Search Tractors ...
search
ट्रैक्टर समाचार सरकारी योजना समाचार कृषि समाचार कृषि मशीनरी समाचार मौसम समाचार कृषि व्यापार समाचार सामाजिक समाचार सक्सेस स्टोरी समाचार

किसानों एवं युवाओं के पास बीज वितरक बनने का सुनहरा मौका, यहां करें आवेदन

किसानों एवं युवाओं के पास बीज वितरक बनने का सुनहरा मौका, यहां करें आवेदन
पोस्ट -14 सितम्बर 2023 शेयर पोस्ट

बीज डिस्ट्रीब्यूटर बनकर करें मोटी कमाई, बीज वितरक बनने के लिए यहां करें आवेदन

Seed Distributor :  देश के कृषि सेक्टर में पिछले कुछ सालों के अंदर युवाओं की भागीदारी बढ़ी है। आज के समय में देश के पढ़े-लिखे युवा खेती-बाड़ी के साथ कृषि क्षेत्र में अपना स्वयं का कारोबार भी स्टार्ट करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जिसमें केंद्र सरकार के साथ सभी राज्यों की सरकारें उनकी हर संभव मदद करती है। कृषि से जुड़े स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए केंद्र के साथ मिलकर सभी राज्यों की सरकारें अपने-अपने राज्य में इच्छुक नागरिकों को आर्थिक सहायता तथा अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान करती है। इसी क्रम में बिहार सरकार भी अपने राज्य के कृषि  सेक्टर में किसानों को अधिक से अधिक बेहतर सुविधा देने व ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार का सृजन करने का प्रयास कर रही है। ऐसे में एग्री सेक्टर में प्रमाणित और उन्नत बीजों (Certified and Improved Seeds) के अत्यधिक महत्व को देखते हुए बिहार सरकार किसानों को यह उन्नत प्रमाणित बीज उन्हें स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। जिसके लिए बिहार सरकार (Bihar State Government) ने प्रदेश के कई जिलों में नए बीज डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड (Bihar State Seed Corporation Limited) ने जिला स्तर पर बीज वितरक (Seed Distributor) के लिए लक्ष्य जारी किए हैं। अगर आप खेती के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है।आप इन जारी लक्ष्यों के विरुद्ध अपने वांछित कागजातों (documents) के साथ बीज निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर https://brbn.bihar.gov.in/Home/Demand ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

New Holland Tractor

बीज वितरक के चयन के लिए प्रदेश के इन जिलों में किए लक्ष्य जारी

बिहार सरकार राज्य के किसानों को उन्नत और प्रमाणित बीजों को उपलब्ध कराने की अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए अधिकांश जिलों में  बीज डिस्ट्रीब्यूटर (Seed Distributor) बनाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए राज्य बीज बीज निगम ने अभी 14 जिलों के लिए बीज डिस्ट्रीब्यूटर के चयन के लिए लक्ष्य जारी किए हैं। जिसमें राज्य के कटिहार, बांका, खगड़िया, मधेपुरा, जमुई, लखिसराय, मूंगेर, अरवल, सिवान, बेगूसराय, किशनगंज, सुपौल और अररिया जिले में किसानों को बीज वितरक बनाया जाना है। निगम द्वारा हर जिले में बीज वितरक के लिए एक ही बीज डिस्ट्रीब्यूटर (Seed Distributor) का चयन किया जाएगा। ऐसे में अगर बीज वितरक के लिए एक से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं तथा सभी आवेदक आवश्यक शर्तों को पूरा करते हैं, तो ऐसी स्थिति में बीज वितरक का चयन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।

बीज वितरक (Seed Distributor) के लिए निर्धारत नियम एवं शर्तें

बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड द्वारा जिला स्तर पर बीज वितरक (Seed Distributor) के चयन के लिए निम्नलिखित कुछ नियम एवं शर्तें निर्धारित की गई है। जिनकी जानकारी नीचे दी गई है:-

  1. आवेदन फॉर्म (विहित प्रपत्र में) 
  2. आवेदन शुल्क 1500 रुपए
  3. प्रतिभूति (जमानत) राशि (ब्याज मुक्त) 
  •  आवेदक को बड़े जिलों (15 से अधिक प्रखंड) के लिए 20 लाख रुपए
  •  छोटे जिलों (15 से कम प्रखंड) के लिए 10 लाख रुपये

       4. प्रतिष्ठान का तीन साल का लगातार सालाना बिक्री प्रतिवेदन

  • बड़े जिलों (15 या अधिक प्रखंड) के लिए 1.5 करोड़ रुपए
  • छोटे जिलों (15 से कम प्रखंड) के लिए 75 लाख रुपए।
  • साल का ऑडिटेड वैलेंस शीट की छाया प्रति।

       5.  साल का आयकर रिटर्न प्रतिवेदन की छाया प्रति
       6.  जीएसटी (GST) अंतर्गत पंजीकरण प्रमाण पत्र की छाया प्रति
       7.  पैन कार्ड की छाया प्रति
       8.  आवेदक का आधार कार्ड
       9.  जिला कृषि पदाधिकारी या अन्य सक्षम स्तर से निर्गत बीज अनुज्ञप्ति की फोटोकापी
      10. दो हजार क्विंटल क्षमता का गोदाम का पूर्ण विवरण खुद की स्थिति में कागजात की छाया प्रति एवं भाड़ा / लीज की स्थिति में अनुबंध कागजात की छाया प्रति
      11. परिवहन संबंधित स्वामित्व प्रमाण-पत्र या अनुबंध कागजात की छाया प्रति
      12. पुलिस अधीक्षक स्तर निर्गत चरित्र प्रमाण–पत्र
      13. Diploma in Agricultural extension services for input Dealers [DAESI] (Manage/Bameti) का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र / एक वर्ष में प्राप्त करना होगा
      14. 500 रुपये स्टाम्प पेपर पर निम्न बिंदु का शपथ पत्र

  • निगम के निर्धारित नियम और शर्तों का पालन करूंगा एवं अवहेलना करने पर डीलरशीप को निलंबित/ रद्द किया जा सकता है।
  • बीज अनुज्ञप्ति 3 वर्ष के अंदर निलंबित / रद्द नहीं हुई है।
  • प्रतिष्ठान पर कभी भी आवश्यक वस्तु अधिनियम (E.C Act.) के अंतर्गत कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
  • मेरे द्वारा दी गयी सभी जानकारी सत्य एवं सही है।

तीन चरणों में होंगे आवेदन

बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड द्वारा जिला स्तर पर बीज डिस्ट्रीब्यूटर (Seed Distributor) के चयन के लिए जारी लक्ष्य के विरुद्ध राज्य के इच्छुक व्यक्ति से तीन चरणों में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें प्रथम चरण में बीज वितरक के लिए इच्छुक व्यक्ति अंतिम तिथि 15 सितंबर 2023 तक निगम की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार, द्वितीय चरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर और तृतीय चरण में आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2023 निर्धारत की गई है। प्रथम चरण के लिए निर्धारित समय सीमा में जिन जिलों हेतु बीज वितरक के आवेदन प्राप्त हो जाएगा, उन जिलों में अलग चरण में आवेदन नहीं होंगे। लेकिन, जिन ज़िलों में आवेदन प्राप्त नहीं होते हैं, तो ऐसी स्थिति में उन जिलों में अगले चरण के लिए भी आवेदन करने की प्रक्रिया जारी रहेगी।

बीज डिस्ट्रीब्यूटर बनने के कैसे करें आवेदन?

राज्य बीज निगम लिमिटेड द्वारा अभी राज्य के 14 जिलों के लिए बीज वितरक चयन के लिए लक्ष्य जारी किए हैं। इन जिलों में बीज वितरक (Seed Distributor) बनने के लिए इच्छुक व्यक्ति लक्ष्य के विरुद्ध राज्य बीज निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट brbn.bihar.gov.in पर वांछित दस्तावेजों के साथ निर्धारित चरणों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, लाभार्थी वेबसाइट https://brbn.bihar.gov.in/licence/index.aspx  पर आवेदन पत्र, वांछित काग़ज़ातों से संबंधित चेक लिस्ट और नियम व शर्तों से संबंधित पूर्ण विवरण देख सकते हैं। वहीं, बीज वितरक हेतु अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिष्ठान / व्यक्ति अपने जिला के जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क भी कर सकते हैं।

Website - TractorGuru.in
Instagram - https://bit.ly/3wcqzqM
FaceBook - https://bit.ly/3KUyG0y

Call Back Button

क्विक लिंक

लोकप्रिय ट्रैक्टर ब्रांड

सर्वाधिक खोजे गए ट्रैक्टर