Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

केसीसी : किसानों को एसबीआई में खाता खुलवाने पर मिलेगा 3 लाख का लाभ

केसीसी : किसानों को एसबीआई में खाता खुलवाने पर मिलेगा 3 लाख का लाभ
पोस्ट -12 अक्टूबर 2023 शेयर पोस्ट

केसीसी : किसानों को 3 लाख रुपए दे रहा एसबीआई, बस करना है ये काम

State Bank Of India (SBI) :  कृषि क्षेत्र में संबंधित निवेश की जरूरतों को पूरा करने के मकसद से केंद्र सरकार नाबार्ड के साथ मिलकर किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC) संचालित कर रही है। जिसके तहत देश के किसानों को वित्तीय सहायता (Financial Help) प्रदान की जाती है। ताकि किसान बिना किसी आर्थिक परेशानी के खेती-किसानी के काम को पूरा कर सकें। यह महत्वाकांक्षी योजना वर्तमान समय में किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित हो रही है। किसान इसके अंतर्गत बिना किसी वित्तीय परेशानी के चिंतामुक्त खेतीकर अपनी आय में वृद्धि भी कर पा रहे हैं। हालांकि, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा पैसा बेहद कम ब्याज दरों पर आसानी से मिल जाता है। लेकिन इसका लाभ केवल वे ही किसान ले सकते हैं, जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) उपलब्ध है। फिलहाल, ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित करने के लिए सरकार आए दिन अभियान चला रही है। जिसके अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक (SBI) या किसी अन्य बैंक शाखा में किसानों का केसीसी खाता भी खोला रहा है। इस खाते पर उन्हें 3 लाख रुपए तक की राशि का लोन औसतन 4 प्रतिशत ब्याज दर पर जारी किया जा रहा है। अगर आप भी किसान है और आपके पास अभी किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है, तो यह पोस्ट आपके लिए खास होने वाली है। क्योंकि इसमें हम किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों को बताने जा रहे हैं, जो केसीसी बनवाने में आपके लिए मददगार साबित होगी। 

New Holland Tractor

केसीसी धारकों को मिलते हैं 3 लाख रुपए केवल 4 प्रतिशत ब्याज दर से 

भारत सरकार किसानों को खेती-किसानी में पैसा लगाने की जरूरतों को पूरा करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों को एसबीआई बैंक, अन्य सहकारी बैंक में खाता खाेलकर किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाता है। जिस पर खाताधारक अधिकतम 3 लाख रुपए तक का लोन 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर बिना किसी गारंटी के ले सकते हैं। खास बात यह है कि अगर खाताधारक इस लोन को समय पर लौटाते हैं, तो उन्हें ब्याज में 3 परसेंट की छूट भी सरकार से मिलती है। जिससे यह लोन लाभार्थी को केवल 4 प्रतिशत की रियायती दर से ही लौटाना पड़ता है। इसके अलावा, इसमें लोन को लौटाने का प्रोसेस भी सुविधाजनक है। साथ ही इस पर फसल बीमा योजना का लाभ भी मिलता है।

खाता खुलवाने के लिए नजदीकी बैंक शाखा से करें संपर्क 

किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार, किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य किसान क्रेडिट कार्ड खाताधारकों को बैंकिंग प्रणाली के माध्यम से लोन सहायता पहुंचाना है। जिससे किसान बिना किसी चिंता के खेती और अन्य जरूरतों पूरा कर सकें। मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, ज्यादा से ज्यादा किसानों तक किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की सुविधा पहुंचाने के लिए 31 दिसंबर तक “केसीसी घर-घर अभियान” भी सरकार चला रही है। इसमें लगभग 1.5 करोड़ लाभार्थियों को केसीसी प्रदान किए जाएंगे। ऐसे में किसान अपने नजदीकी एसबीआई या किसी अन्य बैंक शाखा में जाकर संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) खाता खुलवा सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया में केंद्र सरकार की तय शर्तों के अनुसार, केसीसी खाते खोले जा रहे हैं। 

किन किसानों का बनाया जाता है किसान क्रेडिट कार्ड

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अनुसार, देश में लगभग 7.35 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड धारक हैं, जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त में रियायती ब्याज दर पर 6,573.50 करोड़ रुपए का लोन कृषि, पशुपालन एवं मछली पालन संबंधित कार्यों के लिए दिए गए हैं। इस योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े कोई भी किसान केसीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की उम्र सीमा 18 से 75 साल के बीच होनी चाहिए। 

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का जरूरी प्रोसेस

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अनुसार, केसीसी घर-घर अभियान के तहत “पीएम-किसान योजना” के गैर-केसीसी धारकों के भी केसीसी बनाए जा रहे हैं। ऐसे में जिन किसानों का केसीसी कार्ड नहीं बना हुआ है, वे अपने पहचान पत्र- संबंधित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस, जमीन के दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक लोन एफिडेविट, जो साबित करेगा कि आपने किसी और बैंक से लोन नहीं ले रखा है आदि दस्तावेजों के साथ केसीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी को पहले पीएम किसान पोर्टल से केसीसी आवेदन फॉर्म डॉउनलोड कर प्रिंट लेना होगा। इस आवेदन फॉर्म को भरकर अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या किसी अन्य बैंक की शाखा जहां से आप कार्ड बनवाना चाहते हैं उस बैंक में जमा करना होगा। इसके बाद बैंक अधिकारियों द्वारा वेरिफिकेशन कर आपका केसीसी खाता खोल दिया जाएगा। इसके बाद इस खाते में लोन की राशि बैंक द्वारा भेज दी जाएगी। 

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर