी (Free Scooty) प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना (Mukhyamantri Balika Scooty Yojana 2024) के अंतर्गत प्रदेश की उन मेधावी 12वीं पास बेटियों को मुफ्त स्कूटी दी जाएगी, जिन्होंने 12वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए होंगे। इसके लिए सरकार की नई घोषणा का इंतजार है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बालिका स्कूटी योजना के अंतर्गत हर साल प्रदेश की 5 हजार से अधिक छात्राओं को स्कूटी का लाभ दिया जाता है। ऐसे में अगर आप मध्य प्रदेश की रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा हैं या आपकी बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती है, तो ये पोस्ट आपके लिए खास है। इस पोस्ट में हम मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना मध्य प्रदेश के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। इससे राज्य की बालिकाओं को फ्री स्कूटी योजना (Free Scooty Yojana) का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री द्वारा 1 मार्च 2023 को राज्य सरकार का वित्तीय बजट 2023- 24 पेश किया गया था। इस बजट में बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना को शुरू करने की घोषणा वित्त मंत्री द्वारा की गई थी। राज्य सरकार की इस योजना के तहत प्रदेश सरकार 12वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली राज्य की बेटियों को मुफ्त स्कूटी प्रदान करती है। घोषणा के अनुसार, मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना (Chief Minister Girl Scooty Scheme) के माध्यम से राज्य में हर वर्ष 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद करीब 5000 बालिकाओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी (Electric Scooty) मुफ्त प्रदान की जाती है, जिससे प्रदेश की अन्य बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहत मिलता है और 12वीं कक्षा फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाली होनहार छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरणा मिलती है।
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना 2024 (Madhya Pradesh Chief Minister Free Scooty Scheme) का मुख्य उद्देश्य 12वीं में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाली बालिकाओं को मुफ्त स्कूटी प्रदान करना है, जिससे उनको आगे की उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज एवं विश्वविद्यालय आने-जाने में यातायात संबंधी असुविधा का सामना न करना पड़े। क्योंकि छात्राओं को अपने कॉलेज और अन्य सस्थानों पर आने-जाने के लिए विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राज्य सरकार की इस योजना से गरीब परिवार भी अपनी बेटियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। इससे राज्य में शिक्षा के अवसरों में वृद्धि होगी।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y