Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

महिंद्रा 475 डीआई : 42 एचपी में कम डीजल खपत वाला दमदार ट्रैक्टर

महिंद्रा 475 डीआई : 42 एचपी में कम डीजल खपत वाला दमदार ट्रैक्टर
पोस्ट -16 मई 2024 शेयर पोस्ट

महिंद्रा 475 डीआई : जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी 

खेती की जरूरतों को पूरा करने के लिए ट्रैक्टर हर किसान की जरूरत बन गया है। रबी व खरीफ सीजन में फसलों की बुवाई से पहले किसान ट्रैक्टर खरीदना शुरू कर देते हैं। देश का किसान अब ट्रैक्टर खरीद के मामले में पहले से ज्यादा जागरूक हो गया है। वह अपनी खेती की जरूरत, भूमि का प्रकार, अपने बजट, कृषि उपकरणों के साथ उपयुक्तता, डीजल खपत और ट्रैक्टर पर लोन, किस्त आदि सभी बातों पर गौर करने के बाद ट्रैक्टर खरीदता है। किसानों के बीच 40 से 50 एचपी के ट्रैक्टर सबसे अधिक लोकप्रिय है। इस एचपी रेंज में महिंद्रा 475 डीआई ट्रैक्टर (MAHINDRA 475 DI Tractor) खेती के सभी कार्यों में बेजोड़ होने के कारण किसानों को काफी पसंद है। आइए, ट्रैक्टर गुरु की इस पोस्ट में 42 एचपी के दमदार ट्रैक्टर महिंद्रा 475 डीआई के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स बारे में विस्तार से जानते हैं।

New Holland Tractor

महिंद्रा 475 डीआई, 42 एचपी ट्रैक्टर खरीदने के 5 सबसे महत्वपूर्ण कारण (5 most important reasons to buy Mahindra 475 DI, 42 HP tractor)

  • अगर आप पावर, एफिशिएंसी और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा 475 डीआई ट्रैक्टर एक बेस्ट ऑप्शन है।
  • यह ट्रैक्टर डीजल की खपत के मामले में बेहद किफायती है। इसमें KA टेक्नोलॉजी का इंजन दिया गया है जो डीजल की बचत से किसान को फायदा पहुंचाता है।
  • इस ट्रैक्टर की मदद से  रोटोवेटर, कल्टीवेटर, सीड ड्रिल डिस्क और एमबी प्लाऊ, आलू खोदने की मशीन और प्लांटर, जाइरोवेटर आदि उपकरण आसानी से संचालित किए जा सकते हैं।
  • यह ट्रैक्टर किसान की जरूरत के हिसाब से पावर व मैकेनिकल स्टीयरिंग के ऑप्शन में आता है और खेतों में बेहतर प्रदर्शन करता है।
  • 38 एचपी की पीटीओ एचपी और 1500 किलोग्राम की प्रभावशाली हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी जैसे फीचर्स इस ट्रैक्टर को शक्तिशाली ट्रैक्टर बनाते हैं।

महिंद्रा 475 डीआई : 2730 सीसी का शक्तिशाली इंजन (Mahindra 475 DI: Powerful 2730 cc engine)

42 हॉर्स पावर के इस ट्रैक्टर में 2730 सीसी और 4 सिलेंडर के साथ एडवांस तकनीक का इंजन दिया गया है जो 1900 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में ड्राई टाइप का एयर फिल्टर और वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

महिंद्रा 475 डीआई : ट्रांसमिशन (Mahindra 475 DI : Transmission)

महिंद्रा 475 डीआई ट्रैक्टर (Mahindra 475 DI Tractor) में ड्राई टाइप सिंगल/डुअल ऑप्शन में क्लच मिलती है। इसमें पार्शियल कांस्टेंट मेश या स्लाइडिंग मेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। इस ट्रैक्टर की अधिकतम फॉरवर्ड स्पीड 30.48 किमी व रिवर्स स्पीड 12.42 किमी प्रतिघंटा है। जो खेती के कार्यों के लिए अच्छी मानी जाती है। किसानों की सुविधा के लिए इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं।

महिंद्रा 475 डीआई : ब्रेक और स्टीयरिंग (Mahindra 475 DI : Brakes and Steering)

किसान ट्रैक्टर खरीदते समय ब्रेक की घिसावट का ध्यान रखते हैं ताकि ट्रैक्टर खरीदने के बाद उन्हें ब्रेक के मेंटेनेंस पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़े। महिंद्रा 475 डीआई ट्रैक्टर में किसानों की सुविधा के लिए ड्राई डिस्क और तेल में डूबे हुए ब्रेक का ऑप्शन मिलता है। साथ ही ब्रेक के साथ टर्निंग रेडियस 3500 एमएम है। इस ट्रैक्टर में मैकेनिकल/पावर स्टीयरिंग दी गई है।

महिंद्रा 475 डीआई : पीटीओ और हाइड्रोलिक्स (Mahindra 475 DI : PTO and hydraulics)

महिंद्रा 475 डीआई ट्रैक्टर में 6 स्पलाइन टाइप की पीटीओ दी गई है जो 540 आरपीएम की स्पीड से काम करती है। पीटीओ एचपी 38 एचपी है। हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी के मामले में यह एक शानदार ट्रैक्टर है, इसकी वजन उठाने की क्षमता 1500 किलोग्राम है। इसमें एडीडीसी टाइप का हाइड्रोलिक कंट्रोल दिया गया है।

महिंद्रा 475 डीआई : टायर और फ्यूल टैंक (Mahindra 475 DI: Tires and Fuel Tank)

महिंद्रा 475 डीआई 2 व्हील ड्राइव वेरिएंट में आता है। इस ट्रैक्टर में फ्रंट टायर 6x16 और रियर टायर 12.4x28 और 13.6x28 साइज में आते हैं। 48 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ यह ट्रैक्टर खेतों में लंबे समय तक काम कर सकता है।

महिंद्रा 475 डीआई : डायमेंशन्स (Mahindra 475 DI : Dimensions)

महिंद्रा 475 डीआई 2WD ट्रैक्टर का कुल वजन 1950 किलोग्राम है। वहीं व्हीलबेस 1945 एमएम, कुल लंबाई 3260 एमएम, चौड़ाई 1625 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 350 एमएम दिया गया है।

महिंद्रा 475 डीआई की कीमत और वारंटी (Mahindra 475 DI Price and Warranty)

भारत में महिंद्रा 475 डीआई की कीमत किसानों के अनुकूल है। महिंद्रा 475 डीआई की एक्स शोरूम कीमत 6.45 लाख रुपए से शुरू होकर 6.75 लाख रुपए तक है। कंपनी इस ट्रैक्टर पर 2 हजार घंटे या 2 साल की वारंटी देती है। अगर आप में महिंद्रा 475 डीआई ट्रैक्टर को किफायती कीमत पर खरीदना चाहते हैं ट्रैक्टर गुरु पर विजिट करें। यहां आपको महिंद्रा 475 डीआई की उचित कीमत मिलेगी। साथ ही आपको लोन का ऑफर भी मिलेगा।

महिंद्रा 475 डीआई के स्पेसिफिकेशन्स एक नजर में (Specifications of Mahindra 475 DI at a glance)

इंजन एचपी 42 एचपी
सिलेंडर 4
पीटीओ एचपी 38 एचपी
सीसी 2730 सीसी
अधिकतम स्पीड 30.48 किमी प्रतिघंटा
गियर्स 8+2
फ्यूल टैंक 48 लीटर
लिफ्टिंग कैपेसिटी 1500 किलोग्राम
कीमत 6.45 से 6.75 लाख*
वारंटी 2 हजार घंटे या 2 साल

जो किसान 7 साल के बजट में ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं उनके लिए महिंद्रा 475 डीआई एक अच्छी पसंद साबित हो सकता है। अगर आप महिंद्रा ट्रैक्टर (Mahindra Tractor) के अलावा किसी अन्य कंपनी का ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो ट्रैक्टर गुरु पर अवश्य विजिट करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर