ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

ई-श्रम कार्ड : जल्दी मिलेगा कई सरकारी योजनाओं का लाभ, आज ही करें आवेदन

ई-श्रम कार्ड : जल्दी मिलेगा कई सरकारी योजनाओं का लाभ, आज ही करें आवेदन
पोस्ट -16 सितम्बर 2022 शेयर पोस्ट

ई-श्रम कार्ड : असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सबसे बड़ी योजना

अगर आप मजदूरी कर अपना जीवनयापन करते हैं लेकिन आपको यह मालूम नहीं है कि ई-श्रम कार्ड क्या होता है, इसके क्या लाभ हैं तो आप उन दूसरे मजदूर भाइयों से पीछे रह जाएंगे जो ई- श्रम कार्ड बनवा चुके हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ई- श्रम कार्ड धारकों के लिए कई सरकारी योजनाओं का बंपर लाभ प्रदान करने जा रही है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए तैयार रहें और आज ही अपना ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर दें। ट्रैक्टर गुरु की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कैसे बनता है ई-श्रम कार्ड, क्या हैं इसके लिए पात्रता और क्यों है यह असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए बहुत जरूरी?

New Holland Tractor

जानें, ई-श्रम कार्ड के बारे में

बता दें कि मजदूरों को अक्सर जोखिमपूर्ण काम करना होता है और भारत के लाखों मजदूर असंगठित क्षेत्रों में ही कार्य करते हैं। दैनिक मजदूरी के रूप में मिलने वाली दिहाड़ी से इनका गुजारा भी बमुश्किल होता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने मजदूरों के कल्याण के लिए ई- श्रम कार्ड योजना शुरू की। इसमें 12 अंको का एक ई-श्रम कार्ड आवेदन करने और रजिस्ट्रेशन के बाद जारी होता है। इसके लिए आवश्यक कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है।

ई- श्रम पोर्टल

ई- श्रम पोर्टल पर अब तक 20 करोड़ रजिस्ट्रेशन

आपको बता दें कि भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से 26 अगस्त 2021 को असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों का डेटाबेस तैयार करने के लिए ई-श्रम पोर्टल शुरू किया गया था। इस पोर्टल पर अब तक 20 करोड़ से ज्यादा पंजीकरण किए जा चुके हैं। पंजीकरण की संख्या सबसे ज्यादा उत्तरप्रदेश में है। इसके बाद पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड आदि राज्यों के मजदूरों ने पंजीयन करवाया।

क्या हैं ई-श्रम कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज?

अगर आप मजदूर श्रेणी मेंं आते हैं और अभी तक ई-श्रम कार्ड नहीं बनवाया है तो इसके लिए अधिक भागमभाग की जरूरत नहीं है। बस आपके पास वे जरूरी दस्तावेज होने चाहिएं जो इस प्रकार हैं :-

  • आवेदक का आधार कार्ड

  • बैंक खाता, जो कि आधारकार्ड से लिंक हो।

  • मोबाइल नंबर

  • राशनकार्ड

ई-श्रम कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन

आप मजदूर हैं और ई- श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं लेकिन कैसे बनवाएं, कहां जाएं, कैसे आवेदन करें ये सब बहुत आसानी से हो जाएगा। बस आपको नजदीकी रोजगार सेवा केंद्र या सीएससी पर जाना होगा। वहां ऑफिशियल वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाकर आप कार्ड के लिए आवेदन कर दें। आवेदन करते समय आपके दस्तावेजों की जरूरत होगी जो आप साथ ले जाएं।

ई श्रम कार्ड से मिलेगा 2 लाख रुपये के बीमे का लाभ

अगर आप ई श्रम कार्ड बनवाते हैं तो आपको 2 लाख रुपये रुपये का दुर्घटना बीमा कवर का लाभ दिया जाता है। कई बार मजदूरों की दुर्घटना में  मौत हो जाती है, ऐसे में इनके परिवारा पर जो संकट आन पड़ता है इससे उस परिवार को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है। यदि मृतक का ई- श्रम कार्ड है तो उस पर केंंद्र सरकार पीडि़त परिवार को 2 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान करती है। इससे सहारा मिल जाता है।

कौन हो सकते हैं ई- श्रम कार्ड योजना के लाभार्थी

ई- श्रम कार्ड बनवाने के लिए जरूरी नहीं कि निर्माण कार्य करने वाले ही इसके लाभार्थी हैं, इनके अलावा कई श्रेणियों के मजदूरों को सरकार ने चिन्हित कर रखा है जो इस प्रकार हैं :-

  • सडक़ निर्माण करने वाले

  • चुनाई का काम करने वाले

  • सिलाई का कार्य करने वाले

  • मिट्टी या रेत का काम करने वाले मजदूर

  • सीमेंट कार्य करने वाले मजदूर

  • लोहार

  • बिल्डिंग लाइन में कार्य करने वाले मजदूर

  • वेल्डिंग मशीन चलाने वाले

  • कंक्रीट का काम करने वाले

  • सेटरिंग काम करने वाले

  • चूना या पत्थर निकालने वाले

  • बांधों का निर्माण करने वाले

  • खेत पर मेड बनाने वाले

  • पेंटर

  • कारपेंटर का काम करने वाले

इस योजना में मिलता है आकस्मिक बीमा कवर

ई-श्रम कार्ड धारी श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत आकस्मिक बीमा कवर का लाभ भी प्रदान किया जाता है। यह योजना भारत सरकार ने 15 फरवरी 2019 को शुरू की थी। इस लाभ के लिए ई- श्रम कार्ड धारी मजदूर आवेदन कर सकते हैं।

ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह महिंद्रा ट्रैक्टर  व जॉन डीरे ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर