ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार सामाजिक समाचार

उज्‍जवला योजना : एलपीजी गैस सिलेंडर पर मिलेगी 300 रुपए की सब्सिडी, होगा लाभ

उज्‍जवला योजना : एलपीजी गैस सिलेंडर पर मिलेगी 300 रुपए की सब्सिडी, होगा लाभ
पोस्ट -05 अक्टूबर 2023 शेयर पोस्ट

उज्‍जवला योजना : उज्जवला लाभार्थियों को अब 200 की जगह 300 रुपए मिलेगी सब्सिडी     

LPG Gas Cylinder : मोदी सरकार ने देश के लाखों परिवारों को बड़ा तोहफा देते हुए, एलपीजी सिलेंडर पर मौजूदा सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए कर दी है। बुधवार, 4 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में लिए गए फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी।

New Holland Tractor

एलपीजी सिलेंडर रेट 2023 : जानिए किस कीमत पर मिलेगा सिलेंडर 

LPG Ujjwala Yojana Subsidy : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना ( LPG Ujjwala Yojana Subsidy) के लाखों लाभार्थी परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार, 4 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में उज्ज्वला योजना (ujjwala yojana) के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए प्रति सिलेंडर करने की घोषणा की गई। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इस फैसले की जानकारी दी। इससे पहले उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम के एक एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलती थी, मगर अब केंद्र सरकार ने इसे 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए प्रति सिलेंडर कर दिया है। बता दें कि अगस्त महीने के अंत में सामान्य ग्राहकों को घरेलू सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) 1103 रुपए में मिल रहा था। इसके बाद केंद्र सरकार ने सिलेंडर के दाम में 200 रुपए की बड़ी कटौती की तो ग्राहकों को 903 रुपए में सिलेंडर पर मिल रहा है। वहीं, उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर 703 रुपए में मिल रहा था। लेकिन केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अब उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को गैंस सिलेंडर 603 रुपए में मिलेगा। आईए इस पोस्ट में जानें कि आपके शहर में उज्ज्वला लाभार्थी को एलपीजी सिलेंडर कितने रुपए मिलेगा। वहीं, इस योजना के लाभार्थी बनने के लिए ग्राहकों को क्या करना पड़ेगा। 

अब उज्जवला एलपीजी सिलेंडर की कीमत 603 रुपए प्रति सिलेंडर 

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री अनुराग ठाकुर इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर पर अतिरिक्त 100 रुपए की सब्सिडी बढ़ाने का निर्णय लिया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को एक 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी मिलती थी, लेकिन अब मोदी सरकार ने इस सब्सिडी को 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया है। उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थी परिवारों को अब सिलेंडर पर 603 रुपए देना होगा। बता दें कि पिछली घोषणा के बाद उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपए से घटकर 703 रुपए हो गई थी। लेकिन अब एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी में 100 की अतिरिक्त वृद्धि करने से अब गैस सिलेंडर की कीमत 603 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। जिसका लाभ उज्जवला योजना के लाभार्थी परिवारों को मिलेगा। 

उज्जवला योजना के तहत प्रमुख शहरों में सिलेंडर की कीमत

कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली सब्सिडी राशि में 100 रुपए की वृद्धि की गई है। इसके बाद सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। जिससे अब उज्जवला लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) 300 रुपए तक सस्‍ता मिल रहा है। एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी बढ़ाने से दिल्ली सहित देश के कुछ प्रमुख शहरों में उज्जवला एलपीजी सिलेंडर की कीमत इस प्रकार है।   

क्र. सं. शहर सिलेंडर के नए दाम (रुपए में) सिलेंडर के पुराने दाम (रुपए में)
1 दिल्ली एनसीआर 603.00 703.00
2 मुंबई 602.00 702.50
3 कोलकाता 629.00 729.00
4 चेन्नई 618.00 718.00
5 भोपाल 608.00 708.00
6 जयपुर 606.00 706.00
7 पटना 701.00 801.00
8 रायपुर 674.00 774.00

उज्जवला योजना से गरीब परिवारों को लाभ

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 में उत्तर प्रदेश के बलिया से की गई थी। अब तक इस योजना के तहत लगभग 9.60 करोड़ गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं। अगले 3 वित्त वर्ष में 75 लाख और नए कनेक्शन दिए जाने की घोषणा बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहला रिफिल सिलेंडर और गैस चूल्हा फ्री में दिया जाता है। जिसका खर्च ऑयल मार्केटिंग कंपनियां द्वारा वहन किया जाता है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनियाभर की एजेंसियों ने उज्ज्वला योजना की तारीफ की है। इससे गरीब तबके के लाखों परिवारों का जीवन स्तर बदला है। इस योजना के अंतर्गत सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजी जाती है।  

उज्ज्वला एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपए का फायदा

बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को एक साल में कुल बारह एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) सब्सिडी पर मिलते हैं। इसका लाभ केवल उज्ज्वला लाभार्थिंयों को ही मिलता है। इस सब्सिडी को पाने के लिए लाभार्थी को अपना आधार नंबर, गैस कनेक्शन से लिंक करना होता है। 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी मिलती है। परंतु सरकार के इस फैसले के बाद सिलेंडर पर 300 रुपए की सब्सिडी के साथ लाभार्थियों को कुल 500 रुपए का लाभ होगा। इसमें अगस्त महीने में सिलेंडर के दामों की गई 200 रुपए की कटौती और हाल ही में बढ़ाई गई गैस सब्सिडी के 300 रुपए दोनों शामिल हैं।

उज्जवला गैस कनेक्शन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीएम उज्जवला योजना के तहत देश में एपीएल, बीपीएल और राशन कार्ड धारक गरीब परिवारों की महिलाओं के नाम फ्री गैस कनेक्शन दिया जाता है। इस योजना का संचालन पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय से किया जाता है। इस योजना में वे सभी परिवार पात्र हैं, जो SECC  2011 के अंतर्गत लिस्टेड हैं। उज्ज्वला योजना में पीएम ग्रामीण आवास योजना का लाभ एससी/एसटी परिवारों की महिलाओं तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को दिया जाता है। उज्जवला गैस कनेक्शन लेने के लिए आवेदक लाभार्थियों की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। लाभार्थी महिलाओं के पास जन धन बैंक खाता विवरण/ बैंक खाता पासबुक होना चाहिए। महिलाओं के पास पहले से कोई भी एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors