मैसी फर्ग्यूसन 9500 ई और न्यू हॉलैंड 3630 TX सुपर: कौनसा ट्रैक्टर है ज़्यादा दमदार

पोस्ट -29 अप्रैल 2023 शेयर पोस्ट

ट्रैक्टर कंपेरिजन : मैसी फर्ग्यूसन 9500 ई V/s न्यू हॉलैंड 3630 TX सुपर ट्रैक्टर की कीमत और फीचर्स की जानकारी 

किसानों को हमेशा एक ऐसे अत्याधुनिक फीचर्स से पैक शक्तिशाली ट्रैक्टर मॉडल की तलाश रहती है, जिसकी रखरखाव लागत बहुत कम हो और जो बजट फ्रेंडली हो। आज बाजार में अत्याधुनिक फीचर्स से लैस कई शक्तिशाली ट्रैक्टर मॉडल उपलब्ध है। किसान भाई इन शक्तिशाली ट्रैक्टरों को अपने क्षेत्र की मिट्टी की विशिष्ट परिस्थितियों एवं फसल के अनुसार चयन कर खेती एवं संबंधित जरूरतों को पूरा कर बेहतर उत्पादकता के साथ अधिकतम आय अर्जित कर सकते हैं। ऐसे में हम किसान भाईयों के लिए 50 एचपी कैटेगरी में दो ऐसे दमदार ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी लेकर आए हैं, जो फील्ड ऑपरेशन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन क्षमता प्रदान करने के लिए उपयुक्त है। ये दोनों ही ट्रैक्टर मॉडल देश की दो टॉप ट्रैक्टर निर्माता मैसी फर्ग्यूसन और न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर से आते हैं। दोनों ही कंपनियां किसानों की अनुप्रयोग केंद्रित आवश्यकताओं के अनुसार अनुकूलित ट्रैक्टर और उपकरण विकसित करती है। मैसी फर्ग्यूसन और न्यू हॉलैंड दोनों ही अपने द्वारा निर्मित ट्रैक्टरों में वे सभी अत्याधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराते हैं, जो किसान किफायती रेंज ट्रैक्टर मॉडल में अपेक्षा करते हैं। मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर द्वारा निर्मित मैसी फर्ग्यूसन 9500 ई और न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर द्वारा निर्मित न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स सुपर दोनों ही 50 एचपी कैटेगरी के अत्याधुनिक फीचर्स से लैस दमदार कमर्शियल ट्रैक्टर मॉडल है। भारत में किसानों द्वारा दोनों ही ट्रैक्टर मॉडल का प्रयोग खेती के अलावा कमर्शियल कामों में पैसा कमाने के उद्देश्य से प्रमुखता से किया जाता है। मैसी फर्ग्यूसन 9500 ई और न्यू हॉलैंड 3630 TX सुपर दोनों ट्रैक्टर खेत एवं औद्योगिक क्षेत्रों में कुशल माइलेज के साथ उत्कृष्ठ प्रदर्शन क्षमता, सर्वोत्तम रखरखाव खर्च, उत्कृष्ट इंजन दक्षता, उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन, विशेषताओं एवं गुणवत्ता में एक दूसरे के कड़े प्रतिद्वंद्वी है। ऐसे में हम ट्रैक्टरगुरु के इस लेख में मैसी फर्ग्यूसन 9500 ई और न्यू हॉलैंड 3630 TX सुपर दोनों ट्रैक्टरों के बीच तुलनात्मक जानकारी देने जा रहे हैं। यह जानकारी आपका मार्गदर्शन कर आपको सही ट्रैक्टर खरीदने में मददगार साबित होगी। 

मैसी फर्ग्यूसन 9500 ई और न्यू हॉलैंड 3630 TX  सुपर में इंजन एचपी कैट

मैसी फर्ग्यूसन 9500 ई में SIMPSONS SJ327-1 TIII A इंजन हैं, जो 3 सिलेंडर के साथ 2700 सीसी की पावर प्रदान करता है। 3 सिलेंडर संख्या वाला यह इंजन 50 एचपी कैट में लिक्विड कूल्ड कूलिंग इंजन है, जो ट्रैक्टर को खेतों में लंबे समय तक बिना गर्म हुए कार्य करने की अनुमति प्रदान करता है। इसमें वेट टाइप एयर फिल्टर है, जो इंजन की आंतरिक प्रणाली को साफ और स्वच्छ रख अच्छा माइलेज प्रदान करने में मददगार है। यह शक्तिशाली इंजन अपने सेगमेंट में हाई फ्यूल एफिशएंट के साथ किसानों के लिए उत्पादकता और आय में वृद्धि करता है। ट्रैक्टर इंजन 540 रेटेड आरपीएम पर 49.3 एचपी की पावर टेक ऑफ (पीटीओ) प्रदान करता है, जो 30 विभिन्न रोटरी उपकरणों को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए अधिकतम पीटीओ पावर सुनिश्चित करता है। 

वहीं, न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स सुपर 3 सिलेंडर संख्या FPT S 8000 इंजन द्वारा संचालित है। यह शक्तिशाली वाटर कूल्ड कूलिंग इंजन 2100 इंजन रेटेड आरपीएम पर 50 एचपी पावर देता है। 3 सिलेंडर संख्या का यह शक्तिशाली इंजन अपने सेगमेंट में खेत पर कुशल माइलेज प्रदान करने के लिए लोकप्रिय है। ट्रैक्टर में ऑयल बॉथ एयर क्लीनर है, जो ट्रैक्टर इंजन के आंतरिक सिस्टम को साफ रखने में उपयुक्त है। ट्रैक्टर की पीटीओ एचपी 42.5 एचपी है। 

ट्रांसमिशन (गियरबॉक्स) टाइप

मैसी फर्ग्यूसन 9500 ई में कॉम्फिमेश टाइप डुअल क्लच साइड शिफ्ट ट्रांसमिशन (गियरबॉक्स) है। इस गियर बॉक्स में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स स्पीड गियर हैं। ट्रैक्टर की अधिकतम गति आगे की ओर 35.8 किमी प्रति घंटा है। वहीं, न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स सुपर  में डबल क्लच इंडिपेंडेंट पीटीओ लीवर के साथ फुल्ली कांस्टेंट मेश टाइप गियर बॉक्स है। इस गियर बॉक्स में मान चाहे ऑपरेशन के लिए 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स स्पीड गियर ऑप्शन है। इसके अलावा इसमें 12 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स स्पीड गियर फंक्शन वाला साइड शिफ्ट पार्शियल सिंक्रो मेश गियर बॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। डबल क्लच गियर बॉक्स होने के कारण न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स सुपर पीटीओ संबंधित रोटरी उपकरणों के लिए एक अच्छा ट्रैक्टर माना जाता है। ट्रैक्टर की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 34.7 किमी प्रति घंटा है और रिवर्स स्पीड 15.6 किमी प्रति घंटा है।   

हाइड्रोलिक्स टाइप

मैसी फर्ग्यूसन द्वारा निर्मित ट्रैक्टर दुनिया में बेस्ट लिफ्टिंग सेंसिंग के लिए पॉपुलर है। मैसी फर्ग्यूसन 9500 ई में 2050 किलोग्राम वजन क्षमता की कैट 1 और 2 की 3 प्वांइट लिंकेज सेंसिंग वाली एडीडीसी टाइप हाइड्रोलिक्स है। वहीं, न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स सुपर में कैट 2 सेंसिंग 3 प्वांइट लिंकेज वाली 1700 किलोग्राम वजन क्षमता की एडीडीसी टाइप हाइड्रोलिक्स है। 

पावर टेक ऑफ (पीटीओ) टाइप

मैसी फर्ग्यूसन 9500 ई में 49.3 एचपी पावर की 6 स्पलाइन टाइप पीटीओ है, जो 540 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करती है। वहीं, न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स सुपर में 6 स्पलाइन टाइप पीटीओ मिलती है। यह पीटीओ 42.5 एचपी पावर के साथ 1967 इंजन रेटेड आरपीएम 540 आरपीएम की स्पीड जनरेट करती है। 

ट्रैक्टर डाइमेंशन

मैसी फर्ग्यूसन 9500 ई ट्रैक्टर का कुल वेट 2310 किलोग्राम है। ट्रैक्टर का व्हील बेस 1970 एमएम है। ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3750 एमएम है और कुल चौड़ाई 1878 एमएम है। वहीं, न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर का कुल वजन 2035 किग्रा है। ट्रैक्टर का व्हीलबेस 2035 एमएम है। ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3460 एमएम है और चौड़ाई 1825 एमएम है। ट्रैक्टर ग्राउंड क्लीयरेंस 440 एमएम है। 

विशेषताएं

मैसी फर्ग्यूसन 9500 ई ट्रैक्टर में बेहतर आराम संचालन के लिए पावर स्टीयरिंग है। खेतों में काम के दौरान ट्रैक्टर पर बेहतर नियंत्रण प्रदान करने के लिए इसमें तेल में डूबे हुए ब्रेक हैं। बड़े-बड़े खेतों में बिना रुके कार्य प्रदान करने के लिए इसमें 60 लीटर क्षमता का बड़ा ईंधन टैंक है। खेतों में बेहतर संचालन और फिसलन से बचाने के लिए ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 7.5 X 16 और पिछले टायर 14.9 X 28 / 16.9 X 28 के साइज में दिए गए हैं। ट्रैक्टर में असली साइड शिफ्ट, स्पूल वाल्व के साथ सहायक पंप, ग्लास हीट डिफ्लेक्टर और कंपनी फिटेड हिच सहित कई अतिरिक्त एक्सेसरीज है। मैसी फर्ग्यूसन 9500 ई ट्रैक्टर में 2 डब्ल्यूडी वेरियंट है। 

वहीं, न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स सुपर में 60 लीटर कैपसिटी का बड़ा ईंधन टैंक है, जो बड़े खेतों के लिए उपयुक्त है। ट्रैक्टर में मैकेनिकल स्टीयरिंग है। साथ ही POWER स्टीयरिंग का ऑप्शन मिलता है।  खेतों में कुशल माइलेज के लिए ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 6 X 16 / 7.5 x 16 और 6.5 X 16 के साइज और पिछले टायर 14.9 X 28 / 16.9 X 28 के साइज में दिए गए है। न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर 2 डब्ल्यूडी वेरिएंट में आता है,, जो आपको सभी कामों को सरलता से पूरा करने की अनुमति प्रदान करता है। ट्रैक्टर का ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 3190 एमएम है, जो छोटे खेतों में आसानी से घूमने में मददगार है।  

कीमत  

मैसी फर्ग्यूसन 9500 ई और न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स सुपर दोनों ट्रैक्टर मॉडल की कीमत उनके फीचर्स, विशेषताओं और गुणवत्ता के अनुसार किफायती है। यह दोनों ट्रैक्टर हर प्रकार के किसानों के बजट अनुकूल है। भारत में मैसी फर्ग्यूसन 9500 ई ट्रैक्टर की कीमत 8.34 लाख से 8.69 लाख रुपए है। मैसी फर्ग्यूसन 9500 ई ट्रैक्टर पर कंपनी 2 साल या 2000 घंटे की वारंटी प्रदान करती है। वहीं, न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर की कीमत 7.55 लाख से लेकर 8.78 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। कंपनी अपने इस मॉडल पर 6 साल या 6000 घंटे की वारंटी किसान भाईयों को प्रदान करती है। इंजन कैपेसिटी, कार्य प्रदर्शन दक्षता और फीचर्स के अनुसार मैसी फर्ग्यूसन 9500 ई और न्यू हॉलैंड 3630 टीएक्स सुपर दोनों ही अपनी-अपनी जगह पर बेस्ट है।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors