एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट मार्च 2024 : 16.1% की गिरावट, 8058 यूनिट्स बेचे

Posted -07 April 2024 Share Post

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर सेल्स रिपोर्ट : मार्च 2024 में कुल 8058 ट्रैक्टरों की बिक्री

Escorts Kubota Tractors Ltd Sales March 2024 : एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड (पूर्व में एस्कॉर्ट्स लिमिटेड) ने तीन अलग-अलग डिवीजनों, एग्री मशीनरी बिजनेस डिवीजन, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट बिजनेस डिवीजन और रेलवे इक्विपमेंट बिजनेस डिवीजन में कारोबार का विविधीकरण किया है। कंपनी ने वैश्विक खाद्य सुरक्षा व स्मार्ट बुनियादी ढांचे में योगदान करने के लिए उत्पाद और प्रक्रिया नवाचारों तथा प्रयासों के माध्यम से देश-विदेश के किसानों का विश्वास अर्जित किया है। ऐसे में एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड (ईकेएल) एग्री मशीनरी बिजनेस डिवीजन ने हाल ही में मार्च 2024 की बिक्री रिपोर्ट जारी की है। इसमें एस्कॉर्ट्स कुबोटा के घरेलू और निर्यात बाजारों में बेचे गए ट्रैक्टरों की बिक्री से जुडे आंकड़े प्रदर्शित किए गए है। रिपोर्ट से पता चलाता है कि एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने मार्च 2024 में घरेलू और निर्यात बाजारों में कुल 8,587 ट्रैक्टर बेचे है तथा घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 16.1 प्रतिशत गिरकर 8058 यूनिट्स की रही हैं। आइए मार्च 2024 के लिए जारी एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड (EKL) की ट्रैक्टर बिक्री से जुड़ी जानकारी के बारे में जानते हैं।

मार्च 2024 में एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री

मार्च 2024 में एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने घरेलू बाजार में 8,054 ट्रैक्टर बेचे है, जबकि पिछले साल मार्च 2023 में कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 9,601 यूनिट की रही थी। इस तरह पता चलता है कि कंपनी ने मार्च 2024 में 16.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ घरेलू बाजार में 1547 ट्रैक्टर कम बेचे है।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड की निर्यात ट्रैक्टर बिक्री मार्च 2024 में 533 ट्रैक्टर की रही है, जबकि पिछले साल मार्च 2023 के दौरान कंपनी ने निर्यात बाजार में 704 ट्रैक्टर निर्यात किए थे। एस्कॉर्ट्स कुबोटा की निर्यात बिक्री के आंकड़े दर्शाते है कि मार्च 2024 में कंपनी ने 24.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करते हुए निर्यात बाजार में 171 यूनिट्स कम निर्यात किए है।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर बिक्री मार्च 2024 : कुल ट्रैक्टर बिक्री में 16.7 % गिरावट

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने मार्च 2024 में घरेलू और निर्यात बाजारों में 8,587 ट्रैक्टर बेचे है, जो पिछले साल मार्च 2023 की तुलना में 1718 यूनिट्स कम है। एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने मार्च 2023 में कुल 10,305 ट्रैक्टरों की बिक्री घरेलू और निर्यात बाजारों में की थी। इस तरह मार्च 2024 के दौरान कंपनी ने कुल (घरेलू+निर्यात) ट्रैक्टर बिक्री में 16.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर लिमिटेड की मार्च 2024 में कुल ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े

विवरण मार्च 2024 मार्च 2023 परिवर्तन (% में)
घरेलू 8,054 9,601 -16.10%
निर्यात 533 704 -24.30%
कुल ट्रैक्टर बिक्री 8,587 10,305 -16.70%

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर्स की मार्च 2024 में साल-दर-साल बिक्री में गिरावट

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर्स की साल-दर-साल की कुल ट्रैक्टर बिक्री में गिरावट आई है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 में घरेलू और निर्यात बाजारों में कुल 95,858 ट्रैक्टर बेचे है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2023 यह बिक्री 1,03,290 यूनिट्स की थी। इस तरह, मार्च 2024 में एस्कॉर्ट्स कुबोटा की साल-दर-साल कुल ट्रैक्टर बिक्री में 5.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री वित्तीय वर्ष 2023 में 95,266 ट्रैक्टर की थी, जो वित्तीय वर्ष 2024 में 90,239 यूनिट की है। इस प्रकार कंपनी ने साल-दर-साल घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री में 5.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने साल-दर-साल 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में 5027 यूनिट की साल-दर-साल (YTD) बिक्री कम रही है।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा की निर्यात बाजारों की साल-दर-साल ट्रैक्टर बिक्री की बात की जाए तो कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 में 5,619 यूनिट निर्यात बाज़ारों में बेचे है, जबकि पिछले वर्ष 2023 में एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने निर्यात बाज़ारों में 8,024 यूनिट्स बेचे थे। इस बिक्री के आधार पर, एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने निर्यात बाज़ारों की साल-दर-साल बिक्री में 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करते हुए 2405 ट्रैक्टर कम निर्यात किए है।

वित्तीय वर्ष 2024 में एस्कॉर्ट्स कुबोटा की साल-दर-साल (YTD) कुल ट्रैक्टर बिक्री

विवरण

अप्रैल 2023 से मार्च 2024 (12 महीने)
वित्तीय वर्ष 2024 वित्तीय वर्ष 2023 परिवर्तन (% में)
घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 90,239 95,266 -5.30%
निर्यात ट्रैक्टर बिक्री 5,619 8,024 -30.00%
कुल 95,858 1,03,290 -7.20%

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors