देश के किसानों को खेती- किसानी करते समय अपनी फसलों की सिंचाई करने में विभिन्न प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए भूजल संकट से निपटने व फसलों की सिंचाई करने के लिए कई राज्य सरकारें सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा दे रही हैं। देश के कई राज्यों में ड्रिप, स्प्रिंकलर और पोर्टेबल सिंचाई पंप लगाने के लिए सरकार किसानों को अनुदान का लाभ भी प्रदान करती है। देश में घटते भूजल स्तर के बीच उत्तर प्रदेश और राजस्थान की राज्य सरकार किसानों को अपने खेत में तालाब बनाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इसी कड़ी में राजस्थान की गहलोत सरकार ने हाल ही में बजट 2023-24 पेश किया। जिसमें सरकार ने खेत में तालाब में बनवाने की लागत राशि पर मिलने वाले अनुदान की रकम को भी 20 हजार रुपये बढ़ा दिया है। पहले राजस्थान सरकार किसानों को खेत में तालाब बनवाने के लिए 90,000 रुपये का अनुदान देती थी, लेकिन अब इस अनुदान राशि को बढ़ाकर 1 लाख 10,000 हजार रुपये कर दिया है। सरकार इस योजना के माध्यम से किसानों की खेती की लागत को कम करते हुए अधिक सिंचाई साधन उपलब्ध करवाए जाने का लक्ष्य है। किसान भाइयों, आज ट्रैक्टरगुरु की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ राजस्थान सरकार की इस अनुदान योजना से जुड़ी सभी जानकारियां साझा करेंगे।
हाल ही में राजस्थान सरकार ने अपना बजट 2023-24 पेश किया। इसमें सरकार ने किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन करने की घोषणा की है। साथ ही खेत में तालाब बनवाने की इस योजना पर सरकार ने 20 हजार रुपये की अनुदान राशि बढ़ा दी है। अभी तक राज्य के किसानों को खेत तालाब बनवाने के लिए 90,000 रुपये का अनुदान दिया जा रहा था, लेकिन इस साल से नए आवेदकों को 1 लाख 10,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। जिसका सीधा लाभ राज्य के किसानों को होगा।
राजस्थान में खेती योग्य भूमि का क्षेत्रफल कम है, यहां की ज्यादातर जमीन बंजर और रेतीली है, जिसकी मुख्य वजह है पानी की कमी। इसीलिए इस समस्या को दूर करने और बंजर जमीन को खेती योग्य बनाने के लिए किसानों को अपने खेत में तालाब बनवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। खेत में तालाब बनवाने के साथ-साथ किसान अपने बंजर खेत में सोलर प्लांट या सोलर पंप भी लगवा सकते हैं, जिससे खेती के साथ-साथ किसान अपनी आय में भी वृद्धि कर सकता है।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y