Kisan Karj Mafi Yojana 2024 : 4.50 लाख से अधिक किसानों का ऋण माफ, चेक करें लिस्ट

पोस्ट -01 अप्रैल 2024 शेयर पोस्ट

4.50 लाख से अधिक केसीसी ऋण धारक किसानों का ऋण माफ, लिस्ट में चेक करें नाम

Agricultural Loan Waiver Scheme List 2024 : छोटे और कम जोत वाले निम्न आय वर्ग के कृषकों को ऋण के बोझ से राहत देने के लिए कई राज्य सरकारों द्वारा कृषि कर्ज माफी योजना (Karj Mafi Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत उन बकायादारों को ऋण माफी (Loan Waiver) का लाभ दिया जा रहा है, जिन्होंने केसीसी (KCC) एवं कृषि साख सहकारी समितियों से अल्पकालिन फसल ऋण ले रखा है और किन्हीं कारणों से अपने द्वारा लिए गए ऋण का भुगतान समय से नहीं कर पाते हैं या लोन चुकाने में असमर्थ हैं। 

ऐसे में झारखंड राज्य सरकार द्वारा भी कृषि ऋण माफी योजना 2024 (Agricultural Loan Waiver Scheme 2024) संचालित की जा रही है, जिसके अंतर्गत राज्य के केवल उन किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) यानी केसीसी (KCC) धारक किसानों का कर्ज माफ किया रहा है, जिन्होंने राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित वाणिज्यिक बैंकों एवं साख सहकारी समितियों के माध्यम से सस्ते ब्याज दर पर केसीसी (KCC) फसल ऋण लिया हुआ है और लोन की अवधि देय तिथि (भुगतान) से अधिक हो गई है तथा उनका ऋण खाता नॉन परफॉर्मिंग (एनपीए) घोषित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सरकार की तरफ से चलाई जा रही कृषि ऋण माफी योजना 2024 में अभी तक 4.72 लाख से अधिक केसीसी कार्डधारक किसानों की सफल ऋण माफी की गई है। कृषि ऋण माफी पोर्टल पर ऋण माफी के लिए आवेदन की प्रक्रिया चालू है तथा राज्य के जिन किसानों की बकाया केसीसी ऋण (KCC Loan) की अदायगी संबंधित बैंकों को की जा चुकी है। ऐसे में सभी लाभार्थी किसान आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम आवेदन की स्थिति खोजें विकल्प के माध्यम से चेक कर सकते हैं तथा बकाया फसल ऋण माफी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं। आइए, इस पोस्ट के माध्यम से योजना से संबंधित सभी तथ्यों के बारे में जानें।      

ऋण माफी योजना : कितने किसानों को सफल ऑनलाइन भुगतान

प्रस्तावित कृषि ऋण माफी योजना का उद्देश्य राज्य के अल्पावधि कृषि ऋण धारक किसान को ऋण के बोझ से राहत देना है। इस ऋण योजना (Loan Scheme) के तहत फसल ऋण धारक का बैंक कर्ज माफ कर उनकी ऋण पात्रता में सुधार लाना है तथा कृषि के लिए नए फसल ऋण (Crop Loan) प्राप्ति सुनिश्चित करना है। राज्य से कृषक समुदाय के पलायन को रोककर कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करना है। झारखंड राज्य कृषि विभाग के अनुसार, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना 2024 (Jharkhand krishi Rin Mafi Yojana 2024) के तहत राज्य के अब तक 4 लाख 72 हजार 133 बकायादार किसानों के केसीसी (KCC) खाता में ऋण का सफल ऑनलाइन भुगतान सरकार द्वारा किया गया है। संबंधित बैंकों को फसल ऋण का यह भुगतान डीबीटी (DBT) के माध्यम से किया गया है। कृषि ऋण माफी योजना के अंतर्गत अब तक 4 लाख 97 हजार 685 कृषकों की ऑनलाइन ईकेवाईसी (online eKYC) प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, जबकि 4 लाख 70 हजार 812 किसानों की ऋण माफी की प्रक्रिया चल रही है तथा 20,681 किसानों का भुगतन बैंक द्वारा गलत डेटा अपलोड करने के कारण विफल कर दिया गया है और 4,871 कृषकों के आवेदन पीएफएमएस (PFMS) में प्रक्रियाधीन है।

इन किसानों का किया जाता है ऋण माफ

राज्य कृषि विभाग की कृषि ऋण माफी योजना (Karj Mafi Yojana) के तहत राज्य के उन किसानों को लाभान्वित किया जाता है, जिनका केसीसी ऋण (KCC Loan) खाता किसी आकस्मिक कारणों की वजह से नॉन परफॉर्मिंग घोषित कर दिया जाता है। ऐसे सभी एनपीए किसानों का योजना के अंतर्गत 50 हजार रुपए तक का फसल ऋण माफ किया जाता है। हालांकि, 27 फरवरी 2024 के दिन झारखंड विधानसभा में पेश मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सरकार के वित्तीय वर्ष बजट 2024-25 में इस योजना के दायरे को बढ़ाते हुए ऋण माफी राशि को 2 लाख रुपए तक कर दिया गया। 

कृषि ऋण माफी योजना झारखंड के तहत राज्य के उन कृषकों का ऋण माफ किया जाता है, जिन्होंने वाणिज्यिक बैंक, अनुसूचित सहकारी बैंक एवं ग्रामीण बैंक से 31 मार्च, 2020 तक दो लाख रुपए की राशि का अल्पावधि फसल ऋण ले रखा है और देय अवधि भुगतान की तिथि से ज्यादा हो गई तथा अभी तक अपने कर्ज का भुगतान नहीं कर पाए हैं। झारखंड सरकार द्वारा ऐसे सभी किसानों का रैयत और गैर रैयत फसल ऋण बकाया खातों में 50 हजार रुपए तक के बकाया कर्ज को माफ किया जाएगा, चाहे यह ऋण किसी भी बैंक भी से लिए गया है।

किस तरह उठा सकते हैं ऋण माफी योजना का लाभ?

झारखंड कृषि विभाग की कृषि ऋण माफी योजना 2024 के अंतर्गत 31 मार्च, 2020 तक के मानक फसल ऋणी किसान ऋण माफी का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए फसल ऋण धारक को योजना के आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह आवेदन किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर तथा संबंधित बैंक द्वारा किया जा सकता है। आवेदन के पश्चात बैंक द्वारा किसानों का केसीसी (KCC) लोन का विवरण ऋण माफी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। बैंक द्वारा अपलोड डेटा सही पाये जाने पर केसीसी (KCC) वाले किसान के बकाया खाता में DBT के माध्यम से बकाया ऋण की अदायगी की जाएगी। ऑनलाइन माध्यम से आवेदकों की शिकायतों का निवारण किया जाएगा तथा जिन किसानों का बकाया केसीसी ऋण माफ किया गया है वे सभी पोर्टल पर आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं।

ऋण माफी के लिए पात्रता क्या हैं?

इस योजना के अंतर्गत राज्य के केवल वे किसान ऋण माफी के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने केसीसी (Kisan Credit Card) के माध्यम से अल्पावधि फसल ऋण लिया है। इस योजना के अंतर्गत रैयत (किसान जो अपनी भूमि पर स्वयं खेती करते हैं) तथा गैर-रैयत (जो अन्य रैयतों की भूमि पर कृषि करते हैं) किसान पात्र हैं। आवेदक किसान झारखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। लाभार्थी कृषक के पास वैध आधार कार्ड (Aadhar Card) होना चाहिए। योजना के तहत एक परिवार से एक ही फसल ऋण धारक सदस्य पात्र होंगे। आवेदक के पास मानक फसल ऋण खाता होना चाहिए। आवेदक किसान केसीसी धारक होना चाहिए। फसल ऋण झारखण्ड में स्थित अर्हत्ताधारी बैंक प्राप्त बैंक से निर्गत होना चाहिए। पात्र किसान योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए झारखंड कृषि ऋण माफी योजना 2024 के आधिकारिक पोर्टल पर संपर्क कर सकते हैं। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors