Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

जीरो टिलेज मशीन पर किसानों को मिलेगी 80 % तक सब्सिडी, जानें आवेदन प्रक्रिया

जीरो टिलेज मशीन पर किसानों को मिलेगी 80 % तक सब्सिडी, जानें आवेदन प्रक्रिया
पोस्ट -22 दिसम्बर 2022 शेयर पोस्ट

जीरो टिलेज मशीन पर 43 हजार रुपए तक की सब्सिडी - जानें 90 प्रकार के कृषि यंत्रों पर  सब्सिडी

कृषि यंत्रीकरण योजना 2022: कृषि के पारंपरिक तरीके में मेहनत, समय, श्रम एवं मजदूरों की ज्यादा आवश्यकता होती है। जिस वजह से कृषि में लागत अधिक होती है तथा उत्पादन कम आता है। ऐसे में कृषि से उत्पादन को बढ़ाने एवं लागत को कम करने के लिए सरकर की ओर से  कृषि यंत्र सब्सिडी योजना चलाई जा रही है। कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के माध्यम आधुनिक कृषि यंत्र के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए किसानों को इन कृषि यंत्र से जोड़ने के लिए इन पर भारी छूट भी दी जा रही है। यानि कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है। ताकि किसान इन यंत्रों को खरीद कर खेती से जुड़े कार्यों में समय, श्रम और लागत की खपत को कम कर खेती से बेहतर उत्पादन प्राप्त कर पाए। देश के कई राज्य सरकारें योजना के माध्यम अपने स्तर पर तय प्रावधान के अनुसार कृषि यंत्रों पर सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है। ऐसे में कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने के लिए एक योजना चलाई जा रही है। इस योजना का नाम बिहार कृषि यंत्रीकरण अनुदान योजना है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए वर्ष (2022-23) के अन्तर्गत कुल 90 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान देय है, जिसमें जीरो टिलेज/सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन सहित जुताई, बुआई, निराई-गुड़ाई, सिंचाई, कटाई, दौनी आदि तथा गन्ना एवं उद्यान से संबंधित कृषि यंत्र शामिल हैं। बिहार कृषि यंत्रीकरण अनुदान योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए साल 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू है। इच्छुक किसान 31 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते है। जीरो टिलेज/सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी यानी 43 हजार रुपए तक की राशि अनुदान के रूप में दी जा रही है। 

New Holland Tractor

जीरो टिलेज/सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन पर सब्सिडी

कृषि विभाग, सरकार द्वारा कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत साल (2022-23) के कुल 90 प्रकार के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देय है, जिसमें खेत की जुताई, बुआई, निराई-गुड़ाई, सिंचाई, कटाई, मेंहदी आदि तथा गन्ना एवं उद्यान से संबंधित कृषि यंत्र शामिल हैं। इसमें जीरो टिलेज/सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन खरीदने के लिए सरकार द्वारा 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। जिसमें जीरो टिलेज/सीड ड्रिल मशीन (9 टाइन) खरीद पर छोटे-सीमांत कृषकों, एससी-एसटी और महिलाओं को 80 प्रतिशत सब्सिडी या अधिकम 34,000 रुपए तक अनुदान वहीं, सामान्य वर्ग के सभी कृषकों को लागत का 75 प्रतिशत या अधिकतम 32,000 रुपए तक का आंशिक अनुदान का प्रावधान किया गया है। इस प्रकार जीरो टिलेज/सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन (9 टाइन से अधिक) खरीद पर सामान्य वर्ग के सभी कृषकों को 75 फीसदी या अधिकतम 40 हजार रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं, छोटे और सीमांत कृषकों, एससी-एसटी एवं महिलाओं को 80 फीसदी या अधिकतम 43 हजार रुपए तक का आंशिक अनुदान का लाभ देने का प्रावधान किया गया है। 

आवेदन के लिए 8 दिन शेष

कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों को 90 प्रकार के कृषि यंत्र खरीदने के लिए बिहार सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है। बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना (Bihar Krishi Yantra Anudan 2022-23) का अगर आप भी लाभ लेना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करें। इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू है। इस योजना के तहत इच्छुक किसानों कृषि विभाग, बिहार सरकार के आधिकारिक पोर्टल http://farmech.bih.nic.in/FMNEW/LoginNew1.aspx#  पर  31 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यानि सब्सिडी पर इन कृषि यंत्रों को खरीदने के किसानों के पास मात्र 8 दिन शेष है। 

कृषि यंत्र पर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए यहां करे रजिस्ट्रेशन

  • कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने के लिए कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही है। 
  • इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है। 
  • इस योजना (2022-23) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको कृषि विभाग, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट http://farmech.bih.nic.in/FMNEW/LoginNew1.aspx#  पर जाना होगा।
  • यहा आपको दिए Farmer Application के विकल्प पर क्लीक करना होगा। इसके बाद आपकों Apply Get to Subsidy के विकल्प पर क्लीक करना होगा। 
  • अब मांगे गए सभी जानकारी और डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होगा। तथा पावती को अपने पास सुरक्षित रखना होगा। 
  • इसके पश्चात आपके द्वारा दिए गए ऑनलाइन आवेदन को कृषि विभाग के द्वारा जाच पड़ताल कर आपके बैंक खाते में अनुदान राशी भेज दी जाएगी।

सब्सिडी का लाभ लेने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स 

  • आवेदनक किसान का आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • ट्रैक्टर की वैध आरसी
  • कृषि यंत्र क्रय की रसीद 
  • किसान रजिस्ट्रेशन
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल एससी/एसटी के लिए)
  • वर्तमान जमीन का मलगुजारी रसीद
  • मोबाइल नंबर आधार और बैंक खाते से लिंक
  • जमीन की प्रमाण पत्र इत्यादि सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की आवश्यका पड़ेगी। 

आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता

  • बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना में केवल बिहार राज्य का स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकते है। 
  • इस योजना का लाभ केवल किसानो को दिया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसान के पास स्वयं की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • योजना में अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ता को पहले कृषि यंत्र खरीदना होगा।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह जॉन डियर ट्रैक्टर व स्वराज ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर