पॉलीहाउस और शेड नेट लगाने के लिए किसानों को 50 प्रतिशत की बंपर सब्सिडी

पोस्ट -06 नवम्बर 2024 शेयर पोस्ट

Polyhouse Farming : पॉलीहाउस और शेड नेट लगाने पर सरकार देगी बंपर सब्सिडी, जानें, कैसे उठाएं योजना का लाभ

Horticulture Development Scheme : किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सरकार द्वारा अनेक कदम उठा जा रहे हैं। सब्जियों और फलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके। वर्तमान में कई राज्यों के किसान बाजार मांग के अनुसार, बेमौसमी फल और सब्जी फसलों की खेती से अच्छा मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं। इस प्रकार की खेती में पॉलीहाउस तकनीक (Polyhouse Technology) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। पॉलीहाउस का उपयोग करने से किसान उन फसलों की खेती (Farming) कर रहे हैं, जो वे मौसम के हिसाब से नहीं कर सकते हैं। साथ ही इससे किसानों की मोटी कमाई भी होती है। इसी कड़ी में बिहार सरकार किसानों के लिए उच्च तकनीक बागवानी योजना (Gardening Scheme) के तहत पॉलीहाउस और शेड नेट लगाने पर सब्सिडी दे रही है, ताकि किसान इन संरचनाओं में बाजार मांग वाली फसलों का उत्पादन किसी भी समय कर सकें। इससे न सिर्फ किसानों की आय बढ़ेगी बल्कि पॉलीहाउस और शेड नेट की मदद से उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी।  आईए, सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

किसानों को मिलेगी सब्सिडी (Farmers will get subsidy)

उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग बिहार सरकार की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार, उच्च तकनीक बागवानी योजना के तहत 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ लेकर किसान अपनी उपज और मुनाफा (Profit) दोनों बढ़ा रहे हैं। उच्च तकनीक बागवानी योजना के अंतर्गत पॉलीहाउस और शेड नेट की मदद से फसलों की संरक्षित खेती (Protected farming) करने के लिए सरकार 50 फीसदी की सब्सिडी (Subsidy) दे रही है। इस योजना में किसानों को पॉलीहाउस लगाने के लिए प्रति वर्ग मीटर की इकाई लागत 935 रुपए पर 50 प्रतिशत यानी 467 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी, जबकि शेड नेट के लिए किसानों को प्रति वर्ग मीटर की इकाई लागत 710 रुपए पर 50 फीसदी यानी 355 रुपए की सब्सिडी मिलेगी।

पॉलीहाउस और शेड नेट से किसानों को लाभ (Farmers benefit from polyhouse and shade net)

पॉली हाउस और शेड नेट लगाने के लिए किसानों को अनुदान देने का उद्देश्य उनकी आय को दुगुना करना है। साथ ही आपदाओं एवं बदलते मौसम से फसल को होने नुकसान से बचाना है। इस तकनीक के उपयोग से खेती करने पर फसलों पर कीट का आक्रमण 90 फीसदी तक कम हो जाता है। इसके अलावा, तकनीक से किसान पूरे सालभर सब्जियों और फलों की खेती आसानी से कर सकते हैं। पॉलीहाउस और शेड नेट में ड्रिप सिंचाई (Drip Irrigation) द्वारा 90 फीसदी पानी की बचत के साथ फसलों की खेती की जा सकती है। साथ ही इसके इस्तेमाल से तेज हवा चलने पर भी फसलों में नुकसान होने की आशंका न के बराबर होती है। कुल मिलाकर यह उच्च तकनीक खेती में किसानों का मुनाफा बढ़ाने के लिए लाभकारी हैं।

ये किसान कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन (These farmers can apply online)

बिहार सरकार उच्च तकनीक बागवानी योजना (High-tech Horticulture Scheme) के अंतर्गत पॉलीहाउस और शेड नेट की व्यवस्था के लिए अनुदान दे रही है। अगर आप बिहार (Bihar) के निवासी किसान है और पॉलीहाउस और शेड नेट में फसलों की संरक्षित खेती करना चाहते है, तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत शेडनेट घटक का कार्यान्वयन राज्य के सभी जिलों में कराया जा रहा है, जबकि पॉलीहाउस घटक का कार्यान्वयन राज्य के 7 जिलों जैसे गया, जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय, पटना, पूर्णिया एवं समस्तीपुर में कराया जा रहा है। इनके तहत रैयत कृषकों को अनुदान लाभ दिया जाएगा।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन (This is how you can apply)

योजना के तहत अनुदान का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसमें किसानों को पॉलीहाउस और शेड नेट लगाने के लिए प्रति वर्ग मीटर की इकाई लागत पर 50 फीसदी का अनुदान दिया जाएगा। राज्य के इच्छुक कृषक योजना में नियमानुसार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/  पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक कृषक सबसे पहले उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।

  • होम पेज पर उद्यान निदेशालय अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ लेने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • वहां पर उच्च तकनीक बागवानी योजना के लिए आवेदन का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • नए पेज पर कुछ नियम और शर्तें को ध्यानपूर्वक पढ़कर जानकारी से सहमत वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  • मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अंत में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म को जमा करें। 
  • इस प्रकार योजना में सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क (These will be the application)

पॉलीहाउस व शेड नेट तकनीक की मदद से संरक्षित खेती करना चाहते हैं, तो आप उच्च तकनीक बागवानी योजना के अंतर्गत पॉलीहाउस और शेडनेट पर सब्सिडी लाभ उठा सकते हैं। उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट पर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी अपडेट है। यहां से आप योजना की अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अपने जिले के उद्यान विभाग (Horticulture Department) के सहायक निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors