Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

पशुधन बीमा योजना 2023 : पशु बीमा पर मिलेगी 70% तक सब्सिडी

पशुधन बीमा योजना 2023 : पशु बीमा पर मिलेगी 70% तक सब्सिडी
पोस्ट -23 दिसम्बर 2022 शेयर पोस्ट

पशुधन बीमा योजना : पशुपालको को 15 दिन के अंदर बीमा कंपनी मुआवजा प्रदान करेगी

पिछले कुछ दशकों से ग्रामीण क्षेत्र में कृषि के साथ पशुपालन भी लोगों का आय का मैन साधान बना हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के लिए पशुपालन काफी लाभकारी साबित हो रहा है। पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार नबार्ड की सहायता से राष्ट्रीय पशुधन मिशन चला रही है। इस मिशन के तहत देश में कई प्रकार की परियोजनाएं चलाई जा रही है। जिनमें केंद्र सरकार ने पशुधन बीमा योजना नाम से पशुपालाकों के लिए एक बीमा योजना चला रखी है। केंद्र सरकार ने इस योजना को  पशुपालकों के लिए आरंभ किया है। पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा सभी दुधारू तथा मांस उत्पादित करने वाले पशुओं का बीमा कराया जाएगा। योजना के तहत यदि किसी कारणवश बीमित पशुओं की मृत्यु हो जाती है, तो बीमा कंपनी  मुआवजा की रकम पशुपालक मलिक को प्रदान करेगी। बीमा कंपनी के द्वारा पशुपालक मालिक को मुआवजे की रकम 15 दिन के अंदर अंदर प्रदान करनी होगी। इसके लिए पशुपालक मालिक को प्रीमियम की रकम का भुगतान करना होगा। बता दें कि पशुधन केंद्र प्रायोजित योजना इस योजना को 10वीं पंचवर्षीय योजना के साल 2005-06 तथा 2006-07 और 11वीं पंचवर्षीय योजना के वर्ष 2007-08 में प्रयोग के तौर पर देश के 100 चयनित जिलों में क्रियान्वित किया गया था। पशुधन बीमा योजना देश के 300 चयनित जिलों में नियमित रूप से चलाया जा रहा है। ट्रैक्टरगुरु के इस लेख में हम आपको पशुधन बीमा योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है। इस जानकारी से आप अपने पालतू पशुओं का बीमा आसानी से करवा सकते है। 

New Holland Tractor

पशुधन बीमा योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य

पशुधन बीमा योजना एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जो पशुपालकों के लिए चलाई जा रही है। पशुधन बीमा योजना को दो उद्देश्य से शुरू किया गया। जिसमें पहला किसानों तथा पशुपालकों को पशुओं की मृत्यु के कारण हुए नुकसान से सुरक्षा मुहैया करवाने हेतु एवं दूसरा पशुधन बीमा के लाभों को लोगों को बताने तथा पशुधन एवं उनके उत्पादों के गुणवत्तापूर्ण विकास के चरम लक्ष्य के साथ लोकप्रिय बनाने के लिए किया गया। सरल भाषा में कहा जाए, तो इस बीमा योजना का मैन उद्देश्य दुधारू तथा मास उत्पादित करने वाले पशुओं को बीमा कवर प्रदान करना है। वहीं, इस योजना के अंतर्गत बीमा कंपनी को दिए जाने वाले प्रीमियम में भी सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है। ताकि अधिक से अधिक पशुपालन योजना से जुड़ने के लिए जागरूक हो सके। 

पशुओं का बीमा करवाने पर 70 प्रतिशत तक अनुदान

पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत पशुपालक दुधारू पशुओं (गाय, भैंस, भेड़ आदि) के साथ-साथ मांस उत्पादित (भेड़, बकरी सहित अन्य पशुओं का भी बीमा करवा सकता है। बीमा योजना के तहत इन पशुओं का बीमा उनके अधिकतम वर्तमान बाजार मूल्य पर किया जाता है। पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत पशुपालक कम से कम 5 पशुओं का बीमा करावा सकते है। जिसके लिए किसान, पशुपालकों को प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इस प्रीमियम की रकम पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है। जिसमें एपीएल श्रेणी के किसान और पशुपालकों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। वहीं, बीपीएल, एससी/एसटी के पशुपालकों को 70 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। यानि एपीएल श्रेणी के पशुपालाकों को मात्र 50 प्रतिशत ब्याज दर का भुगतान करना होता है। वहीं, बीपीएल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के पशुपालकों को केवल 30 प्रतिशत ब्याज दर का भुगतान करना होता है।  प्रीमियम ब्याज दर 1 साल के लिए 3 प्रतिशत और 3 साल के लिए 7.50 प्रतिशत तक  है। 

केंद्र सरकार द्वारा अनुदान की पूरी लागत की जाती हैं वहन 

पशुपालकों को पशुओं की आसमिक मृत्यु के कारण आर्थिक हानि न उठाना पड़े इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा पशुधन बीमा योजना चलाई जा रही है। केंद्र प्रायोजित इस बीमा योजना में देसी/ संकर दुधारू मवेशियों और भैंसों का बीमा उनके अधिकतम वर्तमान बाजार मूल्य पर किया जाता है। योजना के अंतर्गत बीमा का प्रीमियम 50 से 70 प्रतिशत तक अनुदानित होता है। यह अनुदान पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है। अनुदान का लाभ अधिकतम दो पशु प्रति लाभार्थी को अधिकतम तीन साल की एक पॉलिसी के लिए मिलता है। केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित यह योजना गोवा को छोड़कर सभी राज्यों में संबंधित राज्य पशुधन विकास बोर्ड द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से लंपी जैसी जानलेवा बीमारियों के दौर में पशुपालकों को भी बड़े आर्थिक संकट से बचाया जा सकता है।

पशुपालक के लिए 1 साल की पॉलिसी का भी चयन

बीते कुछ महीनों में पशुओं में तेजी से बढ़ते लंपी स्किन डिजीज बीमारी से देश के कई राज्यों में पशुपालकों पशुओं की मृत्यु के कारण आर्थिक नुकसान हुआ था। इसके को ध्यान में रखते हुए सरकार इस योजना के अंतर्गत बीमा कंपनी को दिए जाने वाले प्रीमियम में पर सब्सिडी प्रदान कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा पशुपालन योजना में आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित हो सके। इस योजना के तहत पशुपालकों को 3 साल की पॉलिसी लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। वहीं, पशुपालक 1 साल की पॉलिसी भी लेना चाहता है, तो वह ले सकता है। बीमा कंपनियों द्वारा पशुपालकों को बीमित पशुओं पर पॉलिसी के अनुसार बीमा कवर दिया जाता है। इसमें सभी पशुओं को 3 साल की अवधि के लिए बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। यदि इस 3 साल की अवधि के दौरान पशु की मृत्यु हो जाती है तो बीमा कंपनी द्वारा पशु को मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

पशुधन बीमा योजना के तहत मुआवजे रकम का भुगतान 

पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत यदि पशु की पॉलिसी अवधि समाप्त होने से पहले बिक्री कर दी गई है तो पॉलिसी का लाभ नए मालिक को प्रदान किया जाता है। योजना के अंतर्गत बीमित पशु की मृत्यु होने के 15 दिन के अंदर मुआवजे की राशि बीमा कंपनी को प्रदान करनी होगी। बीमा कंपनियों द्वारा दावों के निष्पादन के लिए सिर्फ 4 दस्तावेज आवश्यक होंगे, जिसमें बीमा कंपनी के पास प्रथम सूचना रिपोर्ट, बीमा पॉलिसी, दावा प्रपत्र और अन्य परीक्षण रिपोर्ट है। पशुओं का बीमा करते समय कार्यकारी अधिकारी यह सुनिश्चित करते हैं दावा के निपटारे हेतु स्पष्ट प्रक्रिया का प्रावधान किया जाए तथा आवश्यक कागजों की सूची तैयार की जाए एवं पॉलिसी प्रपत्रों के साथ उसकी सूची संबंधित लाभार्थियों को भी उपलब्ध करवाई जाए। यदि पशुपालक पशुओं की मृत्यु के 15 दिन के अंदर अंदर यह चारों दस्तावेज नहीं प्रदान कर पाया तो चारों दस्तावेज प्रदान करने के 15 दिन के बाद मुआवजे की राशि दे दी जाएगी। 

पशुधन बीमा योजना की पात्रता

  • पशुधन बीमा योजना के तहत पशुओं का बीमा करवा प्रदान किया जाता है। जिसके अंतर्गत यदि पशुओं की मृत्यु हो जाती है, तो क्लेम की राशि बीमा कंपनी द्वारा प्रदान की जाती है। 
  • योजना के अंतर्गत मुआवजे की रकम पशु की मृत्यु के 15 दिन के अंदर अंदर प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत देशी/संकर दुधारू मवेशी तथा मांस उत्पादित पशु दोनों का बीमा कराया जाएगा। इसके अलावा वैसे गर्भवती मवेशी, जिन्होंने कम से कम एक बार बछड़े को जन्म दिया हो, शामिल होंगे।
  • योजना के अंतर्गत पशुपालकों को 3 साल का बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • ऐसे पशु जो किसी दूसरी बीमा योजना अथवा योजना के अंतर्गत शामिल किये गये हों, उन्हें इस बीमा योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।
  • अनुदान का लाभ प्रत्येक लाभार्थी को 2 पशुओं तक सीमित रखा गया है। 
  • किसानों को तीन साल की पॉलिसी लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जो सस्ती और बाढ़ तथा सूखा जैसी प्राकृतिक आपदाओं के घटित होने पर बीमा का वास्तविक लाभ पाने में उपयोगी हो सकती हैं। 

पशुधन बीमा योजना में आवेदन कैसे करें ?

इच्छुक पशुपालक किसान पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत अपने पशुओं का बीमा करवाना चाहते है, तो उन्हें सबसे पहले आपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को लेकर बैंक में जाना होगा। इसके बाद आपको वह जाकर आवेदन फॉर्म लेना होगा। फिर आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी सही जानकारी को सावधानीपूर्वक भरकर बैंक अधिकारी के पास सत्यापन के लिए जमा करना होगा। इसके अलावा ऑलाइन आवेदन के लिए सर्वप्रथम आपको डिपार्टमेंट ऑफ एनिमल हसबेंडरी एंड डेरिंग की ऑफिशियल वेबसाइट https://dahd.nic.in/hi  पर जाना होगा। यहां आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। इस होम पेज पर आपको बीमा योजना के एप्लीकेशन फॉर्म की लिंक को ढूंढ कर उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि नाम, पता आदि ध्यान से भरना होगा। जानकारी भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक कर सबमिट करना होगा। इस प्रकार आपकी बीमा योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

ट्रैक्टरगुरु आपको अपडेट रखने के लिए हर माह स्वराज ट्रैक्टर व पॉवरट्रैक ट्रैक्टर कंपनियों सहित अन्य ट्रैक्टर कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित करता है। ट्रैक्टर्स सेल्स रिपोर्ट में ट्रैक्टर की थोक व खुदरा बिक्री की राज्यवार, जिलेवार, एचपी के अनुसार जानकारी दी जाती है। साथ ही ट्रैक्टरगुरु आपको सेल्स रिपोर्ट की मासिक सदस्यता भी प्रदान करता है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर