आम आदमी अपने भविष्य के सपने को पूरा करने के लिए छोटी-छोटी बचत करता है और विभिन्न योजनाओं में निवेश करता है। किसी भी योजना में निवेश करने से पहले हर व्यक्ति सोचता है कि अपनी को बचत को कहां निवेश करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा से रिटर्न मिल सके तो उसके सामने बैंक डिपॉजिट, मैचुअल फंड, गोल्ड या सिल्वर में निवेश, शेयर मार्केट, पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के ऑप्शन आते हैं। इनमें पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम छोटी-छोटी बचत से बेहतर रिटर्न देने के लिए जानी जाती है। आज हम आपको पोस्ट आफिस की आरडी स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनमें अगर पर हर महीने 10 से 12 हजार रुपए निवेश करते हैं तो एक समय बाद आपको 8.56 लाख रुपए की एकमुश्त राशि मिलेगी।
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम (Post Office RD Scheme) में कितने भी अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं। इसमें सिंगल के अलावा 3 व्यक्तियों तक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है। आरडी स्कीम में बच्चे के नाम पर भी अकाउंट खुलवाने की सुविधा है। हालांकि आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी 5 साल होती है, लेकिन, 3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर किया जा सकता है। इसमें नॉमिशेन की सुविधा मिलती है, मैच्योरिटी के बाद आगे 5 साल के लिए खाते को जारी रखा जा सकता है।
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में अगर आप हर महीने 10 हजार रुपए जमा कराते हैं तो पांच साल बाद यह राशि 6 लाख रुपए होगी। इस राशि पर आपको 6.7 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलता है। इस हिसाब से ब्याज की राशि 1 लाख 13 हजार 659 रुपए होगी। मैच्योरिटी पर आपको कुल मिलाकर 7 लाख 13 हजार 659 रुपए मिलेंगे। यदि आप हर महीने 11 हजार रुपए का निवेश करते हैं तो आप 5 साल में 6.60 लाख रुपए जमा कराते हैं। इस राशि पर आपको 6.7 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 1 लाख 25 हजार 25 रुपए मिलेंगे। मैच्योरिटी पर आपको 7 लाख 85 हजार 25 रुपए मिलेंगे। अगर आप अपने बजट को बढ़ाते हुए 12 हजार रुपए का निवेश करेंगे तो 5 साल यानी 60 महीने बाद 7 लाख 20 हजार रुपए जमा करा चुके होंगे। इस राशि पर आपको 6.7 प्रतिशत की ब्याज दर से 1 लाख 36 हजार 388 रुपए मिलेंगे। वहीं मैच्योरिटी पीरियड के बाद 8 लाख 56 हजार 388 रुपए मिलेंगे।
Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y