Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

Horticulture : किसान उद्यानिक ट्रैक्टर पर पाए 1 लाख रुपए का अनुदान

Horticulture : किसान उद्यानिक ट्रैक्टर पर पाए 1 लाख रुपए का अनुदान
पोस्ट -16 सितम्बर 2024 शेयर पोस्ट

Horticulture : किसानों को उद्यानिक ट्रैक्टर की इकाई लागत पर सरकार दे रही 35 प्रतिशत का अनुदान

High-tech gardening scheme : आज कई क्षेत्रों के किसान मशीनीकृत खेती कर बेहतर फसल पैदावार से अपनी आय को दोगुना करने में लगे हुए हैं। वहीं, खेती में कृषि यंत्रों की बढ़ती आवश्यकता को समझते हुए कई राज्य कई तरह की कृषि यंत्रीकरण योजनाओं को चलाकर किसानों को उन्नत तकनीकों से लैस ट्रैक्टर से लेकर अलग-अलग प्रकार के यंत्रों के लिए अनुदान दे रहे हैं, ताकि प्रत्येक वर्ग के किसान इन यंत्रों को आसानी से खरीद कर खेती में उपयोग कर सके। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने राज्य में उच्च तकनीक बागवानी योजना 2024-25 लागू की है, जिसके तहत सरकार किसानों को बागवानी यांत्रिकरण के लिए खास उद्यानिक ट्रैक्टर की इकाई लागत पर 35 प्रतिशत यानी 1 लाख रुपए प्रति ट्रैक्टर का अनुदान दे रही है। विभाग द्वारा इसके लिए ऑनलाईन आवेदन मांगे गए हैं, जो किसान उद्यानिक ट्रैक्टर पर अनुदान लाभ लेना चाहते हैं उन्हें इस योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन करना होगा। आइए, इस लेख में ऑनलाइन आवेदन से संबंधित मुख्य बाते जानते हैं।

New Holland Tractor

किसानों को ट्रैक्टर इकाई के लिए देय अनुदान (Grant payable to farmers for tractor unit)

उद्यानिकी विभाग की जानकारी के अनुसार, राज्य में एकीकृत बागवानी विकास मिशन अंतर्गत उच्च तकनीक बागवानी योजना (2024-25) का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसके तहत सरकार ने बागवानी यांत्रिकरण के लिए उद्यानिक ट्रैक्टर की लागत इकाई पर अनुदान देने का प्रावधान किया है। सरकार ने इस योजना के अंतर्गत गार्डनिंग ट्रैक्टर की इकाई लागत 3 लाख रुपए प्रति ट्रैक्टर तय की है, जिस पर सामान्य श्रेणी के किसानों को 25 प्रतिशत यानी 0.75 लाख रुपए और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 35 प्रतिशत यानी 1 लाख रुपए प्रति ट्रैक्टर अनुदान देय होगा।

इन जिलों में किया जाएगा योजना का कार्यान्वयन (The scheme will be implemented in these districts)

विभागीय जानकारी के मुताबिक, उच्च तकनीक बागवानी योजना के तहत बागवानी यांत्रिकरण घटक का कार्यान्वयन राज्य के 23 जिलों में किया जाएगा। इसमें अररिया, औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, दरभंगा, किशनगंज, पूर्णियां, मुंगेर, रोहतास, नालंदा, पूर्वी चम्पारण, गया, वैशाली, समस्तीपुर, पटना, पश्चिमी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधुबनी, जमुई, खगड़िया एवं कटिहार जिले में किसान योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

हालांकि, सरकार की ओर से गार्डनिंग ट्रैक्टर की कंपनियों का खुलासा नहीं किया गया है। फिलहाल, इकाई लागत बताई गई, जिस पर किसानों को 25 से 35 प्रतिशत तक अनुदान देय है। बता दें कि भारत में कुबोटा, सोनालिका, महिंद्रा, स्वराज, जॉन डियर, आयशर, कैप्टन और फार्स ट्रैक्टर जैसी कई अन्य कपंनियां कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर डिजाइन करती हैं। इसमें 11 एचपी से लेकर 36 एचपी तक के ऑर्चर्ड ट्रैक्टर मॉडल शामिल है। ये उद्यानिक ट्रैक्टर कई अत्याधुनिक तकनीकी फीचर्स से लैस भी होते हैं। भारत में कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर 2.59 लाख से 9.76 लाख रुपए की प्राइस रेंज में आते हैं। किसान अपनी जरूतों के अनुसार ट्रैक्टर का चयन कर बागवानी में छिड़काव व संबंधित कार्य कर सकते हैं।

ऑनलाईन आवेदन कहां करें? (Where to apply online?)

उद्यान निदेशालय, बिहार सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन अंतर्गत “उच्च तकनीक बागवानी योजना (2024-25)” हेतु ऑनलाईन आवेदन फॉर्म मांगे है। इच्छुक किसान योजना घटक “बागवानी यांत्रिकरण” के अंतर्गत कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या खुद विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए किसान अपने जिले के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क भी कर सकते हैं।

ऑनलाईन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया (Process to fill online application form)

  • इच्छुक किसान ऑनलाईन आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले उद्यान निदेशालय की वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा। 
  • यहां संरक्षित खेती से संबंधित योजना के “आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करें। 
  • नए पेज पर उच्च तकनीक बागवानी योजना (MIDH) के “Apply Now” विकल्प पर क्लिक करें।
  • योजना का लाभ लेने हेतु दिए गए शर्तों का पालन करूंगा/करुंगी के “option” को चिह्नित करते हुए आवेदन के लिए आगे बढ़े। 
  • नए पेज पर “Type of applicant” व “Farmer's DBT Registration Number” दर्ज कर “विवरण प्राप्त करें” विकल्प पर क्लिक करें।  
  • इसके बाद संबंधित योजना का आवेदन पत्र खुल जाएगा। 
  • इस आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें। 
  • सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म को सबमिट करें। 
  • इस प्रक्रिया के पूर्ण होते ही आपका योजना में ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो जाएगा।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर