Interest Free loan : युवाओं को रोजगार के लिए सरकार की 10 लाख के ब्याज मुक्त लोन की योजना

पोस्ट -02 अक्टूबर 2024 शेयर पोस्ट

Interest Free loan : युवाओं को स्वरोजगार के लिए मिलेगा 10 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन, जानें पूरी जानकारी

Interest Free Loan UP : देश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार नई-नई योजनाएं बनाकर युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने एक नई स्कीम की जानकारी दी है, जिसके तहत राज्य के पढ़े-लिखे युवाओं को खुद का स्टार्टअप या बिजनेश शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा इस योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बिना ब्याज (Interest Free) के लोन उपलब्ध कराया जाएगा। एक जनसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खुद इसकी जानकारी दी है। 

10 लाख रुपये तक का ऋण देने की व्यवस्था (Provision for giving loan up to Rs 10 lakh)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Mukhyamantri Yogi Adityanath) ने कहा, स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए  सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी (Mukhyamantri Yuva Udyami) के रूप में एक नई स्कीम लाने जा रही है। इस योजना के तहत जो भी युवा अपना स्टार्टअप या बिजनेस स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें बिना ब्याज (Interest Free) के लोन (Loan) उपलब्ध कराए जाएंगे। योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इसके तहत 10 लाख युवाओं को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपए तक का ऋण देने की व्यवस्था की जा रही है। इस लोन पर कोई ब्याज भी नहीं लगेगा। इसके लिए इच्छुक युवा अपना नामांकन अवश्य कराए। 

चरणों में उपलब्ध कराया जाएगा लोन (Loan will be provided in phases)

सीएम योगी ने कहा, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी (Mukhyamantri Yuva Udyami) के तहत जो युवा अपना उद्यम शुरू करना चाहता है, तो हम उन्हें बिना ब्याज के लोन उपलब्ध कराएंगे। अगले कुछ सालों में इस योजना के तहत हम युवाओं को पहले चरण में 5 लाख रुपए तक, दूसरे चरण में 10 लाख तक ब्याज मुक्त लोन (Interest Free Loan) उपलब्ध कराने जा रहे हैं। इस ऋण पर कोई ब्याज नहीं लगेगा और युवाओं को इस लोन का वापस भुगतान करने में केवल मूल राशि ही बैंकों को देनी होगी।

ओडीओपी (ODOP) की दुनिया में धूम (Boom in the world of ODOP)

सीएम ने आगे बताया, प्रदेश के अंदर रोजगार बढ़ाए जाने की कवायद के तहत योगी सरकार यह योजना लेकर आ रही है। इसे दो चरणों में लागू किया जाएगा। आज उत्तर प्रदेश का ओडीओपी (ODOP) दुनिया के अंदर धूम मचा रहा है। इसके अंतर्गत सरकार प्रदेश में उद्यम शुरू करने के लिए लोगों की मदद करने की कोशिश कर रही है। इसमें ऐसे उद्यमियों को एक हजार दिन तक एनओसी की आवश्यकता नहीं होगी। एमएएमई में रजिस्ट्रेशन कराने पर 5 लाख रुपए की सुरक्षा बीमा का कवर भी मिलेगा। हम सबको इसके साथ जुड़ना होगा और मुझे पूरा विश्वास है कि वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) जैसे प्लांट यहां पर व्यवसाय के साथ ही यहां के युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए भी कार्य करेंगे, जिसके लिए स्किल डेवलपमेंट का एक सेंटर भारत सरकार के साथ मिलकर काम करेगा। 

ODOP कार्यक्रम का उद्देश्य (Objective of ODOP Program)

जानकारी के लिए बता दें कि, उत्तर प्रदेश की शिल्पकला और उद्यमिता प्रदेश के छोटे-छोटे कस्बों और शहरों में फैली हुई है। प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' (ODOP) कार्यक्रम का उद्देश्य है कि इन शिल्प कलाओं और उत्पादों को प्रोत्साहित किया जाए। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' की योजना प्रभावी होने के बाद से लाखों युवाओं के लिए रोजगार सृजन की संभावना आगे बढ़ी है।  

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

`

Quick Links

Popular Tractor Brands

Most Searched Tractors